ETV Bharat / state

Bhupesh Baghel Targets Arun Sao: भूपेश बघेल का अरुण साव पर तंज, कहा- मोदी से मोह भंग हुआ अब योगी की राह पर भाजपा - रायपुर में संकल्प शिविर

Bhupesh Baghel Targets Arun Sao छत्तीसगढ़ की राजनीति में भी बुलडोजर की इंट्री हो गई है. भाजपा का कहना है कि नवंबर के महीने से प्रदेश में बुलडोजर चलाया जाएगा. इस पर भूपेश बघेल ने व्यंग्य किया है.

Bhupesh Baghel Targets Arun Sao
संकल्प शिविर में भूपेश बघेल
author img

By

Published : Aug 13, 2023, 9:38 AM IST

रायपुर: भूपेश बघेल ने अरुण साव के उस बयान पर चुटकी ली है जिसमें उन्होंने कहा था कि छत्तीसगढ़ में भी अब बुलडोजर चलेगा. भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का पीएम मोदी से मोह भंग हो चुका है. अब योगी के रास्ते पर चल रहे हैं. सीएम भूपेश बघेल ने ये बयान रायपुर में संकल्प शिविर में दिया.

अरुण साव ने कब दिया बयान: अरुण साव का एक साल का कार्यकाल पूरा हो गया है. शनिवार को दिल्ली से रायपुर लौटने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में अपराध बढ़ गया है. भ्रष्टाचार चरम पर है. नवंबर के महीने में छत्तीसगढ़ में बुलडोजर की एंट्री होगी.

साव ने किया नवंबर में सरकार बनाने का दावा: साव ने आगे कहा कि एक एक कार्यकर्ता और पार्टी के सभी नेताओं को साथ लेकर राज्य की अन्यायी, वादाखिलाफी सरकार को उखाड़ फेंका जाएगा. भाजपा कार्यकर्ताओं के उत्साह और जनता के आशीर्वाद से नवंबर में कमल खिलेगा. छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनेगी. छत्तीसगढ़ एक बार फिर खुशहाली की ओर विकास की ओर आगे बढ़ेगा. प्रदेश में बढ़ रहे अपराध पर बुलडोजल चलाया जाएगा.

अटल बिहारी वाजपेयी के बनाए छत्तीसगढ़ में उनके सपनों को पूरा करना यहीं भाजपा का लक्ष्य है. भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 2 साल में छत्तीसगढ़ में बहुत बड़े बड़े कार्यक्रम किए हैं. कार्यकर्ताओं में उत्साह है. जनता में विश्वास जागा है. पूरी ताकत से चुनाव में लगे हैं. हर वो काम करेंगे जिससे प्रदेश को अन्यायी सरकार से मुक्ति मिले और भाजपा की सरकार बने.- अरुण साव, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

साव के बुलडोजर वाले बयान पर भूपेश बघेल ने जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमारे प्रतिद्वंदी बीजेपी बहुत षड्यंत्रकारी है. वह झूठ बोलने में बहुत माहिर है. इसे लोगों को समझना है, बीजेपी का उद्देश्य है जैसे तैसे सत्ता हासिल करना लेकिन कांग्रेस का उद्देश्य है जनता की सेवा करना.

Chhattishgarh Bharose Ka Sammelan: अध्यक्ष बनने के बाद दूसरी बार छत्तीसगढ़ आ रहे मल्लिकार्जुन खड़गे, जांगगीर के 16 लाख वोटर्स पर नजर
Dharamjit Singh May Join BJP: बीजेपी में शामिल हो सकते हैं धर्मजीत सिंह, रविवार को हो सकता है ऐलान !
Chhattisgarh AAP Protest: कोंडागांव में आप ने मोहन मरकाम पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- "पहले विधानसभा में मामला उठाते है फिर दबा देते हैं"

प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की होगी खरीदी: सीएम भूपेश ने कहा कि केंद्र सरकार 2500 रुपए में धान खरीदी में अड़ंगा लगाई हुई है. फिर भी हम किसानों से धान खरीदी कर रहे हैं. इस साल प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदेंगे. 2600 रुपये प्रति क्विंटल में धान की खरीदी की जाएगी.

संकल्प शिविर में जीत का चुनावी मंत्र: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संकल्प शिविर के दौरान कार्यकर्ताओं को जीत का चुनावी मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव को अभी कुछ महीने ही बाकी है. जितनी भी सरकार की योजनाएं हैं, उसे जनता के बीच लेकर जाना है. यह लड़ाई हम सब मिलकर लड़ेंगे.

पूर्व आईएएस के कांग्रेस प्रवेश को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि चुनाव में बदलाव का समय चलता ही रहता है. चुनावी समय है तो ऐसे में लोगों का पार्टी में आना जारी रहेगा. पूर्व आईएएस जिनेविवा किंडो का कांग्रेस पार्टी में स्वागत है.

रायपुर: भूपेश बघेल ने अरुण साव के उस बयान पर चुटकी ली है जिसमें उन्होंने कहा था कि छत्तीसगढ़ में भी अब बुलडोजर चलेगा. भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का पीएम मोदी से मोह भंग हो चुका है. अब योगी के रास्ते पर चल रहे हैं. सीएम भूपेश बघेल ने ये बयान रायपुर में संकल्प शिविर में दिया.

अरुण साव ने कब दिया बयान: अरुण साव का एक साल का कार्यकाल पूरा हो गया है. शनिवार को दिल्ली से रायपुर लौटने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में अपराध बढ़ गया है. भ्रष्टाचार चरम पर है. नवंबर के महीने में छत्तीसगढ़ में बुलडोजर की एंट्री होगी.

साव ने किया नवंबर में सरकार बनाने का दावा: साव ने आगे कहा कि एक एक कार्यकर्ता और पार्टी के सभी नेताओं को साथ लेकर राज्य की अन्यायी, वादाखिलाफी सरकार को उखाड़ फेंका जाएगा. भाजपा कार्यकर्ताओं के उत्साह और जनता के आशीर्वाद से नवंबर में कमल खिलेगा. छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनेगी. छत्तीसगढ़ एक बार फिर खुशहाली की ओर विकास की ओर आगे बढ़ेगा. प्रदेश में बढ़ रहे अपराध पर बुलडोजल चलाया जाएगा.

अटल बिहारी वाजपेयी के बनाए छत्तीसगढ़ में उनके सपनों को पूरा करना यहीं भाजपा का लक्ष्य है. भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 2 साल में छत्तीसगढ़ में बहुत बड़े बड़े कार्यक्रम किए हैं. कार्यकर्ताओं में उत्साह है. जनता में विश्वास जागा है. पूरी ताकत से चुनाव में लगे हैं. हर वो काम करेंगे जिससे प्रदेश को अन्यायी सरकार से मुक्ति मिले और भाजपा की सरकार बने.- अरुण साव, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

साव के बुलडोजर वाले बयान पर भूपेश बघेल ने जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमारे प्रतिद्वंदी बीजेपी बहुत षड्यंत्रकारी है. वह झूठ बोलने में बहुत माहिर है. इसे लोगों को समझना है, बीजेपी का उद्देश्य है जैसे तैसे सत्ता हासिल करना लेकिन कांग्रेस का उद्देश्य है जनता की सेवा करना.

Chhattishgarh Bharose Ka Sammelan: अध्यक्ष बनने के बाद दूसरी बार छत्तीसगढ़ आ रहे मल्लिकार्जुन खड़गे, जांगगीर के 16 लाख वोटर्स पर नजर
Dharamjit Singh May Join BJP: बीजेपी में शामिल हो सकते हैं धर्मजीत सिंह, रविवार को हो सकता है ऐलान !
Chhattisgarh AAP Protest: कोंडागांव में आप ने मोहन मरकाम पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- "पहले विधानसभा में मामला उठाते है फिर दबा देते हैं"

प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की होगी खरीदी: सीएम भूपेश ने कहा कि केंद्र सरकार 2500 रुपए में धान खरीदी में अड़ंगा लगाई हुई है. फिर भी हम किसानों से धान खरीदी कर रहे हैं. इस साल प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदेंगे. 2600 रुपये प्रति क्विंटल में धान की खरीदी की जाएगी.

संकल्प शिविर में जीत का चुनावी मंत्र: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संकल्प शिविर के दौरान कार्यकर्ताओं को जीत का चुनावी मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव को अभी कुछ महीने ही बाकी है. जितनी भी सरकार की योजनाएं हैं, उसे जनता के बीच लेकर जाना है. यह लड़ाई हम सब मिलकर लड़ेंगे.

पूर्व आईएएस के कांग्रेस प्रवेश को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि चुनाव में बदलाव का समय चलता ही रहता है. चुनावी समय है तो ऐसे में लोगों का पार्टी में आना जारी रहेगा. पूर्व आईएएस जिनेविवा किंडो का कांग्रेस पार्टी में स्वागत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.