रायपुर: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) की ओर से सिविल जज की प्रारंभिक भर्ती परीक्षा होने वाली है. इस भर्ती परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ के तीन जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें राजधानी रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग-भिलाई शहर शामिल हैं. सुबह 11 बजे से इन तीनों जिलों में सिविल जज की प्रारंभिक परीक्षा शुरू होगी. इस बार परीक्षा में लगभग 15 हजार अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं.
49 पदों के लिए निकाली है भर्ती: सीजीपीएससी ने सिविल जज के 49 पदों के लिए भर्ती निकाली है. इसमें 21 पद अनारक्षित हैं. वहीं अनुसूचित जाति के लिए 06, अनुसूचित जनजाति के लिए 15 और ओबीसी के लिए 07 पद हैं. जिसके आधार पर भर्ती प्रक्रिया होगी.
प्रारंभिक परीक्षा से माइनस मार्किंग हटाया: सिविल जज की प्रारंभिक भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को सीजीपीएससी ने राहत दी है. सिविल जज की प्रारंभिक परीक्षा में माइनस मार्किंग को हटाया गया है. जिसका फायदा परीक्षार्थियों को मिलेगा. इस बार परीक्षा में 15 हजार अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में सरकारी और गैर सरकारी विभागों में संविदा भर्ती भी निकाली गई है. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, परिवहन विभाग में 218 पदों पर भर्ती निकली है. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में 9 सितंबर तक और परिवहन विभाग में 12 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.