रायपुर: सीजीपीएससी 2021 में चयनित अभ्यर्थियों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. सीजीपीएससी परीक्षा 2021 में चयनित 29 अभ्यर्थियों को नायब तहसीलदार के पद पर नियुक्त किया गया है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने नियुक्ति के आदेश जारी कर दिये हैं. सीजीपीएससी द्वारा जारी सूची में 29 अभ्यर्थियों के नाम शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, पीएससी 2021 में चयनित उम्मीदवारों को तीन साल की परीविक्षा अवधि के आधार पर पोस्टिंग दी गयी है.
सीजीपीएससी 2021 में चयनित अभ्यर्थियों के नाम:
- निखिल श्रीवास्तव, सरगुजा
- राजेश कुमार यादव, जशपुर
- अक्षय कुमार तिवारी, बलौदा बाजार भाटापारा
- अभिषेक कुमार देवांगन, कांकेर
- झरना राजपूत, राजनंदगांव
- निशांत सिंह, बलरामपुर रामानुजगंज
- घनेंद्र कुमार कश्यप, बालोद
- प्रियंका कुशवाहा, बिलासपुर
- अंजली मिश्रा, गौरेला पेंड्रा मरवाही
- मुकेश कुमार दास, सूरजपुर
- कामेश सिंह कश्यप, कोरिया
- भागीरथी कश्यप, जांजगीर-चांपा
- रश्मि पटेल, रायगढ़
- चिराग रामटेके, नारायणपुर
- प्रियंका रवि, सूरजपुर
- प्राची लांगे, दंतेवाड़ा
- राज आशीष, मोहला मानपुर चौकी
- प्रांजल प्रजापति, बेमेतरा
- रोहन कुमार बीसी, बस्तर
- निधि एस नेताम, कोंडागांव
- प्रियंका टोप्पो, सूरजपुर
- गजानंद सिदार, रायपुर
- रत्नेश मरावी, जांजगीर चांपा
- तारेंद्र कुमार ठाकुर, गरियाबंद
- नीलम ठाकुर, रायपुर
- भादू दराम धनकर, दंतेवाड़ा
- टिकेंद्र कुमार राणा, बलरामपुर रामानुजगंज
- लोकेश कुमार ठाकुर, बीजापुर
- चंद्रशेखर कवर , दुर्ग
सीजीपीएससी 2021 के नतीजों पर हुआ था हंगामा: सीजीपीएससी 2021 के परिणाम की मेरिट सूची जारी की गई थी. जिसमें टॉप 20 में जितने भी अभ्यर्थी सेलेक्ट हुए थे, वह सभी किसी न किसा बड़े अधिकारी या बिजनेसमैन और कांग्रेस नेताओं के रिश्तेदार हैं. ऐसे में विपक्षी दलों ने जारी सूची पर सवाल खड़े किए. जिसे लेकर छत्तीसगढ़ में विपक्ष ने खूब बवाल मचाया था. भारतीय जनता पार्टी, जोगी कांग्रेस के बाद आम आदमी पार्टी ने भी सीजीपीएससी विवाद को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खेल दिया था.