रायपुर: छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार के समय छत्तीसगढ़ पुलिस में एसआई भर्ती परीक्षा निकाली गई थी. इसमें लिखित परीक्षा हो चुकी है. विज्ञापन निकाले जाने के पांच साल बाद भी अब तक एसआई परीक्षा का रिजल्ट नहीं आया है. ऐसे में इस परीक्षा में शामिल होने वाले युवाओं ने रायपुर पहुंचकर अपना विरोध जताया है. उन्होंने सीएम भूपेश बघेल से इस परीक्षा के रिजल्ट को जारी करने की मांग की है.
आचार संहिता से पहले रिजल्ट जारी हो: पूरे छत्तीसगढ़ के युवा जिन्होंने एसआई परीक्षा में एग्जाम दिया था. वो सभी युवा मंगलवार को रायपुर पहुंचे. यहां उन्होंने सीएम आवास पहुंचकर सीएम से मुलाकात करने की कोशिश की. लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो पाई. अब छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं. जल्द ही आचार संहिता लागू हो जाएगी. ऐसे में छत्तीसगढ़ पुलिस की एसआई भर्ती परीक्षा के आवेदकों ने जल्द रिजल्ट घोषित करने की मांग की है. करीब 200 की संख्या मे आए अभ्यर्थी सीएम भूपेश बघेल को ज्ञापन सौंपने वाले थे. लेकिन उन्हें खाली हाथ ही लौटना पड़ा.
"छत्तीसगढ़ में भाजपा शासन काल के दौरान छत्तीसगढ़ पुलिस की एसआई भर्ती परीक्षा हुई थी. यहां अगस्त 2018 में पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों ने आवेदन भरे थे. लेकिन दिसंबर 2022 तक सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा आयोजित नहीं हो पाई थी. कई बार सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के द्वारा आंदोलन और प्रदर्शन करने के बाद एक महीने पहले ही सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. लेकिन आज तक सब इंस्पेक्टर भर्ती को लेकर रिजल्ट जारी नहीं हो पाया है. जिसके कारण अभ्यर्थियों में नाराजगी और गुस्सा है": सीजी एसआई परीक्षा का आवेदक
सबसे कम बेरोजगारी दर वाले छत्तीसगढ़ में रोजगार का टोटा, युवाओं की बढ़ती उम्र, घटती नौकरियां |
cg police si exam 2023: छत्तीसगढ़ में लंबे इंतेजार के बाद हुई एसआई भर्ती परीक्षा, युवाओं का जोश रहा हाई |
छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में साल 2018 में 655 पदों पर सूबेदार और एसआई की भर्ती निकाली गई थी. इसमें कुल एक लाख से अधिक युवाओं और युवतियों ने आवेदन किया. कई कैंडिडेट निजी क्षेत्र की नौकरी छोड़कर पुलिस विभाग में भर्ती की तैयारी शुरू करने लगे. इसके बाद परीक्षा पांच साल की देरी से साल 2023 में हुई. एसआई भर्ती परीक्षा में फिजिकल रिटन एग्जाम और इंटरव्यू देने के बाद आज फिर रिजल्ट को लेकर अभ्यर्थी परेशान और चिंतित नजर आ रहे है. सरकार ने अब तक सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के रिजल्ट को जारी नहीं किया है.