रायपुर: मणिपुर में हुई घटना के विरोध में शुक्रवार को रायपुर की जनता ने शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला. इस कैंडल मार्च में शहर के अलग-अलग वर्गों के लोग शामिल हुए. शांतिपूर्ण कैंडल मार्च शहीद भगत सिंह चौक से निकाला गया जो तेलीबांधा तालाब पर जाकर खत्म हुआ.
मानवता के लिए कैंडलमार्च: मणिपुर घटना के विरोध में कैंडल मार्च में पहुंची जुवेरिया फातिमा ने कहा कि मानवता के लिए यह शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला गया है. हम किसी भी संगठन ग्रुप को रिप्रेजेंट नहीं कर रहे हैं. हम सिर्फ मानवता के नाते इस कैंडल मार्च में शामिल हुए हैं. मणिपुर में जिस तरह से महिलाओं के साथ घटना हुई है वह काफी दुखद है.
पुरुषों की सोच में बदलाव आना जरूरी: छत्तीसगढ़ी महिला समाज की प्रदेश अध्यक्ष मालती परगनिया ने कहा कि मणिपुर की घटना की जितनी भी निंदा की जाए उतना कम है. हमारे देश में आए दिन दुष्कर्म की घटनाएं सामने आती है, देश में महिलाओं के साथ अत्याचार की घटनाएं कम नहीं हो रही है. कैंडल मार्च के माध्यम से हम शासन से मांग करना चाहते हैं कि इस तरह की घटना दोबारा ना हो. हम किसी राजनीतिक दल से नहीं है. इस बारे में सभी को सोचने की जरूरत है. महिलाओं के साथ साथ पुरुषों को भी सोचना होगा. समाज में लोगों की मानसिकता में बदलाव लाना बहुत जरूरी है. तभी इस तरह की घटनाएं रुक सकती हैं.
इशिता लाम्बा ने कहा कि आज के समय में सोशल मीडिया में पोस्ट करने की जगह अगर हम ऐसे आयोजन कर जागरूकता फैलाएं तो शायद मेंटालिटी में भी बदलाव आएगा. मणिपुर में जो घटनाएं हो रही हैं और हाल ही में जो महिलाओं के साथ हुआ यह बेहद दुखद है. सोशल मीडिया के समय में लोगों की प्राइवेसी रिस्पेक्ट नहीं की जाती. सोशल मीडिया की बहुत बड़ी लिमिटेशन है, हर चीजें शेयर कर दी जाती है और लोग उसे देख रहे हैं, उसे शेयर कर रहे है.उसकी जगह अगर हम साइलेंट मार्च में भाग ले तो यह अच्छा होगा.
हम साइलेंट तरीके से सभी को संदेश देना चाहते हैं. शहर की जनता को हम यह संदेश देना चाहते हैं कि इस समय देश में क्या चल रहा है. आज के समय में कई चीजें हो रही है जो हमें पता नहीं चल पाती. 2 महीने बाद हमें यह पता चला है कि मणिपुर में महिलाओं के साथ कितना अत्याचार हुआ. यह बात भी हमें एक वायरल वीडियो के जरिए पता चल रही है, लेकिन अब तक उसमें क्या कार्रवाई हुई, इस बात की कोई जानकारी नहीं है.- श्रेया राठी
लोगों को जागरूक करने कैंडल मार्च: कैंडल मार्च में पहुंचे चंद्रशेखर चंद्रकार ने कहा कि कैंडल मार्च निकाला जाना काफी नहीं है लेकिन फिर भी यह जरूरी है कि मणिपुर में हुई घटना के ज्वलंत मुद्दे को शांतिपूर्वक ना निपटाया जाए. आज हम किस मानव समाज में रह रहे हैं जहां कोई भी सुरक्षित नहीं है, एक बड़ी भीड़ आकर महिलाओं के साथ इस तरह का अनाचार करते हैं, तो किस तरह का यह सभ्य मानव समाज हम खड़ा करने जा रहे हैं. यह जरूरी है कि लोगों को जागरूक करें. जिस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. आज के समय में कोई भी सुरक्षित नहीं है. सरकार से हमारी अपील है कि आप सभी अपनी जिम्मेदारियां निभाते चले, ताकि देश का हर नागरिक सुरक्षित रहे.