रायपुर : बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है.बीजेपी ने प्रियंका के भाषण के दौरान पुरानी पंच लाइन 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' पर पलटवार करते हुए कहा कि यूपी के अंदर यदि एक छोटी घटना होती है तो प्रियंका गांधी की प्रतिक्रिया तुरंत आ जाती है.वहीं आज छत्तीसगढ़ की महिलाओं और बेटियों के साथ अत्याचार हुआ,लेकिन छत्तीसगढ़ के मामले में प्रियंका चुप्पी साध लेती हैं.
प्रियंका गांधी से बीजेपी के सवाल : केदार गुप्ता के मुताबिक प्रियंका गांधी का छत्तीसगढ़ में दौरा था. उम्मीद थी कि प्रियंका गांधी की पंच लाइन लड़की हूं,लड़ सकती हूं सुनाई देगा.लेकिन ऐसा नहीं हुआ.आज प्रदेश में छोटी बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है. शिक्षक दिवस के दिन शिक्षिका बलात्कार का शिकार हुई.राजधानी में गैंगरेप हुआ.लेकिन प्रियंका गांधी चुप रही.
''प्रियंका गांधी ने सारी घटनाओं की जानकारी होने के बाद भी एक ट्वीट नहीं किया कि भूपेश बघेल जी महिलाओं की रक्षा करो.यदि ऐसी ही कोई घटना यूपी में होती तो प्रियंका गांधी का तुरंत ट्वीट आता.क्या छत्तीसगढ़ की बहन बेटियों से प्रियंका गांधी को कोई वास्ता नहीं है. कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता प्रदेश सरकार के इन काले कारनामों के कारण सरकार के आगे घुटने टेक देती है.''- केदार गुप्ता, प्रवक्ता बीजेपी
राहुल गांधी और चीन पर भी हमला : केदार गुप्ता ने चीन के मुद्दे पर भी प्रियंका गांधी और राहुल गांधी पर सवाल उठाए. केदार गुप्ता ने कहा कि भाई बहन अक्सर अपने भाषणों में चीन को बीच में लाते हैं.चीन में दोनों की गुप्त बैठक हुई है,इसलिए दोनों कभी चीन का विरोध नहीं करते,लेकिन चीन की गुप्त बातें इन्हें याद आती है.केदार गुप्ता ने कहा कि 16 लाख रुपए आवास का पैसा प्रधानमंत्री ने भूपेश सरकार को भेज दिया था. लेकि 5 साल में 16 लाख मकान भूपेश बघेल के राजनीतिक सोच के भेंट चढ़ गया. छत्तीसगढ़ में 7 से 8 लाख लोगों के मकान छीनने का काम भूपेश बघेल ने किया है.अब चुनाव के समय मकान बांटने का शिगूफा छोड़कर राजनीति कर रहे हैं.