रायपुर: भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक सीएम निवास में हुई. बैठक में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव सहित कैबिनेट के सभी मंत्री शामिल हुए. आरक्षण के मुद्दे पर बड़ा फैसला लिया गया.
भूपेश कैबिनेट के फैसले: कैबिनेट बैठक में राज्य के शैक्षणिक संस्थाओं में पहले से चल रही आरक्षण व्यवस्था के अन्तर्गत प्रवेश प्रक्रिया पूरा करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. इसके साथ ही पहले जैसी आरक्षण व्यवस्था के अनुसार ही नियुक्ति और चयन प्रक्रिया पर भी सबकी सहमति बनी. यानी छत्तीसगढ़ में 58 प्रतिशत आरक्षण फिर से लागू हो गया है.शैक्षणिक संस्थाओं में 58 फीसदी आरक्षण के आधार पर छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा. उसी तरह सभी भर्ती व प्रवेश अब इसी आधार पर होंगे. सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार यह आरक्षण तय किया गया है. 58 प्रतिशत आरक्षण लागू होने के बाद अब ST को 32, SC को 12 और ओबीसी वर्ग को 14 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा.
बैठक में कौन कौन शामिल था: टीएस सिंहदेव, कवासी लखमा और जय सिंह अग्रवाल ऑनलाइन मीटिंग में जुड़े. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, मोहन मरकाम, अनिला भेड़िया और सभी अधिकारी बैठक में मौजूद रहे. बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.
संविदा कर्मियों पर आज नहीं हो सका फैसला: कैबिनेट की आज की बैठक में संविदा कर्मियों पर कोई भी फैसला नहीं हो सका. इससे पहले चर्चा थी कि आज भूपेश सरकार संविदाकर्मियों के नियमितिकरण को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है. अब उम्मीद जताई जा रही है कि 15 अगस्त पर सीएम भूपेश बघेल बड़ी घोषणा कर सकते हैं.
बीते महीने 12 जुलाई को भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक हुई थी. इस बैठक में नया रायपुर के प्रभावित किसानों को खेती के लिए जमीन देने पर फैसला किया गया था. उद्योग नीति में बदलाव कर छोटे और मध्य उद्योगपतियों को राहत दी गई थी.