ETV Bharat / state

साल के आखिरी दिन रायपुर में डबल मर्डर, आग तापने के दौरान विवाद - RAIPUR CRIME

साल के आखिरी दिन रायपुर में दो लोगों की हत्या कर दी गई.

RAIPUR CRIME
रायपुर मर्डर (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 31, 2024, 12:36 PM IST

रायपुर: नया साल आने से पहले राजधानी में डबल मर्डर की घटना हुई है. रायपुर के डीडी नगर थाना अंतर्गत चांगोराभाटा इलाके में सोमवार देर रात ये घटना हुई है. दो युवकों की हत्या कर दी गई.

रायपुर में दो युवकों की हत्या: डीडी नगर थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने बताया डीडी नगर थाना अंतर्गत चंगोराभाटा इलाके में सोमवार रात की घटना है. डीडी नगर निवासी कृष्णा यादव और सचिन बड़ोले बैठे हुए थे. कुछ दूर में उसी मोहल्ले के 6 अन्य लोग भी ठंड से बचने के लिए आग जलाकर उसे तापने के लिए बैठे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. जिसके बाद 6 लोगों ने मिलकर कृष्णा यादव और सचिन बड़ोले के साथ अश्लील गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी.

डबल मर्डर के दो आरोपी गिरफ्तार: थाना प्रभारी ने आगे बताया कि इसके बाद भी दोनों पक्षों के बीच विवाद और मारपीट नहीं रुका. 6 लोगों ने मिलकर दो युवकों कृष्णा यादव और सचिन बड़ोले की हत्या कर दी.मृतकों की उम्र 25 से 30 साल के बीच बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पूछताछ के आधार पर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हत्या के मामले में धारा 302 के तहत केस दर्ज किया गया है. इस मामले में आगे की जांच की जा रही है.

न्यू ईयर से पहले बलौदाबाजार के कसडोल में चाकूबाजी, नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे सहित 3 घायल
रायपुर के क्राइम ग्राफ पर जल्द होगा कंट्रोल, एसएसपी लाल उमेद सिंह का दावा
दंतेवाड़ा में साल 2024 में 339 नक्सलियों पर बड़ी कामयाबी, मारे गए 2 करोड़ से ज्यादा के इनामी माओवादी

रायपुर: नया साल आने से पहले राजधानी में डबल मर्डर की घटना हुई है. रायपुर के डीडी नगर थाना अंतर्गत चांगोराभाटा इलाके में सोमवार देर रात ये घटना हुई है. दो युवकों की हत्या कर दी गई.

रायपुर में दो युवकों की हत्या: डीडी नगर थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने बताया डीडी नगर थाना अंतर्गत चंगोराभाटा इलाके में सोमवार रात की घटना है. डीडी नगर निवासी कृष्णा यादव और सचिन बड़ोले बैठे हुए थे. कुछ दूर में उसी मोहल्ले के 6 अन्य लोग भी ठंड से बचने के लिए आग जलाकर उसे तापने के लिए बैठे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. जिसके बाद 6 लोगों ने मिलकर कृष्णा यादव और सचिन बड़ोले के साथ अश्लील गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी.

डबल मर्डर के दो आरोपी गिरफ्तार: थाना प्रभारी ने आगे बताया कि इसके बाद भी दोनों पक्षों के बीच विवाद और मारपीट नहीं रुका. 6 लोगों ने मिलकर दो युवकों कृष्णा यादव और सचिन बड़ोले की हत्या कर दी.मृतकों की उम्र 25 से 30 साल के बीच बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पूछताछ के आधार पर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हत्या के मामले में धारा 302 के तहत केस दर्ज किया गया है. इस मामले में आगे की जांच की जा रही है.

न्यू ईयर से पहले बलौदाबाजार के कसडोल में चाकूबाजी, नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे सहित 3 घायल
रायपुर के क्राइम ग्राफ पर जल्द होगा कंट्रोल, एसएसपी लाल उमेद सिंह का दावा
दंतेवाड़ा में साल 2024 में 339 नक्सलियों पर बड़ी कामयाबी, मारे गए 2 करोड़ से ज्यादा के इनामी माओवादी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.