रायपुर: जल जीवन मिशन के तहत की गई गड़बड़ी के मामले को लेकर राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. राज्य सरकार ने महाराष्ट्र की एक कंपनी को ब्लैक लिस्टेड कर दिया है. यह कंपनी 2 सालों के लिए ब्लैक लिस्टेड की गई है. इस बात की जानकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की ओर से दी गई है.
विभाग ने जारी किया सूचना: विभाग की ओर से इसे लेकर एक सूचना जारी की गई है. कार्यों में गुणवत्ता और निविदाओं में किये जाने वाले अनियमितता मामले में एक्शन लिया गया है. अप्रैल 2023 में मल्टी विलेज योजनाओं की आमंत्रित निविदाओं में 26 फर्मों के साथ सांठ-गांठ करके ज्वाइंट वेंचर देकर निविदाओं को प्रभावित करने के कारण भंडारा, महाराष्ट्र की फर्म मेसर्स केके नायर एंड कंपनी को मिशन संचालक आलोक कटियार ने 2 साल के लिए ब्लैक लिस्टेड कर दिया है.
Bilaspur: बिलासपुर में पानी के लिए आप का मटकाफोड़ प्रदर्शन |
MCB News: नल जल योजना के तहत बने गड्ढे में गिरने से तीन साल के मासूम की मौत |
MCB : जल जीवन मिशन योजना में भ्रष्टाचार के आरोप |
क्या कहते हैं मिशन के संचालक: इस पूरे मामले को लेकर छत्तीसगढ़ जल जीवन मिशन के मिशन संचालक आलोक कटियार ने गुणवत्ता के साथ समझौता न करने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि जल जीवन मिशन के कार्यों में गुणवत्ता और निविदाओं में गड़बड़ी को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा. ऐसे प्रकरणों में सम्बंधित ठेकेदारों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि मल्टी विलेज योजना की 12 निविदाओं में 8 फर्मों को फर्जी और फेक प्रमाण पत्र देकर ज्वाईंट वेंचर करने के कारण बंसल इन्फ्रास्ट्रक्चर, रायपुर को 3 वर्ष के लिए ब्लैक लिस्ट किया गया है.