रायपुर: शनिवार रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर पहुंचे. उन्होंने देर रात तक भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश के तमाम लीडरशिप के साथ हाई लेवल बैठक ली. यह बैठक लगभग 2:30 से 3 घंटे चली. इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीतियों को लेकर चर्चा हुई. पिछली दौरे के समय अमित शाह ने बैठक के दौरान जो टारगेट दिया था, उन सभी विषयों पर भी चर्चा की गई.
बैठक में मौजूद रहे प्रदेश भाजपा के बड़े नेता: बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, पूर्व विधानसभा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, ओपी चौधरी और विजय शर्मा मौजूद रहे. इनके साथ ही छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रभारी और चुनाव प्रभारी ओम माथुर, चुनाव प्रभारी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन बैठक में शामिल रहे.
अमित शाह का सम्मान कार्यक्रम: भाजपा भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर ऑडिटोरियम बिल्डिंग में अमित शाह का सम्मान कार्यक्रम रखा गया है. इस कार्यक्रम में मात्रात्मक त्रुटि के कारण 12 अनुसूचित जनजातियों को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने, महरा जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने और सहारा पीड़ित परिवारों की रुकी हुई राशि वापस बनाए गए पोर्टल के लिए अमित शाह को धन्यवाद दिया गया. भाजपा के विभिन्न प्रतिनिधिमंडल के लोग कार्यक्रम में शामिल हुए और अमित शाह का धन्यवाद दिया. भाजपा प्रदेश कार्यालय में सम्मान कार्यक्रम के बाद अमित शाह रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.