रायपुर: छत्तीसगढ़ में चुनावी साल में कर्मचारियों का प्रदर्शन लगातार जारी है. इस बीच सरकार भी प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों की मांगें समय-समय पर पूरी कर रहे है. इस बीच रविवार को अनियमित कर्मचारी मोर्चा के बैनर तले प्रदेश भर के अनियमित कर्मचारियों ने जेल भरो आंदोलन किया. इसमें हजारों की तादाद में कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. वहीं, छत्तीसगढ़ विद्या मितान अतिथि शिक्षक कल्याण संघ नियमितीकरण की मांग को लेकर 7 से 13 अगस्त तक पहले चरण में प्रदर्शन करेंगे. 15 अगस्त तक मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है. विद्या मितान अतिथि शिक्षक कल्याण संघ नियमितीकरण के साथ ही काम से निकाले गए और प्रभावित शिक्षकों की बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे.
अनियमित कर्मचारियों ने किया जेल भरो आंदोलन: रविवार को प्रदेश भर के अनियमित कर्मचारियों ने प्रदेश स्तर पर नवा रायपुर के तूता धरनास्थल पर जेल भरो आंदोलन किया. जेल भरो प्रदर्शन में प्रदेश भर के हजारों अनियमित कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. सरकार की वादाखिलाफी को लेकर प्रदर्शन करने के साथ ही जमकर नारे भी लगाए. इस प्रदर्शन में भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास भी समर्थन देने पहुंचे थे. अनियमित कर्मचारियों ने प्रदर्शन के बाद शांतिपूर्ण तरीके से अस्थाई जेल में अपनी गिरफ्तारियां भी दी.
सरकार ने चुनाव से पहले अपने जन घोषणा पत्र में नियमितीकरण का वादा किया था. लेकिन सरकार ने अनियमित कर्मचारियों को अब तक नियमित नहीं किया है. इसलिए प्रदेश के अनियमित कर्मचारियों में गुस्सा है. रविवार को नया रायपुर के तूता धरनास्थल पर प्रदर्शन करने के बाद जेल भरो आंदोलन के दौरान कर्मचारियों ने अस्थाई जेल में गिरफ्तारी दी. -गोपाल प्रसाद साहू, प्रांतीय संयोजक, छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा
विद्या मितान अतिथि शिक्षक कल्याण संघ करेंगे प्रदर्शन: छत्तीसगढ़ विद्या मितान अतिथि शिक्षक कल्याण संघ नियमितीकरण की मांग को लेकर 7 से 13 अगस्त तक पहले चरण में प्रदर्शन करेंगे. 15 अगस्त तक मांगें पूरी न होने पर ये उग्र आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं. नियमितीकरण के साथ ही काम से निकाले गए और प्रभावित शिक्षकों की बहाली की मांग को लेकर भी ये प्रदर्शन करेंगे. इसके पहले भी संघ की ओर से साल 2020 के दिसंबर माह में 1 महीने तक इन्होंने प्रदर्शन किया था, जिसके बाद सरकार ने इनके पेमेंट में 2000 रुपए की बढ़ोतरी की थी, लेकिन इससे संघ असंतुष्ट और नाराज हैं.
"कांग्रेस सरकार ने चुनाव के पूर्व अपने जन घोषणा पत्र में नियमित करने का वादा किया था, लेकिन सरकार को बने लगभग 5 साल होने को है. बावजूद इसके इनका नियमितीकरण नहीं हो पाया है. ऐसे में 7-13 अगस्त तक प्रदेश भर के विद्या मितान अतिथि शिक्षक प्रदेश स्तर पर नवा रायपुर में प्रदर्शन करेंगे. 15 अगस्त के तक मांगें ना पूरी होने पर उग्र आंदोलन करेंगे". -धर्मेंद्र दास वैष्णव, प्रदेश अध्यक्ष, विद्या मितान अतिथि शिक्षक कल्याण संघ
दरअसल, चुनावी साल होने के कारण अपनी-अपनी मांगों को लेकर लगभग हर विभाग अलग-अलग तरीके से प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखे हुए हैं. अब देखना होगा कि बघेल सरकार इन विरोध प्रदर्शन को लेकर क्या सोचती है.