रायपुर: छत्तीसगढ़ में इस बार मानसून 4 दिन देरी से पहुंचा. पूरे प्रदेश में मानसून एक्टिव होने के बाद कुछ दिनों झमाझम बारिश हुई. उसके बाद बारिश में ब्रेक लग गया. बारिश की धीमी रफ्तार से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें आने लगी है. मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में जुलाई के महीने में अब तक 531.8 मिलीमीटर बारिश हो जानी चाहिए थी लेकिन अब तक सिर्फ 474.9 मिलीमीटर ही बारिश हुई हैं.
यहां काफी कम हुई बारिश: बारिश के मामले में सरगुजा अब तक सबसे सूखा पड़ा है. यहां 28 जुलाई तक सिर्फ 179.1 मिलीमीटर बारिश हुई है. जबकि अब तक 616.5 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए. औसत से 71 प्रतिशत कम बारिश हुई है. दूसरा नंबर जशपुर जिले का है. यहां अब तक औसत से सबसे कम बारिश हुई है. यहां जुलाई 28 तक 303.9 मिलीमीटर बारिश हुई है. जबकि अब तक 692 मिलीमीटर बारिश हो जानी चाहिए थी. यानी अब तक सिर्फ आधी बारिश ही जशपुर में हुई है. कम बारिश वाला तीसरा जिला बलरामपुर है. यहां 28 जुलाई तक 288 मिलीमीटर बारिश हुई है. यहां 530.1 मिलीमीटर बारिश हो जानी चाहिए थी. औसत से 46 प्रतिशत कम बारिश हुई है.
सूरजपुर में भी अब तक 303 मिलीमीटर बारिश हुई है. जो औसत से 43 प्रतिशत कम है. इसी तरह बेमेतरा, जांजगीर, कबीरधाम, कोंडागांव, कोरबा, कोरिया, महासमुंद, नारायणपुर, रायगढ़, बिलासपुर में कम बारिश हुई है.
इन जिलों में हुई अच्छी बारिश: बीजापुर में सबसे ज्यादा बारिश हुई है. यहां 1008.6 मिलीमीटर बारिश हुई है. जबकि अब तक यहां 591.6 मिलीमीटर बारिश होनी थी. औसत से 70 प्रतिशत बारिश ज्यादा हुई है. सुकमा में 57 प्रतिशत बारिश ज्यादा हुई है. राजनांदगांव में 25 प्रतिशत, रायपुर में 20 प्रतिशत बारिश ज्यादा हुई. बालोद में 36 प्रतिशत बारिश ज्यादा हुई.