रायपुर: छत्तीसगढ़ में भाजपा अपना कुनबा बढ़ाने में जुटी हुई है. विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने को भाजपा ने कमर कस लिया है. बुधवार को रायपुर में ओम माथुर की अध्यक्षता में 1000 लोगों ने भाजपा का दामन थामा. अधिकतर नेता जेसीसीजे के नेता हैं. इस दौरान भाजपा के कई बड़े नेता शामिल थे. सभी नये कार्यकर्ताओं को दुपट्टा पहनाकर पार्टी में प्रवेश कराया गया.
सभी कार्यकर्ता बीरगांव के: जेसीसीजे के आज सैकड़ों नेता और कार्यकर्ताओं ने भाजपा में प्रवेश किया है. इनमें अधिकतर नेता बिरगांव के हैं. जेसीसीजे नेता और बिरगांव के पूर्व महापौर डॉ. ओमप्रकाश देवांगन ने भाजपा का दामन थामा है. एवज देवांगन, डिगेश्वरी एवज देवांगन भी बीजेपी में शामिल हुए. साथ ही बेदराम साहू, अश्वनी चान्द्रे (सभी पार्षद), पूर्व नेता प्रतिपक्ष भीखम देवांगन व कल्पना पाटिल भाजपा में शामिल हुईं. इनके अलावा कई पार्षद, बड़े नेता सहित आम लोगों ने बीजेपी में प्रवेश किया. कुल 1000 लोग आज भाजपा में शामिल हुए हैं. धीरे-धीरे भाजपा का कुनबा मजबूत होता जा रहा है.पूर्व शिक्षा अधिकारी जी आर चंद्राकर भी भाजपा में शामिल हुए.
आज बीरगांव नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश देवांगन के नेतृत्व में लगभग 1000 से अधिक लोगों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है. निश्चित रूप से यह भाजपा के बढ़ते हुए ताकत, बढ़ते हुए कदम का परिचायक है. इनके आने से निश्चित रूप से बीजेपी को और मजबूती मिलेगी.-अरुण साव, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा
बता दें कि भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने नव प्रवेशी कार्यकर्ताओं को शुभकामना दी. साथ ही उन्होंने कहा कि "यहां सबका विकास होता है, हर व्यक्ति का सम्मान होता है. बङेल सरकार ने लोगों के सिर से छत छीनने का काम किया है." बता दें कि साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले हर एक पार्टी अपना कुनबा बढ़ाने व मजबूत करने में जुटी हुई है. इस दौरान भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक, प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, रायपुर संभाग प्रभारी सौरभ सिंह जिलाध्यक्ष जयंती पटेल माजूद रहे.