रायपुर: नगर निगम रायपुर का साल 2021- 22 का बजट मार्च के अंत तक पेश होने वाला है. ऐसे में बजट को लेकर नगर निगम अमला और एमआईसी सदस्य अलग-अलग एजेंटों को शामिल कर रहे हैं. इस बजट में रायपुर नगर निगम परिषद द्वारा ऐतिहासिक योजनाएं लाई जा रही है. अब अंतिम संस्कार का खर्च नगर निगम उठायेगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम गरीब से लेकर अमीर तबके के लोगों के अंतिम संस्कार का खर्च उठाया जाएगा. अंतिम संस्कार के लिए लगने वाली सामग्रियों का भुगतान निगम करेगा.
बता दें कि पिछले कुछ सालों से शहर में गोबर से बने कंडो और लकड़ियों से इको फ्रेंडली दाह संस्कार की प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में इन गोबर से बनी लकड़ियों का खर्च नगर निगम वहन करेगा.
निगमकर्मियों ने किया 71 लाख का घोटाला, मामला दर्ज
स्व सहायता समूह को भी मिलेगा रोजगार
छत्तीसगढ़ सरकार की गौठान और गोधन न्यायय योजना के तहत लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की कवायद चल रही है. इसी कड़ी में बहुत से ऐसी स्व सहायता समूह की महिलाएं और संस्थाएं हैं जो गोबर से बने कंडो का विक्रय करती है. इससे महिलाओं को भी आमदनी होगी और वह भी आर्थिक रूप से मजबूत होंगी.
होली से पहले पेश होगा बजट
हर साल नगर निगम का बजट लगभग 25 सौ करोड़ रुपये का होता है. लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इस बार नगर निगम का बजट घटेगा. नगर निगम की नई परिषद द्वारा कम बजट में भी नई-नई और ऐतिहासिक योजनाएं लाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि रायपुर शहर की जनता को फायदा मिल सके. आने वाले दिनों में होली से पहले नगर निगम का बजट पेश होगा. ऐसे में रायपुर की जनता को इस बजट से बेहद उम्मीदें हैं.