रायपुर: नगर निगम रायपुर ने आय-व्यय का ब्यौरा रखने वाले महालेखाकार और छत्तीसगढ़ विधानसभा को जल टैक्स को लेकर नोटिस जारी किया है. महालेखाकार और छत्तीसगढ़ विधानसभा द्वारा जल योजना के संधारण मत का टैक्स नहीं पटाया गया था, जिसकी वजह से नगर निगम रायपुर ने यह नोटिस जारी किया है.
विधानसभा पर नगर निगम का 2 करोड़ 68 लाख रुपए बकाया है तो वही महालेखाकार पर निगम का 2 करोड़ 40 लाख रुपए बकाया है. विधानसभा और महालेखाकार कार्यालय निगम के बड़े बकायेदारों में शामिल हैं.