रायपुर: कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर रायपुर नगर निगम में बैठक बुलाई गई. बैठक में रायपुर महापौर एजाज ढेबर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी मीरा बघेल, प्रमोद दुबे, नगर निगम आयुक्त सौरभ कुमार मौजूद रहे. महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि दूसरी लहर में रायपुर नगर निगम की भूमिका अहम थी. हॉस्पिटल से लेकर वैक्सीनेशन और टेस्टिंग किट से लेकर दवाई पहुंचाने तक हर काम निगम ने किया है.
अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
बैठक के दौरान कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए चर्चा हुई है. इस दौरान लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाने को लेकर चर्चा हुई है. कोविड केयर सेंटर्स को लेकर भी चर्चा हुई है. कोविड केयर सेंटरों को अस्पताल की तर्ज पर तैयार किया जाएगा. यहां ऑक्सीजन की व्यवस्था रखी जाएगी. इसके अलावा डॉक्टर और दवाई को लेकर भी चर्चा हुई है. एजाज ढेबर ने कहा कि धार्मिक और राजनीतिक संगठन जितने भी केयर सेंटर खोलेंगे, उनमें भी ऑक्सीजन बेड की बाध्यता रखी जाएगी, ताकि कोरोना केयर सेंटरों का सही तरीके से उपयोग हो सके.
कलेक्टर नम्रता गांधी ने छूट के बाद बाजारों का लिया जायजा
कॉल सेंटर की व्यवस्था
बैठक के दौरान एक प्रभावी कॉल सेंटर पर भी चर्चा हुई है. सरकारी और निजी हॉस्पिटल के लिए 104 नंबर को और प्रभावशाली बनाया जाएगा. अगर किसी को कुछ भी समस्या हो, तो एक कॉल सेंटर के जरिए हल किया जाएगा. वैक्सीनेशन को लेकर भी बात हुई.
रायपुर सीएमएचओ ने की तारीफ
रायपुर सीएमएचओ मीरा बघेल ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में रायपुर महापौर और पार्षदों ने काफी अच्छा काम किया. वहीं तीसरी लहर अगर आती है, तो बच्चों को ज्यादा खतरा होगा. आज की बैठक उसी के लिए रखी गई है कि हमें क्या-क्या तैयारी करनी है, पार्षदों को मोहल्ले में जाकर क्या क्या बताना है, लोगों को किस तरह से जागरूक करना है, इन सभी विषयों पर चर्चा हुई है.