रायपुर : रायपुर नगर निगम मेयर इन काउंसिल की बैठक निगम कार्यालय में आयोजित की गई है. बैठक में तमाम विकास कार्य को लेकर चर्चा की जाएगी. बता दें कि रायपुर नगर निगम आने वाले दिनों में बजट पेश करेगा. ऐसे में बजट में कुछ नए सुझाव भी आए हैं. जिसे लेकर बैठक में चर्चा होगी.
महापौर ने बताया कि बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है. सभी लोगों को को ध्यान में रखकर बजट पेश किया जाएगा. महापौर ने कहा कि रायपुर के लिएक्या चीज अच्छी हो इन्हें भी ध्यान में रखा जा रहा है. बिजली, लाइट, पानी की मूलभूत व्यवस्थाएं तो होती है, लेकिन रायपुर के लिए और क्या नया दिया जा सकता है इसमें यह बजट पूरी तरह से फोकस होगा.
यूजर चार्ज को लेकर बीजेपी पार्षद दल ने महापौर को सौंपा ज्ञापन
कोरोना की वजह से इस साल बजट कम
महापौर ने बताया कि कोरोना की वजह से इस साल बजट थोड़ा कम रहेगा, लेकिन मूलभूत और आवश्यक योजनाओं पर बजट पेश किया जाएगा. संक्रमण के चलते सभी चीजें प्रभावित हुई है और सभी जगह बजट कम हुए हैं. ऐसे में नगर निगम का बजट भी घटेगा. महापौर ने बताया कि होली से पहले बजट पेश किया जाएगा. होली से पहले सामान्य सभा की बैठक बुलाई जाएगी और चर्चा होगी .
सामान्यता नगर निगम का बजट 2500 करोड़ रुपए के आसपास पेश होता आ रहा है,लेकिन कोरोना की वजह से नगर निगम के बजट पर भी असर देखने को मिलेगा. कोरोना की वजह से सरकार से फंड मिलने में दिक्कत हो सकती है. निगम में बड़े कामों को लेकर कम प्रस्ताव बनाएं जाएंगे.
ये चीज हो सकती है शामिल
पहले ही महापौर ने कहा था कि तात्यापारा रोड चौड़ीकरण का प्रस्ताव इस साल होगा. तत्यापारा चौड़ीकरण को भी बजट में लाया जा सकता है. अंडरग्राउंड केबल इन का प्रस्ताव भी बजट में शामिल किया जा सकता है. जिसमें कोतवाली से जयस्तंभ चौक, नगर निगम मुख्यालय से बुढ़ापारा तक, अंडरग्राउंड केबल इन का काम इस साल स्वीकृत हो चुका है. इसके अलावा शहर में मूलभूत सुविधाओं और शहर में खुली नालियों के कारण जलभराव और मच्छरों की समस्या से निपटने के लिए शहर के ड्रेनेज को कवर करने के प्लान पर भी बजट में लाया जा सकता है.