रायपुर: राजधानी रायपुर के जय स्तंभ चौक के पास महापौर एजाज ढेबर का भतीजा शोएब ढेबर बगैर मास्क के घूम रहा था. पुलिस ने उसे रोका तो वह पुलिस से ही बहस करने लगा. यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ. चारों तरह से महापौर एजाज ढेबर की आलोचना होने लगी. जिसके बाद एजाज ढेबर ने ट्वीट कर कहा है कि 'कानून सबके लिए समान है चाहे वह मेरा कोई भी संबंधी हो या प्रधानमंत्री का'.
महापौर एजाज ढेबर ने ट्वीट करके कहा है कि शोएब ढेबर की गलती के लिए उसका चालान काटा गया है. उसे चेतावनी भी दी गई है कि आगे से ऐसी गलती नहीं होनी चाहिए. इस संकट के हालात में हमारे फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स का सहयोग और सम्मान आवश्यक है. यदि कोई भी नियम तोड़ते हुए पाया जाता है तो कार्रवाई अवश्य की जानी चाहिए. बता दें कि मंगलवार की दोपहर वीडियो खूब वायरल हो रहा था. जिसके बाद शोएब ढेबर ने थाने जाकर 500 रुपये का चालान जमा किया.
बिना मास्क घूम रहा था महापौर एजाज ढेबर का भतीजा, रोकने पर पुलिस से की बदसलूकी
क्या था पूरा मामला ?
रायपुर महापौर एजाज ढेबर का भतीजा शोएब ढेबर मंगलवार की दोपहर जयस्तंभ चौक पास बगैर मास्क के घूम रहा था. जब पुलिस ने उसे रोका तो वह पुलिस से बहस करने लगा. महापौर का भतीजा वीडियो में कहते हुए दिख रहा था कि वह मास्क लेने ही जा रहा है. वह पुलिस को बोल रहा है कि आराम से बात करें. ज्यादा चढ़ने की जरूरत नहीं है. पुलिस उसे बार-बार समझा रही थी कि वे आम लोगों की सुरक्षा के लिए ही सड़क पर खड़े हैं. उन्हीं की सेफ्टी के लिए उन्हें मास्क पहनने के लिए कहा जा रहा है.