ETV Bharat / state

भतीजे की बदसलूकी पर बोले मेयर एजाज ढेबर, 'कानून सबके लिए बराबर' - महापौर एजाज ढेबर के भतीजे का वीडियो वायरल

रायपुर महापौर एजाज ढेबर के भतीजे शोएब ढेबर का एक वीडियो खूब वायरल हुआ. जिसमें वह पुलिस के साथ बहस करता हुआ नजर आ रहा था. दरअसल, शोएब ढेबर बगैर मास्क के घूम रहा था. पुलिस ने उसे रोका तो वह पुलिस से ही बहस करने लगा. इसपर महापौर ढेबर ने ट्वीट कर कहा है कि चाहे मेरा कोई संबंधी हो या प्रधानमंत्री का, कानून सबके लिए बराबर है.

nephew of mayor misbehaves with police
रायपुर महापौर एजाज ढेबर
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 4:17 PM IST

Updated : Apr 21, 2021, 4:41 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर के जय स्तंभ चौक के पास महापौर एजाज ढेबर का भतीजा शोएब ढेबर बगैर मास्क के घूम रहा था. पुलिस ने उसे रोका तो वह पुलिस से ही बहस करने लगा. यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ. चारों तरह से महापौर एजाज ढेबर की आलोचना होने लगी. जिसके बाद एजाज ढेबर ने ट्वीट कर कहा है कि 'कानून सबके लिए समान है चाहे वह मेरा कोई भी संबंधी हो या प्रधानमंत्री का'.

nephew of mayor misbehaves with police
रायपुर महापौर एजाज ढेबर का ट्वीट

महापौर एजाज ढेबर ने ट्वीट करके कहा है कि शोएब ढेबर की गलती के लिए उसका चालान काटा गया है. उसे चेतावनी भी दी गई है कि आगे से ऐसी गलती नहीं होनी चाहिए. इस संकट के हालात में हमारे फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स का सहयोग और सम्मान आवश्यक है. यदि कोई भी नियम तोड़ते हुए पाया जाता है तो कार्रवाई अवश्य की जानी चाहिए. बता दें कि मंगलवार की दोपहर वीडियो खूब वायरल हो रहा था. जिसके बाद शोएब ढेबर ने थाने जाकर 500 रुपये का चालान जमा किया.

बिना मास्क घूम रहा था महापौर एजाज ढेबर का भतीजा, रोकने पर पुलिस से की बदसलूकी

क्या था पूरा मामला ?

रायपुर महापौर एजाज ढेबर का भतीजा शोएब ढेबर मंगलवार की दोपहर जयस्तंभ चौक पास बगैर मास्क के घूम रहा था. जब पुलिस ने उसे रोका तो वह पुलिस से बहस करने लगा. महापौर का भतीजा वीडियो में कहते हुए दिख रहा था कि वह मास्क लेने ही जा रहा है. वह पुलिस को बोल रहा है कि आराम से बात करें. ज्यादा चढ़ने की जरूरत नहीं है. पुलिस उसे बार-बार समझा रही थी कि वे आम लोगों की सुरक्षा के लिए ही सड़क पर खड़े हैं. उन्हीं की सेफ्टी के लिए उन्हें मास्क पहनने के लिए कहा जा रहा है.

रायपुर: राजधानी रायपुर के जय स्तंभ चौक के पास महापौर एजाज ढेबर का भतीजा शोएब ढेबर बगैर मास्क के घूम रहा था. पुलिस ने उसे रोका तो वह पुलिस से ही बहस करने लगा. यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ. चारों तरह से महापौर एजाज ढेबर की आलोचना होने लगी. जिसके बाद एजाज ढेबर ने ट्वीट कर कहा है कि 'कानून सबके लिए समान है चाहे वह मेरा कोई भी संबंधी हो या प्रधानमंत्री का'.

nephew of mayor misbehaves with police
रायपुर महापौर एजाज ढेबर का ट्वीट

महापौर एजाज ढेबर ने ट्वीट करके कहा है कि शोएब ढेबर की गलती के लिए उसका चालान काटा गया है. उसे चेतावनी भी दी गई है कि आगे से ऐसी गलती नहीं होनी चाहिए. इस संकट के हालात में हमारे फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स का सहयोग और सम्मान आवश्यक है. यदि कोई भी नियम तोड़ते हुए पाया जाता है तो कार्रवाई अवश्य की जानी चाहिए. बता दें कि मंगलवार की दोपहर वीडियो खूब वायरल हो रहा था. जिसके बाद शोएब ढेबर ने थाने जाकर 500 रुपये का चालान जमा किया.

बिना मास्क घूम रहा था महापौर एजाज ढेबर का भतीजा, रोकने पर पुलिस से की बदसलूकी

क्या था पूरा मामला ?

रायपुर महापौर एजाज ढेबर का भतीजा शोएब ढेबर मंगलवार की दोपहर जयस्तंभ चौक पास बगैर मास्क के घूम रहा था. जब पुलिस ने उसे रोका तो वह पुलिस से बहस करने लगा. महापौर का भतीजा वीडियो में कहते हुए दिख रहा था कि वह मास्क लेने ही जा रहा है. वह पुलिस को बोल रहा है कि आराम से बात करें. ज्यादा चढ़ने की जरूरत नहीं है. पुलिस उसे बार-बार समझा रही थी कि वे आम लोगों की सुरक्षा के लिए ही सड़क पर खड़े हैं. उन्हीं की सेफ्टी के लिए उन्हें मास्क पहनने के लिए कहा जा रहा है.

Last Updated : Apr 21, 2021, 4:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.