ETV Bharat / state

रायपुर: गोल्ड मेडलिस्ट है ये छात्रा फिर भी कॉलेज ने बिना कॉपी जांचे किया फेल, जोगी ने की मुलाकात - अजीत जोगी

बालोद की रहने वाली अनम अली ने एलएलबी की पढ़ाई की है. छात्रा ने आरोप लगाया है कि उसकी कॉपी जांचे बिना ही कॉलेज प्रबंधन ने उसे फेल कर दिया. छात्रा ने सूचना के अधिकार के तहत मिली कॉपी को भी दिखाया कि कैसे यूनिवर्सिटी ने उसके साथ अन्याय किया है.

छात्रा की कापी जांचे बिना किया गया फेल
author img

By

Published : Mar 29, 2019, 8:10 AM IST

Updated : Mar 29, 2019, 12:54 PM IST

रायपुर: राजधानी के एक लॉ कॉलेज पर एक छात्रा की कॉपी जांचे बिना ही उसे फेल कर देने का आरोप लगा है. मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित छात्रा ने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी. छात्रा बालोद से रायपुर लॉ की पढ़ाई करने आई थी. इस मामले के तहत जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ सुप्रीमो अजीत जोगी ने छात्रा से मुलाकात की.

वीडियो.


बालोद की रहने वाली अनम अली ने एलएलबी की पढ़ाई की है. छात्रा ने आरोप लगाया है कि उसकी कॉपी जांचे बिना ही कॉलेज प्रबंधन ने उसे फेल कर दिया. छात्रा ने सूचना के अधिकार के तहत मिली कॉपी को भी दिखाया कि कैसे यूनिवर्सिटी ने उसके साथ अन्याय किया है.


री-चेकिंग में कॉपी डालने के बाद भी नहीं मिला न्याय
पीड़ित छात्रा ने बताया कि फेल होने के बाद जब उसने री-चेकिंग के लिए पंडित रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय में अप्लाई किया, तो प्रबंधन ने कॉपी गुम होने की बात कही और आज तक उन्हें गुमराह किया जाता रहा. थक हारकर पीड़ित छात्रा ने बूढ़ा पारा मेंपरिजनों के साथ घंटों धरना दिया और न्याय की गुहार लगाई. छात्रा को 4 साल हो गए फर्स्ट इयर की परीक्षा क्लियर किए और ढ़ाई साल हो गए तीसरे सेमेस्टर का इग्जाम दिए.


छात्रा से मिले जोगी
छात्रा के साथ हुए अन्याय की खबर मिलते ही पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी पीड़ित छात्रा से मिलने पहुंचे. जोगी ने कहा कि 'बच्ची के साथ अन्याय हुआ है और इसे न्याय मिलना चाहिए'.
जोगी ने पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति और कुलसचिव से छात्रा को जल्द न्याय दिये जाने के लिए बात भी की.

रायपुर: राजधानी के एक लॉ कॉलेज पर एक छात्रा की कॉपी जांचे बिना ही उसे फेल कर देने का आरोप लगा है. मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित छात्रा ने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी. छात्रा बालोद से रायपुर लॉ की पढ़ाई करने आई थी. इस मामले के तहत जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ सुप्रीमो अजीत जोगी ने छात्रा से मुलाकात की.

वीडियो.


बालोद की रहने वाली अनम अली ने एलएलबी की पढ़ाई की है. छात्रा ने आरोप लगाया है कि उसकी कॉपी जांचे बिना ही कॉलेज प्रबंधन ने उसे फेल कर दिया. छात्रा ने सूचना के अधिकार के तहत मिली कॉपी को भी दिखाया कि कैसे यूनिवर्सिटी ने उसके साथ अन्याय किया है.


री-चेकिंग में कॉपी डालने के बाद भी नहीं मिला न्याय
पीड़ित छात्रा ने बताया कि फेल होने के बाद जब उसने री-चेकिंग के लिए पंडित रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय में अप्लाई किया, तो प्रबंधन ने कॉपी गुम होने की बात कही और आज तक उन्हें गुमराह किया जाता रहा. थक हारकर पीड़ित छात्रा ने बूढ़ा पारा मेंपरिजनों के साथ घंटों धरना दिया और न्याय की गुहार लगाई. छात्रा को 4 साल हो गए फर्स्ट इयर की परीक्षा क्लियर किए और ढ़ाई साल हो गए तीसरे सेमेस्टर का इग्जाम दिए.


छात्रा से मिले जोगी
छात्रा के साथ हुए अन्याय की खबर मिलते ही पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी पीड़ित छात्रा से मिलने पहुंचे. जोगी ने कहा कि 'बच्ची के साथ अन्याय हुआ है और इसे न्याय मिलना चाहिए'.
जोगी ने पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति और कुलसचिव से छात्रा को जल्द न्याय दिये जाने के लिए बात भी की.

Intro:2803_CG_RPR_RITESH_BINA KAPI JACHE FAIL KARNE KA MAMLA_ SHBT

रायपुर राजधानी रायपुर के ला कालेज की कार्यशैली को लेकर उठे कई सवाल बिना कॉपी जांच किए हैं छात्रा को फेल कर दिया गया मामले का खुलासा जब पीड़ित छात्रा द्वारा सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी गई तब पता चला कि बिना कॉपी जाँच किये ही कॉलेज प्रबंधन ने उक्त छात्रा को फेल कर दिया

बालोद की रहने वाली अनम अली एलएलबी मेरिट की छात्रा को फाइनल में कॉपी जांच किए बिना ही कॉलेज प्रबंधन ने फेल कर दिया उक्त मामले का खुलासा सूचना का अधिकार के तहत जानकारी मांगने पर हुई पीड़ित छात्रा अनम अली का कहना है कि ला कालेज में एडमिशन लिया गया था और फेल होने के बाद जब पीड़ित छात्रा ने रीवेल के लिए पंडित रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय में अप्लाई किया तो विश्वविद्यालय प्रबंधन ने कॉपी गुम होने की बात कही और प्रबंधन द्वारा उक्त छात्रा को गुमराह किया जाता रहा आखिरकार थक हारकर पीड़ित छात्रा ने आज बूढ़ा पारा धरना स्थल पर अपने परिजनों के साथ घंटों धरना दिया और न्याय की गुहार लगाई उक्त मामला लगभग साढे 4 साल पुराना है कई मंत्रियों और विश्वविद्यालय के कुलपति और कुलसचिव से न्याय की गुहार लगा चुकी है लेकिन किसी ने भी पीड़ित छात्रा की मदद नहीं की

राजधानी रायपुर के बूढ़ा पारा धरना स्थल में एलएलबी की टॉपर रही छात्रा अनम अली के साथ हुए अन्याय की खबर मिलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी भी पीड़ित छात्रा से मिलने पहुंचे जोगी का कहना है कि अल्पसंख्याक समुदाय की बच्ची के साथ अन्याय हुआ है और इसे न्याय मिलना चाहिए इस मामले में अजीत जोगी ने पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति और कुलसचिव से छात्रा को जल्द न्याय दिया जाए इस तरह की बातें फोन पर कहीं साथ ही जोगी ने पीड़ित छात्रा को न्याय मिल सके इसके लिए मीडिया से कहा कि पीड़ित छात्रा की सच्चाई को आगे लाएं जिससे पीड़ित छात्रा को न्याय मिल सके

बाइट अजीत जोगी पूर्व मुख्यमंत्री और सुप्रीमो जनता कांग्रेस
बाइट अनम अली पीड़ित छात्रा बालोद

रितेश कुमार तंबोली ईटीवी भारत रायपुर




Body:2803_CG_RPR_RITESH_BINA KAPI JACHE FAIL KARNE KA MAMLA_ SHBT


Conclusion:2803_CG_RPR_RITESH_BINA KAPI JACHE FAIL KARNE KA MAMLA_ SHBT
Last Updated : Mar 29, 2019, 12:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.