रायपुर: केंद्र सरकार ने कचरा मुक्त शहरों की स्टार रेटिंग की सूची जारी की जिसमें छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर को स्वच्छता के मामले में एक बार फिर 5 स्टार रेटिंग मिली है. वहीं राज्य के 9 शहरों को बारसूर, भिलाई, बिलासपुर, जशपुर, नरहरपुर, पाटन, रायगढ़, राजनंदगांव, सरगांव क्षेत्रों को 3 स्टार दिया गया है. साथ ही 5 शहरों को 1 स्टार की रेटिंग मिली है. लेकिन इन सब के बीच रायपुर शहर गार्बेज फ्री सिटी की रेटिंग से गायब है.
महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि ओडीएफ में प्रदेश की हमें अच्छी रैंकिंग मिली है. महापौर ने कहा कि ये जो सर्वे है उसमें रायपुर को लेकर कहीं ना कहीं राजनीति भी हुई है. अगर रायपुर राजनीति का शिकार नहीं होता तो हमें भी अच्छी रैंकिंग आती. एजाज ढेबर ने बताया कि शहर से निकलने वाले कचरे का एग्रीगेशन नहीं कर पाना रायपुर के लिए सबसे बड़ा माइनस प्वाइंट साबित हुआ है. साथ ही डंपिंग ग्राउंड भी रैकिंग में पिछड़ने का एक बड़ा कारण है. मेयर ने कहा कि आने वाले साल में रायपुर शहर को 5 स्टार जरूर मिलेगा.
नेता प्रतिपक्ष ने साधा निशाना
मामले में पूर्व नगर निगम नेता प्रतिपक्ष सुभाष तिवारी ने बताया कि बड़े दुख की बात है कि रायपुर में सफाई पर लाखों खर्च करने के बावजूद शहर को कोई रेटिंग नहीं मिली. वहीं अंबिकापुर जैसे नगर निगम को रेटिंग मिलना और लगातार मिलना यह रायपुर नगर निगम में जो कांग्रेस के लोग बैठे हैं इसके लिए सोचनीय विषय है. लगभग तीन बार लगातार नगर निगम में एक ही पार्टी की सरकार है और एक ही पॉलिसी बना कर अपने हिसाब से काम कर रहे हैं. उसके बाद भी रायपुर नगर निगम को रेटिंग नहीं मिलती है, स्वच्छता को लेकर यह दुर्भाग्य का विषय है.
पढ़ें : छत्तीसगढ़ के लिए खुशखबरी: अंबिकापुर कचरा मुक्त शहर घोषित, मिले 5 स्टार
देश में टॉप 6 पर अंबिकापुर
बता दें कि गार्बेज फ्री सिटी की स्टार रेटिंग में अंबिकापुर ने देशभर के टॉप 6 शहरों में अपनी जगह बनाई है. वहीं अंबिकापुर देश का पहला ऐसा शहर है जहां गार्बेज कैफे शुरू किया गया है. जिसमें प्लास्टिक कचरे के बदले मुफ्त भोजन दिया जाता है.