रायपुर : प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजधानी समेत कई जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है. जिले लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. रायपुर नगर निगम ने बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम को अस्थायी कोविड अस्पताल बना दिया है.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को 1:30 बजे इंडोर स्टेडियम में बने कोविड-19 का जायजा लेंगे. इसके बाद अस्पताल को आम लोगों को समर्पित किया जाएगा.
300 बेड वाले इस अस्थाई कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन वाले बेड भी है. यहां 160 बेड सामान्य सिम्टम्स वाले लोगों के लिए, जिन्हें कन्वर्टर सिस्टम से ऑक्सीजन दिया जाएगा. 140 बेड सीरियस पेशेंट के लिए रखा गया है, जहां ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है. निगम ने 10 वेंटीलेटर की व्यवस्था भी इस अस्पताल में की है. इस अस्पताल में उन लोगों को पहली प्राथमिकता दी जाएगी जो प्राइवेट अस्पताल का खर्च नहीं उठा सकते हैं.
लॉकडाउन का असर: शनिवार के मुकाबले रविवार को कोरोना के कम केस मिले
इलाज के लिए आने वाले मरीजों की 24 घंटे मॉनिटरिंग की जाएगी. इंडोर स्टेडियम में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गई है. मरीजों को किसी प्रकार से परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है.