रायपुर: जल ही जीवन है. भारत पीने के साफ पानी की कमी से जूझ रहा है. प्रदूषण से जूझती राजधानी दिल्ली के लिए एक और चिंताजनक खबर है, वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रहने वाले लोग राहत महसूस कर सकते हैं. केंद्र सरकार ने 21 शहरों के पानी की गुणवत्ता रैंकिंग जारी की है. रैंकिंग के अनुसार, देश में सबसे अच्छी पेयजल की सुविधा मुंबई में है और सबसे खराब पानी दिल्ली का है. रायपुर टॉप 5 में शामिल है.
केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने 21 शहरों के पानी की गुणवत्ता रैंकिंग जारी करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का पानी पीने के योग्य नहीं है. रैंकिंग के अनुसार, देश में सबसे अच्छे पेयजल की सुविधा मुंबई में है. टॉप 5 में रायपुर को स्थान मिला है. मुंबई, हैदराबाद, भुवनेश्वर, रांची और रायपुर शहर टॉप 5 में शामिल हैं.
पढ़े:EXCLUSIVE: 100 बंदर 45 दिन से टापू के अंदर, देखिए कैसे हो रहा है रेस्क्यू
सरकार ने ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स को देशभर के विभिन्न शहरों से पानी के नमूने एकत्र कर उनकी जांच करने और उसके अनुरूप शहरों की रैंकिंग जारी करने की जिम्मेदारी सौंपी थी.
ये है 21 शहरों की लिस्ट-
- मुंबई
- हैदराबाद
- भुवनेश्वर
- रांची
- रायपुर
- अमरावती
- शिमला
- चंडीगढ़
- त्रिवेंद्रम
- पटना
- भोपाल
- गुवाहाटी
- बेंगलुरू
- गांधीनगर
- लखनऊ
- जम्मू
- जयपुर
- देहरादून
- चेन्नई
- कोलकाता
- दिल्ली