ETV Bharat / state

Gold silver rate in raipur today: रायपुर में सोना चांदी के भाव गिरे, जानें अन्य जिलों में कितने में मिल रहा है सोना - sona chandi in chattisgarh

रायपुर सराफा बाजार में लगातार उतार चढ़ाव बना हुआ है. शुक्रवार को रायपुर में सोने की कीमतों में उछाल आया है. जबकि शनिवार को भावों में मंदी देखी गई. साथ ही अन्य जिलों के भावों में भी गिरावट दर्ज की गई.

Gold silver rate in raipur today
रायपुर में सोना-चांदी के भाव
author img

By

Published : Feb 25, 2023, 4:18 PM IST

रायपुर: शादियों का सीजन चल रहा है और सोनो चांदी की खरीददारी करने का यह सही समय हो सकता है. सराफा बाजार में आज सोना और चांदी के दाम कुछ कम हो गए हैं. कुछ दिन पहले तक सोने चांदी के दामों में उछाल देखा जा रहा था. 25 फरवरी को रायपुर में 24 कैरेट सोना 50950 रुपये चल रहा है तो वहीं 22 कैरैट सोना 48520 प्रति 10 gm में बिक रहा है, अगर चांदी के दांमोें को देखा जाए तो, चांदी 70600 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत पर बिक रही है.

जानें कहां कितना भाव है सोने का : बिलासपुर जिले में 24 कैरेट सोना 50950 रुपये जबकि 22 कैरेट सोना 48520 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. बिलासपुर में चांदी का भाव 70600 रुपये/kg तो वहीं दुर्ग में 24 कैरेट सोना 50950 रुपये/10 ग्राम पर है जबकि 22 कैरेट सोना 48520 रुपये/10 ग्राम और चांदी 70600 रुपये/kg पर बिक रहा है. बस्तर में 24 कैरेट सोना 50950 रुपये/ 10 ग्राम है, 22 कैरेट सोना 48520 रुपये/ 10 ग्राम और चांदी 70600 रुपये/किलो पहुंच गई है.

जानिए देश के अन्य बडे शहरों में सोने चांदी के दाम: दिल्ली में 24 कैरैट गोल्ड 56,610 रु./ ग्राम एवं 22 कैरेट सोना 51,950 रु./ग्राम चल रहा है. बैंगलौर में 24 कैरेट सोना 56,560 रुपये/10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 51,850रु./10 ग्राम बिक रहा है, हैदराबाद में 24 और 22 कैरैट के लिये क्रमश: 56,510 रु./ग्राम एवं 51,700 रु./ ग्राम बिक रहा है. कोलकाता में 24 कैरेट 56,510रु./ ग्राम और 22 कैरेट 51,700 रु./ग्राम है.

Gold Price in Raipur: रायपुर के सराफा बाजार में उतार चढ़ाव जारी

बाजार में 22 कैरेट सोने की मांग ज्यादा: मार्केट में 22 कैरेट सोने की डिमांड रहती है क्योंकी ज्यादातर सोने के जेवर 22 कैरेट गोल्ड के बनते है जिसके कारण इसकी दरों का आम लोगों पर ज्यादा असर पड़ता है. सोने का दाम तय होने के पीछे कई तरह के कारक होते हैं. सोेने की शुद्धता से लेकर उस पर लगाए जाने वाले जीएसटी तक सोने की कीमत तय करने में भूमिका निभाते हैं. इसीलिये सोने चांदी के भावों में दैनिक आधार पर उतार चढाव देखे जा सकते है, जिनके दाम बदलते रहते हैं .

रायपुर: शादियों का सीजन चल रहा है और सोनो चांदी की खरीददारी करने का यह सही समय हो सकता है. सराफा बाजार में आज सोना और चांदी के दाम कुछ कम हो गए हैं. कुछ दिन पहले तक सोने चांदी के दामों में उछाल देखा जा रहा था. 25 फरवरी को रायपुर में 24 कैरेट सोना 50950 रुपये चल रहा है तो वहीं 22 कैरैट सोना 48520 प्रति 10 gm में बिक रहा है, अगर चांदी के दांमोें को देखा जाए तो, चांदी 70600 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत पर बिक रही है.

जानें कहां कितना भाव है सोने का : बिलासपुर जिले में 24 कैरेट सोना 50950 रुपये जबकि 22 कैरेट सोना 48520 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. बिलासपुर में चांदी का भाव 70600 रुपये/kg तो वहीं दुर्ग में 24 कैरेट सोना 50950 रुपये/10 ग्राम पर है जबकि 22 कैरेट सोना 48520 रुपये/10 ग्राम और चांदी 70600 रुपये/kg पर बिक रहा है. बस्तर में 24 कैरेट सोना 50950 रुपये/ 10 ग्राम है, 22 कैरेट सोना 48520 रुपये/ 10 ग्राम और चांदी 70600 रुपये/किलो पहुंच गई है.

जानिए देश के अन्य बडे शहरों में सोने चांदी के दाम: दिल्ली में 24 कैरैट गोल्ड 56,610 रु./ ग्राम एवं 22 कैरेट सोना 51,950 रु./ग्राम चल रहा है. बैंगलौर में 24 कैरेट सोना 56,560 रुपये/10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 51,850रु./10 ग्राम बिक रहा है, हैदराबाद में 24 और 22 कैरैट के लिये क्रमश: 56,510 रु./ग्राम एवं 51,700 रु./ ग्राम बिक रहा है. कोलकाता में 24 कैरेट 56,510रु./ ग्राम और 22 कैरेट 51,700 रु./ग्राम है.

Gold Price in Raipur: रायपुर के सराफा बाजार में उतार चढ़ाव जारी

बाजार में 22 कैरेट सोने की मांग ज्यादा: मार्केट में 22 कैरेट सोने की डिमांड रहती है क्योंकी ज्यादातर सोने के जेवर 22 कैरेट गोल्ड के बनते है जिसके कारण इसकी दरों का आम लोगों पर ज्यादा असर पड़ता है. सोने का दाम तय होने के पीछे कई तरह के कारक होते हैं. सोेने की शुद्धता से लेकर उस पर लगाए जाने वाले जीएसटी तक सोने की कीमत तय करने में भूमिका निभाते हैं. इसीलिये सोने चांदी के भावों में दैनिक आधार पर उतार चढाव देखे जा सकते है, जिनके दाम बदलते रहते हैं .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.