ETV Bharat / state

Gold Price in Raipur: नहीं आया सोने के भाव में कोई बदलाव, चांदी 300 रुपए महंगा - Chhattisgarh Gold Price today

रायपुर का सराफा बाजार एक दायरे के इर्द गिर्द ही घूम रहा है. गुरुवार को रायपुर में सोने की दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. लेकिन चांदी के भाव 300 बढ़े. आने वाले कुछ दिनों में बाजार में तेजी का अनुमान लगाया गया है. गुरुवार को रायपुर में 22 कैरेट सोना एक तोला 52 हजार 930 रुपये में मिल रहा है.

Gold Price in Raipur
सोना चांदी का रेट
author img

By

Published : Feb 23, 2023, 9:00 AM IST

रायपुर: शादी का सीजन आते ही सराफा बाजार ने जोर पकड़ लिया है. जेवर खरीदने के किए यह एक अच्छा मौका साबित हो सकता है. गुरुवार को सोने की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है. 23 फरवरी को 24 कैरेट गोल्ड का में भाव 55850 रुपए तोले है. तो वहीं 22 कैरेट सोने का भाव 52930 रुपए है. रायपुर में चांदी 7200 रुपए में एक किलो मिल रहा है.

यहां इतने का है सोना: रायपुर में 22 कैरेट गोल्ड 52930 रुपए में एक तोला मिल रहा है. जो बिलासपुर में 52940 रुपए का है. भिलाई में इसकी कीमत 52970 रुपए एक तोले की है. कोरबा में सोना एक तोला 52800 रुपए में मिल रहा है. जो राजनांदगांव में 42980 रुपए का है. रायगढ़ में गोल्ड 52970 रुपए का है. अंबिकापुर में सोना एक तोला 52970 रुपए का मिल रहा है, जगदलपुर में सोना 52980 रुपए में मिल रहा है, धमतरी में यह 52970 रुपए का है.

22 कैरेट गोल्ड की होती है ज्यादा डिमांड: गोल्ड के जेवर 22 कैरेट सोने से ही जयादातर बनाए जाते हैं. इसी वजह से 22 कैरेट गोल्ड की कीमत से आम लोगों को ज्यादा फर्क पड़ता है. सोने का रोट तय करने के पीछे कई कारक होते हैं. जैस गोल्ड की कीमत पर, उसकी शुद्धता पर, उसके मेकिंग चार्ज पर. सोने के वजन पर, उस पर लगने वाले जीएसटी दर पर. गोल्ड की ज्वेलरी पर 3 प्रतिशत जीएसटी लगता है.

यह भी पढ़ें: Falgun Vinayak Chaturthi 2023: संतान के मानसिक विकास के लिए फाल्गुन विनायक चतुर्थी का करें व्रत

सोने की कीमत का अपडेट फोन पर जानें: 22 कैरेट सोने की कीमत जानने के लिए 8955664433 पर मिस कॉल दे सकते हैं. जिसके कुछ ही समय बाद सोने की कीमत आपके संबंधित नंबर पर मैसज में मिल जाएगी. सोने की दरों के लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए इस वेबसाइट www.ibja.co पर विजिट कर सकते हैं.

रायपुर: शादी का सीजन आते ही सराफा बाजार ने जोर पकड़ लिया है. जेवर खरीदने के किए यह एक अच्छा मौका साबित हो सकता है. गुरुवार को सोने की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है. 23 फरवरी को 24 कैरेट गोल्ड का में भाव 55850 रुपए तोले है. तो वहीं 22 कैरेट सोने का भाव 52930 रुपए है. रायपुर में चांदी 7200 रुपए में एक किलो मिल रहा है.

यहां इतने का है सोना: रायपुर में 22 कैरेट गोल्ड 52930 रुपए में एक तोला मिल रहा है. जो बिलासपुर में 52940 रुपए का है. भिलाई में इसकी कीमत 52970 रुपए एक तोले की है. कोरबा में सोना एक तोला 52800 रुपए में मिल रहा है. जो राजनांदगांव में 42980 रुपए का है. रायगढ़ में गोल्ड 52970 रुपए का है. अंबिकापुर में सोना एक तोला 52970 रुपए का मिल रहा है, जगदलपुर में सोना 52980 रुपए में मिल रहा है, धमतरी में यह 52970 रुपए का है.

22 कैरेट गोल्ड की होती है ज्यादा डिमांड: गोल्ड के जेवर 22 कैरेट सोने से ही जयादातर बनाए जाते हैं. इसी वजह से 22 कैरेट गोल्ड की कीमत से आम लोगों को ज्यादा फर्क पड़ता है. सोने का रोट तय करने के पीछे कई कारक होते हैं. जैस गोल्ड की कीमत पर, उसकी शुद्धता पर, उसके मेकिंग चार्ज पर. सोने के वजन पर, उस पर लगने वाले जीएसटी दर पर. गोल्ड की ज्वेलरी पर 3 प्रतिशत जीएसटी लगता है.

यह भी पढ़ें: Falgun Vinayak Chaturthi 2023: संतान के मानसिक विकास के लिए फाल्गुन विनायक चतुर्थी का करें व्रत

सोने की कीमत का अपडेट फोन पर जानें: 22 कैरेट सोने की कीमत जानने के लिए 8955664433 पर मिस कॉल दे सकते हैं. जिसके कुछ ही समय बाद सोने की कीमत आपके संबंधित नंबर पर मैसज में मिल जाएगी. सोने की दरों के लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए इस वेबसाइट www.ibja.co पर विजिट कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.