रायपुर: कोरोना की लहर अब बेहद धीमी पड़ चुकी है. इस महामारी से अब तक के व्यवहार को देखते हुए इसकी तीसरी लहर की भी आशंका जताई जा रही है. आए दिन कोरोना अपने वेरिएंट में बदलाव कर रहा है. ऐसे में कोरोना की थर्ड वेब (corona third wave) किस रूप में, कब और कहां कहर बरपाएगी फिलहाल इस बारे में कोई पुख्ता भविष्यवाणी नहीं की जा सकती. कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए रायपुर जिला स्वास्थ्य विभाग (health department raipur) तैयारी में जुटा हुआ है.
राजधानी में तैयार किए जा रहे हैं पीडियाट्रिक वार्ड
कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार भी अलर्ट है. अनुमान जताया जा रहा है कि तीसरी लहर बच्चों को अपनी चपेट में ले सकता है. उसी अनुमान के मुताबिक कई अस्पतालों में स्पेशल पीडियाट्रिक वार्ड बनाना शुरू किया जा चुका है. राजधानी रायपुर में भी कई अस्पतालों में इस तरीके का सेटअप तैयार किया गया है. जिसकी पड़ताल ETV भारत ने की है.
कितने बेड बनकर तैयार ?
तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. जिले में बच्चों के लिए स्पेशल वार्ड बनाए जा रहे हैं, जिसमें आईसीयू के साथ-साथ ऑक्सीजन बेड भी मौजूद रहेंगे. वहीं पहले जो वार्डों के लिए जो बेड बनाए गए थे. वह बेड भी अगर बच्चे ज्यादा संक्रमित हुए तो इस्तेमाल किए जा सकते हैं.
कोरोना की तीसरी लहर : बच्चों के लिए क्या खास तैयारी कर रहा है छत्तीसगढ़ का स्वास्थ्य विभाग ?
कहां कितने बेड ?
- शासकीय आयुर्वेदिक कॉलेज में 100 आईसीयू बेड और 400 ऑक्सीजन बैड तैयार
- जिला अस्पताल में 70 आईसीयू बेड तैयार
- आयुष कॉलेज में 500 ऑक्सीजन बेड तैयार किए जा रहे हैं.
तीसरी लहर से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार
रायपुर जिले की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO RAIPUR) डॉक्टर मीरा बघेल ने बताया कि जिला अस्पताल में भी हमने 70 बेड का आईसीयू बना लिया है. वहीं आर्युवेद कॉलेज में 100 आईसीयू और 400 ऑक्सीजन बेड तैयार हैं. आयुष कॉलेज में भी 500 ऑक्सीजन बेड तैयार किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जरूरत के हिसाब से और भी बेड तैयार किए जाएंगे. थर्ड वेब को लेकर डॉक्टरों की ट्रेनिंग भी कराई जाएगी.