रायपुर : इंडिया में क्रिकेट के फैंस हर गली, हर घर में देखने को मिलते हैं और बात जब भारत-पाकिस्तान के मैच की हो तो दोनों ही देशों के फैंस में अलग ही उत्साह देखने को मिलता है. रविवार को भारत, पाकिस्तान के साथ खेलेगा. इसे लेकर ETV भारत ने फैंस से बातचीत की, जिसमें उन्होंने शिखर धवन के न होने से निराशा जताई, लेकिन भारतीय टीम की जीत पर भरोसा भी जताया है.
ETV भारत की टीम ने क्रिकेट अकादमी के कोच और खिलाड़ियों से बात की, जिसमें उनका कहना है कि, 'भारत पाकिस्तान का मुकाबला काफी रोमांचक मुकाबला होगा. इस मैच में विराट कोहली, रोहित शर्मा, बुमराह और भुवनेश्वर कुमार जैसे दिग्गज बल्लेबाज और बॉलर होंगे जो मैच में अपना दम दिखाएंगे'.
वहीं एक नन्हे प्लेयर ने कहा कि, 'मैच में इंडिया को कम से कम 350 रन का टारगेट मिलना चाहिए या फिर भारतीय टीम को 350 रन का लक्ष्य पाकिस्तान को देना चाहिए. इससे मैच रोमांचक होगा और अगर इससे कम रन बनते हैं तो ये मैच वन साइडेड भी हो सकता है, जो भारत या पाक के लिए निराशाजनक साबित हो सकता है'.
बता दें कि पूरे भारतवासियों की निगाहें आज होने वाले मैच पर टिकी हैं. वहीं वर्ल्ड कप की बात की जाए तो भारत आज तक पाकिस्तान से कोई भी मुकाबला नहीं हारा है. ऐसे में आज होने वाले मैच में ये रिकॉर्ड कायम रहे यही कामना फैंस कर रहे हैं, लेकिन इस मैच में शिखर धवन का न होना निगेटिव साबित हो सकता है, क्योंकि अंगूठे में चोट लगने की वजह से शिखर धवन को आईसीसी ने 3 हफ्ते के लिए वर्ल्ड कप से बाहर रखा है.