ETV Bharat / state

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर रायपुर का फैंसी ड्रेस बाजार हुआ गुलजार - Ayodhya Ram Mandir Pran Pratistha

Raipur Fancy Dress Market Booms अयोध्या में होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रायपुर में फैंसी ड्रेस का बाजार भी गुलजार हो गया है. बाजार में रामायण के विभिन्न पात्रों से संबंधित ड्रेस और ज्वेलरी की डिमांड बढ़ गई है. जिसके चलते फैंसी ड्रेस का कारोबार बढ़ गया है. मुनाफा बढ़ने से फैंसी ड्रेस दुकानदारों के चेहरे भी खिले हुए हैं.

fancy dress
फैंसी ड्रेस बाजार
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 18, 2024, 5:19 AM IST

Updated : Jan 19, 2024, 3:54 PM IST

फैंसी ड्रेस बाजार

रायपुर: 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देश में अलग-अलग तरीके से आयोजन किए जा रहे हैं. पूरा देश राममय हो गया है. ऐसे फैंसी ड्रेस का बाजार भी गुलजार हो गया है. रामायण के पात्रों और राम से जुड़े ज्वेलरी और फैंसी ड्रेस की डिमांड बढ़ी है. इससे फैंसी ड्रेस दुकानदारों को मुनाफा हो रहा है. जिसके चलते उनके चेहरे भी खिले हुए हैं.

फैंसी ड्रेस और ज्वेलरी की डिमांड बढ़ी: पिछले एक सप्ताह से रामायण के विभिन्न पात्रों से संबंधित ड्रेस और ज्वेलरी की डिमांड बढ़ गई है. स्कूल कॉलेज के वार्षिक उत्सव में एक कार्यक्रम रामायण से संबंधित रखी जा रही है. जिसके चलते फैंसी ड्रेस का कारोबार बढ़ गया है. 22 जनवरी तक इसी तरह फैंसी ड्रेस की डिमांड रहेगी. इसके साथ ही गली मोहल्ले में भी रैली और शोभायात्रा निकाली जा रही है.

रामायण के पात्रों से संबंधित ड्रेस की डिमांड: 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने फैंसी ड्रेस के दुकानदारों से बात की. फैंसी ड्रेस दुकानदार शुभम अग्रवाल ने बताया, "पिछले एक सप्ताह से रामायण से संबंधित विभिन्न पात्रों के ड्रेस की मांग बढ़ गई है. चाहे वह हनुमान जी हो, माता सीता हो, भगवान राम हो, लक्ष्मण हो, शत्रुघ्न हो या भरत हों. फैंसी ड्रेस की इन दुकानों में राजा से संबंधित वेशभूषा और वनवासियों से संबंधित वेशभूषा भी दुकानों में उपलब्ध है."

स्कूल कॉलेज के साथ ही गली मोहल्ले में भी रामायण से संबंधित आयोजन हो रहे हैं. जिसमें फैंसी ड्रेस के अलावा धनुष बाण, मुकुट, तीर कमान, करधन, बाजूबंद रुद्राक्ष की माला जैसे तमाम चीज ड्रेस के साथ उपलब्ध है. दुकानों में छोटे बच्चों के ड्रेस साइज के हिसाब से 200 रुपये से लेकर 600 रुपये तक रेंट पर दिए जा रहे हैं. इसमें आभूषण और ज्वेलरी भी शामिल है. - अमित कुमार सोनी, मैनेजर, फैंसी ड्रेस दुकान

अयोध्या को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उमंग और उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. हर कोई 22 जनवरी का इंतजार कर रहा है. इस दिन भगवान राम की पूरे विधि विधान से अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा होनी है. 500 वर्षों के बाद भगवान राम अयोध्या वापस लौट रहे हैं. इस खुशी को हर लोग अपने-अपने तरीके से सेलिब्रेट कर रहें हैं.

हसदेव बचाओ आंदोलन की आग पहुंची राजनांदगांव, जल जंगल और जमीन की लड़ाई हुई तेज, कांग्रेस ने खोला मोर्चा
हसदेव का जंगल, अडानी की खदानें, पेसा कानून आखिर क्या है परसा कोल ब्लॉक की पूरी दास्तां
हसदेव में पेड़ों की कटाई पर क्यों चढ़ा है छत्तीसगढ़ का सियासी पारा ?

फैंसी ड्रेस बाजार

रायपुर: 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देश में अलग-अलग तरीके से आयोजन किए जा रहे हैं. पूरा देश राममय हो गया है. ऐसे फैंसी ड्रेस का बाजार भी गुलजार हो गया है. रामायण के पात्रों और राम से जुड़े ज्वेलरी और फैंसी ड्रेस की डिमांड बढ़ी है. इससे फैंसी ड्रेस दुकानदारों को मुनाफा हो रहा है. जिसके चलते उनके चेहरे भी खिले हुए हैं.

फैंसी ड्रेस और ज्वेलरी की डिमांड बढ़ी: पिछले एक सप्ताह से रामायण के विभिन्न पात्रों से संबंधित ड्रेस और ज्वेलरी की डिमांड बढ़ गई है. स्कूल कॉलेज के वार्षिक उत्सव में एक कार्यक्रम रामायण से संबंधित रखी जा रही है. जिसके चलते फैंसी ड्रेस का कारोबार बढ़ गया है. 22 जनवरी तक इसी तरह फैंसी ड्रेस की डिमांड रहेगी. इसके साथ ही गली मोहल्ले में भी रैली और शोभायात्रा निकाली जा रही है.

रामायण के पात्रों से संबंधित ड्रेस की डिमांड: 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने फैंसी ड्रेस के दुकानदारों से बात की. फैंसी ड्रेस दुकानदार शुभम अग्रवाल ने बताया, "पिछले एक सप्ताह से रामायण से संबंधित विभिन्न पात्रों के ड्रेस की मांग बढ़ गई है. चाहे वह हनुमान जी हो, माता सीता हो, भगवान राम हो, लक्ष्मण हो, शत्रुघ्न हो या भरत हों. फैंसी ड्रेस की इन दुकानों में राजा से संबंधित वेशभूषा और वनवासियों से संबंधित वेशभूषा भी दुकानों में उपलब्ध है."

स्कूल कॉलेज के साथ ही गली मोहल्ले में भी रामायण से संबंधित आयोजन हो रहे हैं. जिसमें फैंसी ड्रेस के अलावा धनुष बाण, मुकुट, तीर कमान, करधन, बाजूबंद रुद्राक्ष की माला जैसे तमाम चीज ड्रेस के साथ उपलब्ध है. दुकानों में छोटे बच्चों के ड्रेस साइज के हिसाब से 200 रुपये से लेकर 600 रुपये तक रेंट पर दिए जा रहे हैं. इसमें आभूषण और ज्वेलरी भी शामिल है. - अमित कुमार सोनी, मैनेजर, फैंसी ड्रेस दुकान

अयोध्या को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उमंग और उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. हर कोई 22 जनवरी का इंतजार कर रहा है. इस दिन भगवान राम की पूरे विधि विधान से अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा होनी है. 500 वर्षों के बाद भगवान राम अयोध्या वापस लौट रहे हैं. इस खुशी को हर लोग अपने-अपने तरीके से सेलिब्रेट कर रहें हैं.

हसदेव बचाओ आंदोलन की आग पहुंची राजनांदगांव, जल जंगल और जमीन की लड़ाई हुई तेज, कांग्रेस ने खोला मोर्चा
हसदेव का जंगल, अडानी की खदानें, पेसा कानून आखिर क्या है परसा कोल ब्लॉक की पूरी दास्तां
हसदेव में पेड़ों की कटाई पर क्यों चढ़ा है छत्तीसगढ़ का सियासी पारा ?
Last Updated : Jan 19, 2024, 3:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.