रायपुर: एनडीए के गठबंधन के कारण रिपब्लिक पार्टी इस बार आगामी विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी नहीं उतारेगी.लेकिन यदि बीजेपी छत्तीसगढ़ में सत्ता में आती है तो पार्टी की भागीदारी को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन से चर्चा जरुर की जाएगी.इस बारे में जानकारी खुद रामदास आठवले ने अपने छत्तीसगढ़ प्रवास पर दी.आपको बता दें कि केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष भी हैं.
बीजेपी सत्ता में आई तो होगी बात : रामदास आठवले ने कहा एनडीए के साथ हमारी पार्टी का गठबंधन है. पार्टी छत्तीसगढ़ की विधानसभा चुनाव में नहीं लड़ेगी. 90 सीटों में एक भी सीट पर प्रत्याशी नहीं उतारे हैं. सभी सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों को समर्थन करेंगे. लेकिन इस दौरान आठवले ने बीजेपी के सत्ता में आने पर पार्टी को कुछ भागीदारी मिलने को लेकर भी पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से चर्चा किये जाने की बात कही. इस बीच आठवले ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार में पिछले साल 5 साल में भ्रष्टाचार करने का भी आरोप लगाया है.
''छत्तीसगढ़ में पिछले 5 सालों में भ्रष्टाचार बढ़ा है. जनता जानती है कि यहां परिवर्तन होना चाहिए. हमें विश्वास है कि बीजेपी सत्ता में आएगी क्योंकि मोदी जी ने बहुत काम किया है और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास की नीति पर काम किया है''- रामदास आठवले,राष्ट्रीय अध्यक्ष, RPI (A)
कैसा था पिछले चुनाव में आरपीआई का प्रदर्शन ? : आरपीआई (ए) ने छत्तीसगढ़ में 2018 विधानसभा चुनाव में 7 सीटों पर चुनाव लड़ा था.सातों सीटों पर पार्टी असफल रही थी. आरपीआई को सामूहिक रूप से केवल 3257 वोट मिले थे.इसके बाद भी पार्टी मौजूदा समय में यदि बीजेपी की सरकार आई तो अपनी भागीदारी की आस रख रही है. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. पहले चरण में 7 नवंबर को मतदान होना है.जिसमें बस्तर और दुर्ग संभाग की 20 सीटों पर वोटिंग होगी. वहीं दूसरे चरण में 17 नवंबर को प्रदेश के बाकी 70 सीटों के लिए मतदान होगा. चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.