रायपुर: छत्तीसगढ़ में दूसरे और अंतिम चरण का मतदान हो रहा है. इसी क्रम में आज रायपुर दक्षिण विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर के डागा कॉलेज में परिवार सहित मतदान किया. मतदान करने के बाद भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भारी बहुमत के साथ बीजेपी छत्तीसगढ़ में सरकार बनाएगी.
बृजमोहन अग्रवाल ने परिवार सहित किया मतदान: रायपुर दक्षिण विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल आज सपरिवार रायपुर के डागा कॉलेज पहुंचे. जहां उन्होंने और उनके परिजनों ने मतदान किया. वोटिंग करने के बाद भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, "परिवार के लोग सुबह पूजा पाठ करके मतदान केंद्र पहुंचे हैं. भाजपा भारी बहुमत के साथ छत्तीसगढ़ में सरकार बनाएगी. रायपुर शहर के चारों विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी."
शाम 5 बजे तक किया गया मतदान: रायपुर की 7 विधानसभा सीट सहित प्रदेश के 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग आज पूरी हो गई है. अब राजनीतिक दिग्गजों की तरफ से बयानों का दौर शुरू हो गया है. अब देखना होगा कि इस बार चुनावी जंग में कौन जीत दर्ज करता है और किसकी नैया डूबती है.
दूसरे चरण के चुनाव में नक्सली हिंसा: दूसरे चरण के चुनाव में नक्सली हिंसा का दौर भी देखना को मिला. गरियाबंद में आईईडी ब्लास्ट में एक जवान शहीद हो गया. बताया जा रहा है कि जब चुनाव पार्टी को वापस लेकर सुरक्षाबल की टीम लौट रही थी तब यह धमाका हुआ.