ETV Bharat / state

रायपुर: जिला पंचायत CEO ने किया बैहार गौठान का औचक निरीक्षण - बैहार ग्राम पंचायत गौठान

रायपुर जिला पंचायत CEO गौरव सिंह ने आरंग के बैहार ग्राम पंचायत गौठान का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान गौठान के विकास के लिए कई विषयों पर चर्चा की और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.

District Panchayat CEO inspects Gowthan
जिला पंचायत CEO ने किया गौठान का निरीक्षण
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 8:18 PM IST

रायपुर: जिले के आरंग के बैहार ग्राम पंचायत में बनाए गए गौठान का सोमवार को जिला पंचायत CEO गौरव सिंह ने औचक निरीक्षण किया है. इस दौरान राज्य शासन के सुराजी योजना के तहत नरवा-गरवा-घुरुवा-बारी के तहत संचालित गौठान और बाड़ी कार्य को विकसित करने के कई दिशा निर्देश दिए और बैहार गौठान को गोद लिए जाने संबंधी जानकारी भी दी.

District Panchayat CEO inspects Gowthan
बैहार गौठान का औचक निरीक्षण

इस निरीक्षण में बैहार गौठान को प्रदेश स्तरीय मॉडल गौठान के रूप में ख्याति प्रदान करने को लेकर चर्चा की गई.

गौठान में लगाए जाएंगे कई पौधे

राष्ट्रीय राजमार्ग-53 के समीप के जमीन पर अधिक से अधिक नारियल के पेड़ लगाए जाने और दो पेड़ के मध्य खाली जमीन में कई फूल जैसे गेंदा, चमेली, मोगरा, गुलाब और एलोवेरा सहित अन्य फूल लगाए जाने की जानकारी CEO को दी गई.

 CEO inspected Gothan
गौठान का किया गया निरीक्षण

गायों के रखरखाव के लिए चर्चा

इसके अलावा गाय दान करने वाले किसान और रायपुर नगर निगम के कुछ गायों के पालन-पोषण और रखरखाव की जिम्मेदारी बैहार गौठान में प्रदान करने के लिए चर्चा हुई.

Many guidelines were given
CEO ने दिए कई दिशा निर्देश

ग्राम पंचायत बैहार में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत अनेक विकास उन्मुखी कार्य की स्वीकृति के लिए रूपरेखा तैयार की गई है.

महिला स्व सहायता समूह को मिलेगा रोजगार

नारी शक्ति महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों को गौठान ढाबा (केंटीन) के संचालन से आर्थिक मजबूती प्रदान करने के लिए मार्गदर्शन दिया गया. इसके अलावा निर्मित शेड को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए. साथ ही बैहार में एन आर एल एम 'बिहान' योजना से संचालित अनेक महिला स्व सहायता समूह को महिला सशक्तिकरण और आर्थिक मजबूती प्रदान करने के लिए कई कार्यो की स्वीकृति दिलाने के संबंध में चर्चा किया गया.

Many officers and employees were present
कई अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे

पारंपरिक परिवेश के आधार पर निर्माण

सरपंच गीता साहू ने कहा कि बैहार गौठान को छत्तीसगढ़ के पारंपरिक परिवेश के आधार पर और राज्य शासन के मापदंड के तहत बेहतर तरीके से बनाया जाएगा.

इस निरीक्षण के दौरान रायपुर CEO के साथ किरण कुमार कौशिक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आरंग, कृषि, उद्यानिकि, पशु, सिंचाई विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

रायपुर: जिले के आरंग के बैहार ग्राम पंचायत में बनाए गए गौठान का सोमवार को जिला पंचायत CEO गौरव सिंह ने औचक निरीक्षण किया है. इस दौरान राज्य शासन के सुराजी योजना के तहत नरवा-गरवा-घुरुवा-बारी के तहत संचालित गौठान और बाड़ी कार्य को विकसित करने के कई दिशा निर्देश दिए और बैहार गौठान को गोद लिए जाने संबंधी जानकारी भी दी.

District Panchayat CEO inspects Gowthan
बैहार गौठान का औचक निरीक्षण

इस निरीक्षण में बैहार गौठान को प्रदेश स्तरीय मॉडल गौठान के रूप में ख्याति प्रदान करने को लेकर चर्चा की गई.

गौठान में लगाए जाएंगे कई पौधे

राष्ट्रीय राजमार्ग-53 के समीप के जमीन पर अधिक से अधिक नारियल के पेड़ लगाए जाने और दो पेड़ के मध्य खाली जमीन में कई फूल जैसे गेंदा, चमेली, मोगरा, गुलाब और एलोवेरा सहित अन्य फूल लगाए जाने की जानकारी CEO को दी गई.

 CEO inspected Gothan
गौठान का किया गया निरीक्षण

गायों के रखरखाव के लिए चर्चा

इसके अलावा गाय दान करने वाले किसान और रायपुर नगर निगम के कुछ गायों के पालन-पोषण और रखरखाव की जिम्मेदारी बैहार गौठान में प्रदान करने के लिए चर्चा हुई.

Many guidelines were given
CEO ने दिए कई दिशा निर्देश

ग्राम पंचायत बैहार में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत अनेक विकास उन्मुखी कार्य की स्वीकृति के लिए रूपरेखा तैयार की गई है.

महिला स्व सहायता समूह को मिलेगा रोजगार

नारी शक्ति महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों को गौठान ढाबा (केंटीन) के संचालन से आर्थिक मजबूती प्रदान करने के लिए मार्गदर्शन दिया गया. इसके अलावा निर्मित शेड को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए. साथ ही बैहार में एन आर एल एम 'बिहान' योजना से संचालित अनेक महिला स्व सहायता समूह को महिला सशक्तिकरण और आर्थिक मजबूती प्रदान करने के लिए कई कार्यो की स्वीकृति दिलाने के संबंध में चर्चा किया गया.

Many officers and employees were present
कई अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे

पारंपरिक परिवेश के आधार पर निर्माण

सरपंच गीता साहू ने कहा कि बैहार गौठान को छत्तीसगढ़ के पारंपरिक परिवेश के आधार पर और राज्य शासन के मापदंड के तहत बेहतर तरीके से बनाया जाएगा.

इस निरीक्षण के दौरान रायपुर CEO के साथ किरण कुमार कौशिक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आरंग, कृषि, उद्यानिकि, पशु, सिंचाई विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.