रायपुर: जिले के आरंग के बैहार ग्राम पंचायत में बनाए गए गौठान का सोमवार को जिला पंचायत CEO गौरव सिंह ने औचक निरीक्षण किया है. इस दौरान राज्य शासन के सुराजी योजना के तहत नरवा-गरवा-घुरुवा-बारी के तहत संचालित गौठान और बाड़ी कार्य को विकसित करने के कई दिशा निर्देश दिए और बैहार गौठान को गोद लिए जाने संबंधी जानकारी भी दी.
इस निरीक्षण में बैहार गौठान को प्रदेश स्तरीय मॉडल गौठान के रूप में ख्याति प्रदान करने को लेकर चर्चा की गई.
गौठान में लगाए जाएंगे कई पौधे
राष्ट्रीय राजमार्ग-53 के समीप के जमीन पर अधिक से अधिक नारियल के पेड़ लगाए जाने और दो पेड़ के मध्य खाली जमीन में कई फूल जैसे गेंदा, चमेली, मोगरा, गुलाब और एलोवेरा सहित अन्य फूल लगाए जाने की जानकारी CEO को दी गई.
गायों के रखरखाव के लिए चर्चा
इसके अलावा गाय दान करने वाले किसान और रायपुर नगर निगम के कुछ गायों के पालन-पोषण और रखरखाव की जिम्मेदारी बैहार गौठान में प्रदान करने के लिए चर्चा हुई.
ग्राम पंचायत बैहार में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत अनेक विकास उन्मुखी कार्य की स्वीकृति के लिए रूपरेखा तैयार की गई है.
महिला स्व सहायता समूह को मिलेगा रोजगार
नारी शक्ति महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों को गौठान ढाबा (केंटीन) के संचालन से आर्थिक मजबूती प्रदान करने के लिए मार्गदर्शन दिया गया. इसके अलावा निर्मित शेड को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए. साथ ही बैहार में एन आर एल एम 'बिहान' योजना से संचालित अनेक महिला स्व सहायता समूह को महिला सशक्तिकरण और आर्थिक मजबूती प्रदान करने के लिए कई कार्यो की स्वीकृति दिलाने के संबंध में चर्चा किया गया.
पारंपरिक परिवेश के आधार पर निर्माण
सरपंच गीता साहू ने कहा कि बैहार गौठान को छत्तीसगढ़ के पारंपरिक परिवेश के आधार पर और राज्य शासन के मापदंड के तहत बेहतर तरीके से बनाया जाएगा.
इस निरीक्षण के दौरान रायपुर CEO के साथ किरण कुमार कौशिक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आरंग, कृषि, उद्यानिकि, पशु, सिंचाई विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.