रायपुर : पंडरी थाना क्षेत्र में स्वरुप चंद ज्वेलर्स में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ज्वेलर्स शॉप में काम करने वाला कर्मचारी ही है. 24 अक्टूबर को विजयादशमी के दिन ज्वैलर्स की दुकान से 3 हार चोरी हुए थे. मामले में पुलिस ने ज्वेलर्स दुकान में काम करने वाले आरोपी सूरज कुमार मानिकपुरी को गिरफ्तार किया है.
कितने की हुई थी चोरी ? : ज्वेलर्स शॉप में काम करने वाला आरोपी पिछले डेढ़ सालों से दुकान में काम किया करता था. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने सोने के 3 हार बरामद कर लिए हैं. जिसकी कीमत 6 लाख रुपए बताई जा रही है. पंडरी पुलिस ने इस मामले में धारा 457, 380 और 381 के तहत मामला दर्ज किया था.
''मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने ज्वेलर्स दुकान में काम करने वाले सूरज मानिकपुरी से कड़ाई से पूछताछ की. तो उसने चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही चोरी किए गए सोने के 3 हार भी पुलिस ने बरामद कर ली है." पीतांबर पटेल,एएसपी
कैसे हुई थी चोरी ? : क्राइम एएसपी पीतांबर पटेल ने बताया ज्वेलर्स दुकान का मालिक सिद्धार्थ बेगानी ने पंडरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.दशहरा के दिन 24 अक्टूबर को दुकान के मालिक दोपहर दो बजे दुकान बंद करके अपने घर चले गए थे.अगले दिन सुबह 25 अक्टूबर को 11:00 बजे ज्वेलरी दुकान में काम करने वाला देवेंद्र निर्मलकर पहुंचा. तब उसने देखा कि दुकान के शटर का सेंट्रल लॉक खुला है .काउंटर के कांच का डिस्प्ले भी टूटा हुआ था. उसमें से 3 सोने के हार गायब थे. एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और पंडरी थाने की संयुक्त पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया.आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की गई. मुखबिर लगाकर आरोपी की पता तलाश की गई.