रायपुर: 27 अप्रैल को गंगा प्रसाद मारकंडे ने आत्महत्या ( markande suicide case) कर ली थी. घटनास्थल से पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया था. सुसाइड नोट में मृतक ने तीनों आरोपियों के द्वारा उसे प्रताड़ित करने का जिक्र किया था. 30 अप्रैल को माना थाना में तीनों आरोपियों के खिलाफ गंगा प्रसाद मारकंडे को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया गया था. घटना के बाद से तीनों आरोपी फरार चल रहे हैं. पुलिस तलाश कर रही है लेकिन अब तक कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है.
रायपुर: हत्या के पांच आरोपियों को कोर्ट ने किया बरी, पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
फरार आरोपियों का पता बताने वाले को इनाम: रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने माना थाना में एससी/ एसटी एक्ट के तहत धारा 306, 34 के दर्ज मामले में फरार तीन आरोपियों का पता बताने वाले को 20 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है. तीन फरार आरोपियों के नाम जगमीर सिंह गरचा, आकाशदीप गिल और गंगाराम साहू हैं. तीनों आरोपी 27 अप्रैल 2022 से फरार हैं. उनके खिलाफ माना थाना में आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का केस दर्ज है.