रायपुर: गोलबाजार थाना क्षेत्र में गांजा तस्करी करने के मामले में पुलिस ने शनिवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. गांजा तस्कर किशन देव यादव जगदलपुर से गांजा खरीदकर उत्तर प्रदेश में तस्करी करता था. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 7 किलो गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत लगभग 72 हजार रुपए बताई जा रही है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 20-B नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
गांजा लेकर यूपी जाने की फिराक में था आरोपी: गोलबाजार थाने की पुलिस टीम और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि सीएमओ ऑफिस के पास एक अज्ञात व्यक्ति को गांजे के साथ खड़ा है. पुलिस टीम ने सीएमओ ऑफिस के पास घेराबंदी की और बताए गए हुलिए के आधार पर एक संदिग्ध को धर दबोचा. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम किशन देव यादव बताया, जो यूपी का रहने वाला है. आरोपी जगदलपुर से गांजा लाकर राजधानी रायपुर पहुंचता और फिर ट्रेन या बस से यही गांजा लेकर उत्तर प्रदेश में तस्करी करता था.
आरोपी के कब्जे से 7 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है. इसकी कीमत लगभग 72 हजार रुपये बताई गई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है. -योगेश कश्यप, थाना प्रभारी, गोलबाजार
नशा और जुआ के खिलाफ पुलिस चला रही अभियान: रायपुर पुलिस की ओर से लगातार जुआ सट्टा और मादक पदार्थ की तस्करी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. अब तक पुलिस को इसमें सफलता भी मिली है. मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सीएमओ ऑफिस के पास दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया और हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो उन्होंने गांजा तस्करी की बात स्वीकार की.