ETV Bharat / state

रायपुर में पांच सौ रुपये के लिए टंगिया से हमला, आरोपी नाबालिग को पुलिस ने पकड़ा - रायपुर में पांच सौ रुपये के लिए टंगिया से हमला

raipur crime news छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही है. लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात है कि अधिकांश क्राइम की घटनाओं में नाबालिग भी शामिल हैं. रायपुर पुलिस ने ऐसे कई मामलों का खुलासा किया है. जिसमें आरोपी नाबालिग हैं. ऐसी ही एक घटना रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है Attack from Tangiya in Raipur Telibandha . यहां सुभाष नगर में आरोपी ने पांच सौ रुपये के लिए पीड़ित पर टंगिया से हमला किया है. पुलिस ने नाबालिग को पकड़ लिया है Attack on five hundred rupees dispute.

raipur crime news
रायपुर में क्राइम का ग्राफ
author img

By

Published : Aug 28, 2022, 4:35 PM IST

रायपुर: रायपुर में क्राइम का ग्राफ कम नहीं हो रहा है (raipur crime news). अब आपराधिक गतिविधियों को नाबालिग भी अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है. यहां एक नाबालिग ने पांच सौ रुपये के खातिर एक युवक पर टंगिया से हमला कर दिया. जिससे युवक के सिर पर गंभीर चोट आई है. पुलिस ने आरोपी नाबालिग को पकड़ लिया है. वारदात की जगह से पुलिस ने टंगिया भी बरामद कर लिया है (Attack from Tangiya in Raipur Telibandha).

क्या है पूरा मामला: वारदात तेलीबांधा थाना क्षेत्र के सुभाष नगर की है. पीड़ित सोहेल मरकाम ने हमले की शिकायत की है. सोहेल मरकाम अपने दोस्त दीपक साहू और भरत मरकाम के साथ बीड़ी पी रहा था. इस दौरान मोहल्ले का एक नाबालिग वहां पहुंचा. पीड़ित ने नाबालिग से अपने दिए पांच सौ रुपये की मांग की. पैसे मांगने पर आरोपी नाबालिग ने सोहेल मरकाम से गाली गलौज किया. वह कहने लगा कि टंगिया से तुझे मार दूंगा. ऐसा कहते हुए आरोपी ने टंगिया से वार कर दिया. जिससे पीड़ित गंभीर चोट की वजह से बेसुध होकर जमीन पर गिर गया. लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया (Attack on five hundred rupees dispute. ).

रायपुर में क्राइम का ग्राफ

रायपुर में बढ़ते क्राइम की घटनाओं को नाबालिग भी दे रहे अंजाम

  • केस 1: गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर 21 मई को एक युवक का शव मिला. युवक की पहचान 19 वर्ष के विशेष शेन्द्रे के रूप में हुई. पुलिस को पहले यह आत्महत्या का मामला लगा. लेकिन जब शव की जांच की गई तो पता चला कि उसकी हत्या की गई है. इस पूरी वारदात का मास्टरमाइंड नाबालिग था.
  • केस 2: रायपुर के माना में 16 मई को अनाज कारोबारी से 50 लाख की डकैती हुई. इसमें 15 आरोपियों में से चार नाबालिग निकले. इन्हें अलग-अलग काम दिया गया था. नाबालिगों ने बाइक से कारोबारी को पीछे गिराने का काम किया. इसके बाद कारोबारी के एटीएम से इन्होंने पैसे भी निकाले.
  • केस 3: अप्रैल में अलग अलग थाना क्षेत्रों से बाइक चोरी के आरोपी पकड़े गए थे. उनके पास से 15 गाड़ियां बरामद की गई. चोरी में 6 नाबालिग शामिल हुए. उन्होंने स्वीकार किया कि पैसों के लिए उन्होंने यह चोरियां की है.


ये भी पढ़ें: रायपुर बना क्राइम कैपिटल, पुलिस पर उठ रहे सवाल !



बढ़ते अपराध में नाबालिगों के शामिल होने पर क्या कहती है पुलिस: इधर इस मामले को लेकर तेलीबांधा थाना प्रभारी भावेश गौतम ने बताया कि "सुभाष नगर देवार पारा का पूरा मामला है. प्रार्थी सोहेल मरकाम का मोहल्ले के एक लड़के के साथ पुराना पैसे का लेनदेन था. इसी बात पर नाबालिग ने सिर में प्राणघातक हमला कर प्रार्थी को चोट पहुंचाया है. नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ 307 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है.

रायपुर: रायपुर में क्राइम का ग्राफ कम नहीं हो रहा है (raipur crime news). अब आपराधिक गतिविधियों को नाबालिग भी अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है. यहां एक नाबालिग ने पांच सौ रुपये के खातिर एक युवक पर टंगिया से हमला कर दिया. जिससे युवक के सिर पर गंभीर चोट आई है. पुलिस ने आरोपी नाबालिग को पकड़ लिया है. वारदात की जगह से पुलिस ने टंगिया भी बरामद कर लिया है (Attack from Tangiya in Raipur Telibandha).

क्या है पूरा मामला: वारदात तेलीबांधा थाना क्षेत्र के सुभाष नगर की है. पीड़ित सोहेल मरकाम ने हमले की शिकायत की है. सोहेल मरकाम अपने दोस्त दीपक साहू और भरत मरकाम के साथ बीड़ी पी रहा था. इस दौरान मोहल्ले का एक नाबालिग वहां पहुंचा. पीड़ित ने नाबालिग से अपने दिए पांच सौ रुपये की मांग की. पैसे मांगने पर आरोपी नाबालिग ने सोहेल मरकाम से गाली गलौज किया. वह कहने लगा कि टंगिया से तुझे मार दूंगा. ऐसा कहते हुए आरोपी ने टंगिया से वार कर दिया. जिससे पीड़ित गंभीर चोट की वजह से बेसुध होकर जमीन पर गिर गया. लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया (Attack on five hundred rupees dispute. ).

रायपुर में क्राइम का ग्राफ

रायपुर में बढ़ते क्राइम की घटनाओं को नाबालिग भी दे रहे अंजाम

  • केस 1: गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर 21 मई को एक युवक का शव मिला. युवक की पहचान 19 वर्ष के विशेष शेन्द्रे के रूप में हुई. पुलिस को पहले यह आत्महत्या का मामला लगा. लेकिन जब शव की जांच की गई तो पता चला कि उसकी हत्या की गई है. इस पूरी वारदात का मास्टरमाइंड नाबालिग था.
  • केस 2: रायपुर के माना में 16 मई को अनाज कारोबारी से 50 लाख की डकैती हुई. इसमें 15 आरोपियों में से चार नाबालिग निकले. इन्हें अलग-अलग काम दिया गया था. नाबालिगों ने बाइक से कारोबारी को पीछे गिराने का काम किया. इसके बाद कारोबारी के एटीएम से इन्होंने पैसे भी निकाले.
  • केस 3: अप्रैल में अलग अलग थाना क्षेत्रों से बाइक चोरी के आरोपी पकड़े गए थे. उनके पास से 15 गाड़ियां बरामद की गई. चोरी में 6 नाबालिग शामिल हुए. उन्होंने स्वीकार किया कि पैसों के लिए उन्होंने यह चोरियां की है.


ये भी पढ़ें: रायपुर बना क्राइम कैपिटल, पुलिस पर उठ रहे सवाल !



बढ़ते अपराध में नाबालिगों के शामिल होने पर क्या कहती है पुलिस: इधर इस मामले को लेकर तेलीबांधा थाना प्रभारी भावेश गौतम ने बताया कि "सुभाष नगर देवार पारा का पूरा मामला है. प्रार्थी सोहेल मरकाम का मोहल्ले के एक लड़के के साथ पुराना पैसे का लेनदेन था. इसी बात पर नाबालिग ने सिर में प्राणघातक हमला कर प्रार्थी को चोट पहुंचाया है. नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ 307 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.