रायपुर: कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन ने 27 सितंबर की रात क्वींस क्लब में जन्मदिन पार्टी और गोलीकांड की घटना पर संज्ञान लिया है. कलेक्टर ने लाइसेंस धारक को क्लब लाइसेंस शर्तों के उल्लंघन पर लाइसेंस निलंबन के लिए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है. उन्होंने इस संबंध में लाइसेंसी को सात दिन के भीतर अनिवार्य रूप से जवाब प्रस्तुत करने को कहा है.
बता दें कि कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रायपुर ने जिले में 21 सितंबर 2020 की रात 9 बजे से 28 सितंबर 2020 की रात 12 बजे तक कंटेनमेंट जोन घोषित कर लॉकडाउन लगाया गया था. आदेश के तहत संपूर्ण व्यवसायिक गतिविधियों के संचालन को प्रतिबंध किया गया था. साथ ही जिले के सभी मंदिर, दुकान, होटल, बार, क्लब को पूरी तरह से बंद रखा जाना था. बावजूद इसके 27 सितंबर के रात क्वींस क्लब में बर्थडे पार्टी मनाई जा रही थी. जहां पार्किंग के दौरान हुए विवाद के चलते एक व्यक्ति ने गोली चलाई थी. जिसके बाद तेलीबांधा पुलिस मौके पर पहुंची थी और अगले ही दिन होटल को सील कर दिया गया था.
पढ़ें-तेलीबांधा के क्वींस क्लब में चली गोली, होटल संचालक का बेटा गिरफ्तार
इस मामले में रायपुर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए 28 सितंबर को 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिनके नाम हर्षित सिंघानिया, सूरज शर्मा,संस्कार पाचे,हरीश पटेल और करण सोनवानी है. जिसके बाद रायपुर पुलिस ने 29 सितंबर को जिनका बर्थडे मनाया जा रहा था उन्हें भी गिरफ्तार किया. जिनका नाम अमित धमना और राजवीर कौर बताया जा रहा है.