रायपुर: कोरोना संक्रमण के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत रायपुर में आइसोलेशन और कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए 5 भवनों को अधिग्रहित करने के आदेश दिए हैं. बता दें कि लगातार राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन सख्ती भी बरत रहा है.
- रायपुर के पं दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय भवन
- स्टेट इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ होटल मैनेजमेंट सेक्टर 40
- नया रायपुर वर्किंग वूमेन हॉस्टल
- वीआईपी रोड फुडहर प्रयास बालिका छात्रावास गुढ़ियारी
- प्रयास बालक छात्रावास सडडु शामिल
बेकाबू कोरोना: 4617 नये केस, 25 की मौत
कलेक्टर ने दिए निर्देश
बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नियमानुसार दिए गए लक्ष्य के अनुसार सभी केंद्रों में शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराएं. बैठक में होम आइसोलेशन, परिवहन, कांटेक्ट ट्रेसिंग, पुलिस पेट्रोलिंग, चालान काटने सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर अधिकारियों को निर्देशित किया गया.
- प्रभारी अधिकारी दिन में तीन बार केंद्रों से रिपोर्ट लें. उन्होंने इस संबंध में माइक्रो प्लानिंग करने और सुबह शाम केंद्र का विजिट करने को कहा है.
- नगरीय निकाय के अधिकारियों से कहा कि टीकाकरण के लिए वार्डवार दुकानदारों, सब्जी ठेले वालों, रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी और अन्य समूहों का लिस्टिंग करके नजदीकी टीकाकरण केंद्र में दें.
- मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ मीरा बघेल को कंटेनमेंट जोन बनाने के संबंध में लिखित जानकारी देने को कहा गया है.
- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ गौरव कुमार सिंह ने टीकाकरण लगाने के लिए मार्केट में सघन सर्वे कराने की बात कही है.
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने नगरीय निकाय के अधिकारी, कर्मचारियों और पुलिस के अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर काम करने को कहा है.