ETV Bharat / state

Raipur city bus service stopped: रायपुर सिटी बस सेवा का संचालन दोबारा कब होगा शुरू, कोरोना काल से बंद है सेवा - Raipur city bus service stopped since Corona period

Raipur city bus closed due to corona period: रायपुर सिटी बस कोरोनाकाल में बंद हुआ था हालांकि अब तक इन बसों का संचालन शुरू नहीं हुआ है. जिससे आमजनमानस खासा परेशान हैं.

Raipur City Bus
रायपुर सिटी बस
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 11:20 PM IST

Updated : Apr 19, 2022, 4:12 PM IST

रायपुर: कोरोना काल से बंद हुआ सिटी बस अब तक शुरू नहीं किया (Raipur city bus closed due to corona period) गया. दरअसल, राजधानी वासियों को आवाजाही में सहूलियत के लिए सिटी बस की व्यवस्था की गई थी. हालांकि अब तक इन सिटी बसों का संचालन शुरू नहीं हो सका है. इस वजह से एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही सिटी बस ना होने की वजह से इन लोगों को भाड़े के रूप में अधिक राशि का भुगतान करना पड़ता है. जिसका असर सीधे तौर पर लोगों के बजट पर पड़ता है.

कोरोना काल से बंद है रायपुर सिटी बस सेवा

अधिक किराये का करना पड़ता है भुगतान: यात्रियों से मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशन, जय स्तंभ चौक, पंडरी, देवेंद्र नगर, शंकर नगर ऐसी जगहों से ऑटो वाले, रावण भाटा तक का डेढ़ सौ से 300 रुपये किराया ले रहे हैं. जबकि सिटी बस से यहां क्या किराया 25 से ₹30 होता था. वहीं टाटीबंध, बोरिया, लाभांडी और नंदनवन के ग्रामीण इलाकों में सिटी बसों में चलने की वजह से यहां भी तीन से चार गुना किराया ऑटो वाले वसूल रहे हैं. यही वजह है कि इस बढ़े हुए किराया से उन लोगों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है. यात्रियों ने सिटी बस का संचालन पुनः शुरू किए जाने की मांग की है.

मंत्रालय के लिए सिटी बस का संचालन जारी: राजधानी में सिटी बस का संचालन दो भागों में किया जाता है. पहला मंत्रालय के लिए सिटी बस का संचालन और दूसरा आम लोगों के परिवहन के लिए सिटी बस का संचालन. कोरोना काल में मंत्रालय सिटी बस कुछ समय के लिए बंद जरूर था, लेकिन बाद में उसे पुनः शुरू कर दिया गया. वर्तमान स्थिति में मंत्रालय के लिए सिटी बस का संचालन जारी है. मंत्रालय के लिए लगभग 99 बसों का संचालन किया जा रहा है. इसके लिए पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के सामने बस डिपो बनाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार इन बसों के संचालक द्वारा भी राज्य शासन को कोरोना कॉल के दौरान टैक्स सहित अन्य चीजों में रियायत दिए जाने की मांग की गई है. उसके लिए पत्राचार किया गया है. लेकिन अब तक इन मांगों पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है.

आम लोगों के लिए संचालित सिटी बस है बंद: वहीं, आम लोगों के लिए भी राजधानी रायपुर में सिटी बसों का संचालन किया जा रहा था. इसके लिए 67 बसें राजधानी की सड़कों पर दौड़ रही थी. लेकिन कोरोना काल में इन सभी सिटी बसों पर ब्रेक लगा दिया गया और यह खड़ी हो गई. उसके बाद से लेकर अब तक इन बसों का संचालन शुरू नहीं हो सका है.



किराया बढ़ाने सहित टैक्स में छूट की मांग: कोरोनाकाल में लगभग 2 साल खड़े होने की वजह से इन बसों की स्थिति खराब हो गई. जहां एक ओर खड़े-खड़े इन बसों के टायर फट गए. तो कुछ की बैटरी खराब हो गई. इसके अलावा बसों के रखरखाव में काफी खर्चा हुआ है. साथ में इन बसों को पुनः सड़क पर संचालित करने के लिए लंबी राशि खर्च करनी पड़ती. यही वजह थी कि विभाग द्वारा बसों के संचालन के निर्देश के बावजूद बस संचालक सिटी बसों को सड़कों पर नहीं उतार सके. बस संचालक ने किराया बढ़ाए जाने सहित टैक्स में छूट दिए जाने की मांग की थी. जिसमें किराए बढ़ाए जाने की मांग को कुछ हद तक मान लिया गया था. लेकिन टैक्स माफ किए जाने को लेकर कोई निर्देश नहीं दिए गए. आलम यह है कि बस संचालक ने सिटी बस चलाने से इनकार कर दिया है.

किराया बढ़ाया गया लेकिन टैक्स छूट पर निर्णय नहीं: रायपुर नगर निगम अपर आयुक्त सुनील चंद्रवंशी बताते हैं कि, मंत्रालय के लिए सिटी बसों का संचालन यथावत जारी है. लेकिन राजधानी वासियों के सहूलियत के लिए शुरू की गई सिटी बस का संचालन कोरोना के कारण बंद कर दिया गया था. उसके बाद स्थिति सामान्य होने पर बस संचालक को पुनः सिटी बस शुरू करने के लिए कहा गया है. लेकिन अब तक उनके द्वारा सिटी बस शुरू नहीं की गई है. उन्हें सिटी बस संचालित करने के लिए अंतिम अवसर दिया गया है. यदि वह सिटी बस चलाने में असमर्थता जाहिर करते हैं, तो उस टेंडर को निरस्त करते हुए दोबारा नए टेंडर की प्रक्रिया शासन के निर्देश पर शुरू की जाएगी. किराया बढ़ाए जाने से टैक्स माफी की मांग पर चंद्रवंशी ने कहा कि किराया बढ़ा दिया गया है. लेकिन टैक्स माफी को लेकर शासन स्तर पर कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं.

यह भी पढ़ें: रायपुर में कब शुरू होगा सिटी बसों का संचालन ?

यहां संचालित होती थी सिटी बस

  • रेलवे स्टेशन से पंडरी, मोवा, विधानसभा होते हुए खरोरा.
  • रेलवे स्टेशन से फाफाडीह, जेल रोड, शास्त्री चौक, जीई रोड होते हुए टाटीबंध.
  • स्टेशन से फाफाडीह, जेल रोड, शास्त्री चौक, मोतीबाग, महिला थाना, कालीबाड़ी, टिकरापारा, पचपेड़ीनाका होते हुए माना.
  • रेलवे स्टेशन से फाफाडीह, खमतराई, भनपुरी, रावांभाठा से तरपोंगी बिलासपुर रोड.
  • रेलवे स्टेशन से फाफाडीह, जेल रोड, अंबेडकर चौक, पंडरी, केनाल रोड, तेलीबांधा होते हुए मंदिरहसौद.
  • रेलवे स्टेशन से फाफाडीह, जेल रोड, शास्त्री चौक, जीई रोड होते हुए टाटीबंध, कुम्हारी होते हुए दुर्ग.
  • स्टेशन से फाफाडीह, जेल रोड, शास्त्री चौक, मोतीबाग, कालीबाड़ी, टिकरापारा, सेजबहार.

रायपुर: कोरोना काल से बंद हुआ सिटी बस अब तक शुरू नहीं किया (Raipur city bus closed due to corona period) गया. दरअसल, राजधानी वासियों को आवाजाही में सहूलियत के लिए सिटी बस की व्यवस्था की गई थी. हालांकि अब तक इन सिटी बसों का संचालन शुरू नहीं हो सका है. इस वजह से एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही सिटी बस ना होने की वजह से इन लोगों को भाड़े के रूप में अधिक राशि का भुगतान करना पड़ता है. जिसका असर सीधे तौर पर लोगों के बजट पर पड़ता है.

कोरोना काल से बंद है रायपुर सिटी बस सेवा

अधिक किराये का करना पड़ता है भुगतान: यात्रियों से मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशन, जय स्तंभ चौक, पंडरी, देवेंद्र नगर, शंकर नगर ऐसी जगहों से ऑटो वाले, रावण भाटा तक का डेढ़ सौ से 300 रुपये किराया ले रहे हैं. जबकि सिटी बस से यहां क्या किराया 25 से ₹30 होता था. वहीं टाटीबंध, बोरिया, लाभांडी और नंदनवन के ग्रामीण इलाकों में सिटी बसों में चलने की वजह से यहां भी तीन से चार गुना किराया ऑटो वाले वसूल रहे हैं. यही वजह है कि इस बढ़े हुए किराया से उन लोगों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है. यात्रियों ने सिटी बस का संचालन पुनः शुरू किए जाने की मांग की है.

मंत्रालय के लिए सिटी बस का संचालन जारी: राजधानी में सिटी बस का संचालन दो भागों में किया जाता है. पहला मंत्रालय के लिए सिटी बस का संचालन और दूसरा आम लोगों के परिवहन के लिए सिटी बस का संचालन. कोरोना काल में मंत्रालय सिटी बस कुछ समय के लिए बंद जरूर था, लेकिन बाद में उसे पुनः शुरू कर दिया गया. वर्तमान स्थिति में मंत्रालय के लिए सिटी बस का संचालन जारी है. मंत्रालय के लिए लगभग 99 बसों का संचालन किया जा रहा है. इसके लिए पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के सामने बस डिपो बनाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार इन बसों के संचालक द्वारा भी राज्य शासन को कोरोना कॉल के दौरान टैक्स सहित अन्य चीजों में रियायत दिए जाने की मांग की गई है. उसके लिए पत्राचार किया गया है. लेकिन अब तक इन मांगों पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है.

आम लोगों के लिए संचालित सिटी बस है बंद: वहीं, आम लोगों के लिए भी राजधानी रायपुर में सिटी बसों का संचालन किया जा रहा था. इसके लिए 67 बसें राजधानी की सड़कों पर दौड़ रही थी. लेकिन कोरोना काल में इन सभी सिटी बसों पर ब्रेक लगा दिया गया और यह खड़ी हो गई. उसके बाद से लेकर अब तक इन बसों का संचालन शुरू नहीं हो सका है.



किराया बढ़ाने सहित टैक्स में छूट की मांग: कोरोनाकाल में लगभग 2 साल खड़े होने की वजह से इन बसों की स्थिति खराब हो गई. जहां एक ओर खड़े-खड़े इन बसों के टायर फट गए. तो कुछ की बैटरी खराब हो गई. इसके अलावा बसों के रखरखाव में काफी खर्चा हुआ है. साथ में इन बसों को पुनः सड़क पर संचालित करने के लिए लंबी राशि खर्च करनी पड़ती. यही वजह थी कि विभाग द्वारा बसों के संचालन के निर्देश के बावजूद बस संचालक सिटी बसों को सड़कों पर नहीं उतार सके. बस संचालक ने किराया बढ़ाए जाने सहित टैक्स में छूट दिए जाने की मांग की थी. जिसमें किराए बढ़ाए जाने की मांग को कुछ हद तक मान लिया गया था. लेकिन टैक्स माफ किए जाने को लेकर कोई निर्देश नहीं दिए गए. आलम यह है कि बस संचालक ने सिटी बस चलाने से इनकार कर दिया है.

किराया बढ़ाया गया लेकिन टैक्स छूट पर निर्णय नहीं: रायपुर नगर निगम अपर आयुक्त सुनील चंद्रवंशी बताते हैं कि, मंत्रालय के लिए सिटी बसों का संचालन यथावत जारी है. लेकिन राजधानी वासियों के सहूलियत के लिए शुरू की गई सिटी बस का संचालन कोरोना के कारण बंद कर दिया गया था. उसके बाद स्थिति सामान्य होने पर बस संचालक को पुनः सिटी बस शुरू करने के लिए कहा गया है. लेकिन अब तक उनके द्वारा सिटी बस शुरू नहीं की गई है. उन्हें सिटी बस संचालित करने के लिए अंतिम अवसर दिया गया है. यदि वह सिटी बस चलाने में असमर्थता जाहिर करते हैं, तो उस टेंडर को निरस्त करते हुए दोबारा नए टेंडर की प्रक्रिया शासन के निर्देश पर शुरू की जाएगी. किराया बढ़ाए जाने से टैक्स माफी की मांग पर चंद्रवंशी ने कहा कि किराया बढ़ा दिया गया है. लेकिन टैक्स माफी को लेकर शासन स्तर पर कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं.

यह भी पढ़ें: रायपुर में कब शुरू होगा सिटी बसों का संचालन ?

यहां संचालित होती थी सिटी बस

  • रेलवे स्टेशन से पंडरी, मोवा, विधानसभा होते हुए खरोरा.
  • रेलवे स्टेशन से फाफाडीह, जेल रोड, शास्त्री चौक, जीई रोड होते हुए टाटीबंध.
  • स्टेशन से फाफाडीह, जेल रोड, शास्त्री चौक, मोतीबाग, महिला थाना, कालीबाड़ी, टिकरापारा, पचपेड़ीनाका होते हुए माना.
  • रेलवे स्टेशन से फाफाडीह, खमतराई, भनपुरी, रावांभाठा से तरपोंगी बिलासपुर रोड.
  • रेलवे स्टेशन से फाफाडीह, जेल रोड, अंबेडकर चौक, पंडरी, केनाल रोड, तेलीबांधा होते हुए मंदिरहसौद.
  • रेलवे स्टेशन से फाफाडीह, जेल रोड, शास्त्री चौक, जीई रोड होते हुए टाटीबंध, कुम्हारी होते हुए दुर्ग.
  • स्टेशन से फाफाडीह, जेल रोड, शास्त्री चौक, मोतीबाग, कालीबाड़ी, टिकरापारा, सेजबहार.
Last Updated : Apr 19, 2022, 4:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.