ETV Bharat / state

Raipur Celebrity Cricket League: बाॅलीवुड और साउथ के सितारे रायपुर में लगाएंगे चौके छक्के, 18 से CCL - Celebrity Cricket League 2023

CCL 2023: रायपुर में वनडे इंटरनेशनल मैच के बाद अब सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के मुकाबले खेले जाएंगे. 18 और 19 फरवरी को बाॅलीवुड के साथ ही साउथ और भोजपुरी फिल्मी सितारे रायपुर में चौके छक्के लगाते दिखेंगे. 8 फरवरी को सीसीएल के डायरेक्टर श्रीनिवासन ने सीएम भूपेश बघेल से भेंट कर उन्हें आयोजन में शामिल होने का न्योता दिया है.

Raipur Celebrity Cricket League
सीसीएल के डायरेक्टर श्रीनिवासन ने सीएम भूपेश बघेल से की भेंट
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 9:36 AM IST

Updated : Feb 9, 2023, 2:04 PM IST

रायपुर : जनवरी में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे इंटरनेशनल मैच के गवाह रहे शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम अब सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का साक्षी बनेगा. यहां 18 और 19 फरवरी को सीसीएल के मुकाबले खेले जाएंगे. इस लीग में हिंदी सिनेमा के साथ ही साउथ फिल्म इंडस्ट्रीज और भोजपुरी सिनेमा के सितारे चौके छक्के लगाते नजर आएंगे. आयोजन में शामिल होने के लिए सीसीएल के फाउंडर और डायरेक्टर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सौजन्य मुलाकात कर आमंत्रण दिया है.

सोहेल खान, सोनू सूद, किच्चा सुदीप और वेंकटेश का चलेगा जादू: सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग से जुड़े आनंद बिहारी यादव ने बताया कि "सीसीएल में लगभग 150 फिल्मी कलाकार भाग लेंगे. इनसे बनी टीम के बीच ही मुकाबला होगा." उन्होंने बताया कि इस लीग में "सोनू सूद, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, सोहेल खान, वेंकटेश, किच्चा सुदीप, मनोज तिवारी और दिनेश लाल यादव सहित अन्य फिल्म कलाकार भाग लेने रायपुर आएंगे."

बेंग्लुरु और चंडीगढ़ के मैच रायपुर में होंगे: सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के शेड्यूल के मुताबिक 18 फरवरी को 2 मैच का आयोजन बेंग्लुरु और 19 फरवरी दो मैच चंडीगढ़ (पंजाब) में प्रस्तावित हैं, जो अब रायपुर में कराने की योजना बनाई गई है. लीग की वेबसाइट पर 18 फरवरी का शेड्यूल बेंग्लुरु और 19 फरवरी का शेड्यूल चंडीगढ़ में ही शो हो रहा है.

ये है सीसीएल के दो दिनों का शेड्यूल

18 फरवरी:

पहला मैच- तेलगु वॉरियर्स बनाम केरला स्ट्राइकर्स (दोपहर 2.30 से शाम 6.30 तक)

दूसरा मैच-चेन्नई राइनोस बनाम कर्नाटका बुल्डोजर्स (शाम 7 से रात 11 तक)

19 फरवरी:

तीसरा मैच- बंगाल टाइगर्स बनाम भोजपुरी दबंग्स (दोपहर 2.30 से शाम 6.30 तक)

चौथा मैच- मुंबई हीरोज बनाम पंजाब दे शेर (शाम 7 से रात 11 तक)

9 क्षेत्रीय फिल्म इंडस्ट्रीज के सितारे हैं शामिल: सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में भारतीय सिनेमा के 9 प्रमुख क्षेत्रीय फिल्म उद्योगों के फिल्मी सितारों से सजी टीमें शामिल हैं. सीसीएल की शुरुआत 2011 में हुई थी. कोविड की वजह से सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग सीजन 2021 टाल दिया गया था.

रायपुर : जनवरी में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे इंटरनेशनल मैच के गवाह रहे शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम अब सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का साक्षी बनेगा. यहां 18 और 19 फरवरी को सीसीएल के मुकाबले खेले जाएंगे. इस लीग में हिंदी सिनेमा के साथ ही साउथ फिल्म इंडस्ट्रीज और भोजपुरी सिनेमा के सितारे चौके छक्के लगाते नजर आएंगे. आयोजन में शामिल होने के लिए सीसीएल के फाउंडर और डायरेक्टर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सौजन्य मुलाकात कर आमंत्रण दिया है.

सोहेल खान, सोनू सूद, किच्चा सुदीप और वेंकटेश का चलेगा जादू: सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग से जुड़े आनंद बिहारी यादव ने बताया कि "सीसीएल में लगभग 150 फिल्मी कलाकार भाग लेंगे. इनसे बनी टीम के बीच ही मुकाबला होगा." उन्होंने बताया कि इस लीग में "सोनू सूद, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, सोहेल खान, वेंकटेश, किच्चा सुदीप, मनोज तिवारी और दिनेश लाल यादव सहित अन्य फिल्म कलाकार भाग लेने रायपुर आएंगे."

बेंग्लुरु और चंडीगढ़ के मैच रायपुर में होंगे: सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के शेड्यूल के मुताबिक 18 फरवरी को 2 मैच का आयोजन बेंग्लुरु और 19 फरवरी दो मैच चंडीगढ़ (पंजाब) में प्रस्तावित हैं, जो अब रायपुर में कराने की योजना बनाई गई है. लीग की वेबसाइट पर 18 फरवरी का शेड्यूल बेंग्लुरु और 19 फरवरी का शेड्यूल चंडीगढ़ में ही शो हो रहा है.

ये है सीसीएल के दो दिनों का शेड्यूल

18 फरवरी:

पहला मैच- तेलगु वॉरियर्स बनाम केरला स्ट्राइकर्स (दोपहर 2.30 से शाम 6.30 तक)

दूसरा मैच-चेन्नई राइनोस बनाम कर्नाटका बुल्डोजर्स (शाम 7 से रात 11 तक)

19 फरवरी:

तीसरा मैच- बंगाल टाइगर्स बनाम भोजपुरी दबंग्स (दोपहर 2.30 से शाम 6.30 तक)

चौथा मैच- मुंबई हीरोज बनाम पंजाब दे शेर (शाम 7 से रात 11 तक)

9 क्षेत्रीय फिल्म इंडस्ट्रीज के सितारे हैं शामिल: सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में भारतीय सिनेमा के 9 प्रमुख क्षेत्रीय फिल्म उद्योगों के फिल्मी सितारों से सजी टीमें शामिल हैं. सीसीएल की शुरुआत 2011 में हुई थी. कोविड की वजह से सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग सीजन 2021 टाल दिया गया था.

Last Updated : Feb 9, 2023, 2:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.