रायपुर : छत्तीसगढ़ से भोपाल जाने वाले लोगों के लिए इंडिगो एयरलाइंस एक बार फिर से खुशखबरी लाया है. 26 मार्च से अब रोजाना इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट भोपाल के लिए उड़ान भरेगी. 26 मार्च से राजधानी रायपुर से शाम 7 बजकर 20 में फ्लाइट उड़ान भरेगी. रात 8 बजकर 50 मिनट को भोपाल पहुंचेगी.वहीं वापसी का समय शाम 5 बजकर 25 को भोपाल से उड़ान भरकर शाम 6 बजकर 55 मिनट पर रायपुर का है.
पहले थी सिर्फ चार दिन सुविधा : इसके पहले राजधानी से भोपाल जाने के लिए भोपाल से रायपुर आने के लिए यात्रियों को हफ्ते में केवल 4 दिन ही फ्लाइट सुविधा मिल पाती थी. हफ्ते में केवल 4 दिन उड़ान भरने की वजह से यात्रियों को बहुत दिक्कत होती थी. वहीं फ्लाइट टिकट का रेट भी कम नहीं हो पाता था.वहीं बुकिंग होती थी तो काफी ज्यादा वेटिंग रहती थी. जिस वजह से उनके टिकट भी कभी बुक हो पाती तो कभी नहीं . लेकिन 26 मार्च से यात्रियों को रोजाना फ्लाइट की सुविधा मिलेगी. रोजाना रायपुर से भोपाल और भोपाल से रायपुर की फ्लाइट सुविधा शुरू होने से यात्रियों की दिक्कत में काफी कमी आएगी.
कितना है किराया :कोरोना काल के पहले रायपुर भोपाल फ्लाइट के लिए यात्रियों की संख्या काफी अच्छी थी. लेकिन महामारी के बाद यात्रियों की संख्या में भारी कमी आई.जिससे एयरलाइन को नुकसान हुआ. लेकिन अब यात्रियों की संख्या बढ़ रही है. वर्तमान समय में भोपाल से रायपुर आने के लिए यात्रियों को 4 से साढ़े 4 हजार का किराया वसूला जाता है वहीं रायपुर से भोपाल की फ्लाइट टिकट 5 से साढ़े 5 हजार में मिलती है.
ये भी पढ़ें- जानिए प्रोफेसर रजनीश कैसे बन गए ओशो
समर वैकेशन के कारण उमड़ी भीड़ : बच्चों के एग्जाम धीरे-धीरे खत्म हो रहे हैं. समर सीजन की शुरूआत की वजह से अब यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मार्च के पिछले 2 हफ्ते में यात्रियों की संख्या 48 हजार के ऊपर जा चुकी है. इस बार भी ऐसा माना जा रहा है कि मार्च के आखिर और अप्रैल के हफ्तों में यात्रियों की संख्या 50000 से भी ज्यादा हो जाएगी. यही वजह है कि अब इंडिगो एयरलाइंस ने फ्लाइट सेवा रोजाना की है. वहीं रायपुर एयरपोर्ट से लगातार फ्लाइट सेवा बढ़ती जा रही है. इससे पहले गोवा के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू हुई है.