ETV Bharat / state

रायपुर में बनाए गए थे 19 'ब्लैक स्पॉट', गई थी इतने लोगों की जान - ट्राफिक पुलिस की तत्परता

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक साल 2018-19 के मुकाबले 2019-20 में 'ब्लैक स्पॉट' के आंकड़ों में रायपुर में कमी आई है. साथ ही पुलिस का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस के कोशिशों से हादसे कम हुए हैं.

Raipur becomes city of accidents in 3 years
राजधानी में बनाए गए थे 19 'ब्लैक स्पॉट'
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 10:01 PM IST

Updated : Jan 30, 2020, 10:36 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर की सड़कों पर आए दिन रफ्तार का कहर बरप रहा था. लोगों को खुद की लापरवाही से हर मोड़ पर दौड़ती मौत से सामना करना पड़ता था,जिससे कई लोग सड़क हादसे से काल के गाल में समा गए. ये सब ट्रैफिक पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था. इसी क्रम में रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने कुछ चुनिंदा मोड़ को चिन्हित किया था, जहां आए दिन हादसे होते रहते थे, जिसमें से 19 जगहों को 'ब्लैक स्पॉट' एरिया घोषित कर दिया गया.

रायपुर में बनाए गए थे 19 'ब्लैक स्पॉट'

ट्रैफिक पुलिस एडिशनल एसपी एमआर मंडावी ने बताया कि 'ब्लैक स्पॉट' का अर्थ है कि जिस स्थान पर पिछले 3 साल में एक्सीडेंट से किसी 5 व्यक्ति की मौत हुई हो और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हो, उसे ट्रैफिक पुलिस की नजर में 'ब्लैक स्पॉट' कहा जाता है. फिलहाल 2016- 2018 के आंकड़ों में 10 जगह को 'ब्लैक स्पॉट' से हटा दिया गया है.

2018 तक के 'ब्लैक स्पॉट' के आंकड़े

  • मेटल पार्क मोड़ धनेली नाला
  • भनपुरी तिराहा से यातायात थाना
  • रजबंधा मैदान से सिंघानिया चौक
  • मित्तल धर्म कांटा से बाजार बजरंग मैटेलिक सरोरा
  • तेलीबांधा चौक से सरोना ओवरब्रिज
  • पिंटू ढाबा से सिरीखेड़ी ओवरब्रिज
  • जिंदल मोड़ से रिंग रोड 3 तिराहा
  • बस स्टैंड चौक मंदिर हसौद
  • गड़रिया नाला बेमेतरा
  • विलेज शंकरा
  • निर्मोर चौक बजरंगबली मंदिर से पंचायत मोड़ तक
  • व्यास तालाब तिराहा से वीनू पेट्रोल पंप
  • जोरा ब्रिज
  • पचपेढी नाका
  • माना मोड़ से शंकराचार्य आश्रम
  • सरदारनी दरबार से धनेली मोड़
  • बंगालीपारा
  • रिंग रोड नंबर 1 टोल प्लाजा
  • महात्मा गांधी सेतू महानदी पारा गांव

10 जगहों को 'ब्लैक स्पॉट' से हटाया गया

2016 से 2018 तक के आंकड़े जिसमें से विलेज शंकरा, निर्मोर चौक से बजरंगबली मंदिर, निर्मोर चौक से बजरंगबली मंदिर, व्यास तालाब तिराहा टू वीनू पेट्रोल पंप, जोरा ब्रिज, पचपेड़ी नाका, माना मोड़ से शंकराचार्य आश्रम, सरदारनी दरबार से धनेली मोड़, बंगाली पारा, रिंग रोड नंबर 1 टोल प्लाजा समेत महात्मा गांधी सेतू महानदी पारा गांव के नाम को हटा दिया गया है.

कहां हुए कितने हादसे ?

  • विलेज शंकरा : 15 घटना, 4 लोगों की मौत, 9 लोगों को साधारण चोट, 2 लोग को नॉर्मल खरोंच
  • निर्मोर चौक से बजरंग बली मंदिर: 21 घटनाये , 4 लोगों की मौत , 1 गंभीर रूप से घायल , 13 साधारण चोट , 3 छोटी मोटी चोट
  • व्यास तालाब तिराहा टू वीनू पेट्रोल पंप : 34 घटनाये , 4 लोगों की मौत , 13 साधारण चोट ,17 मामूली चोट
  • जोरा ब्रिज : 11 दुर्घटनाएं, 5 लोगों की मौत, 6 साधारण चोट
  • पचपेड़ी नाका: 13 घटनाएं , 3 लोगों की मौत , 8 साधारण चोट, 2 मामूली चोट
  • माना मोड़ से शंकराचार्य आश्रम : 18 दुर्घटनाएं, 4 लोगों की मौत, 14 घायल
  • सरदारनी दरबार से धनेली मोड़: 21 घटनाएं, 5 लोगों की मौत, 13 को साधारण चोट, 3 लोगों को छोटी-मोटी चोट
  • बंगाली पारा: 11 हादसे, 6 लोगों की मौत, 5 लोगों को साधारण चोट
  • रिंग रोड नंबर 1 टोल प्लाजा: 31 दुर्घटनाएं, 3 लोगों की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल, 13 को साधारण चोट, 11 लोगों को मामूली चोट
  • महात्मा गांधी सेतू महानदी पारा गांव: 24 हादसे, 8 लोगों की मौत , 9 साधारण चित , 1 को मामूली चोट

2019-20 में हादसों में आई कमी
मामले में ट्रैफिक पुलिस एडिशनल एसपी एमआर ने बताया कि 2016 से 0218 के बीच में जो हादसे लगातार हो रही थी, उसमें ट्रैफिक पुलिस की कोशिशों से कमी आई है. 2019-20 में हादसों में कमी आई है, लोगों को ट्रैफिक पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रही है, जिसका फायदा मिल रहा है.साथ ही ट्रैफिक सुचारू रूप से चल रहा है.

रायपुर: राजधानी रायपुर की सड़कों पर आए दिन रफ्तार का कहर बरप रहा था. लोगों को खुद की लापरवाही से हर मोड़ पर दौड़ती मौत से सामना करना पड़ता था,जिससे कई लोग सड़क हादसे से काल के गाल में समा गए. ये सब ट्रैफिक पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था. इसी क्रम में रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने कुछ चुनिंदा मोड़ को चिन्हित किया था, जहां आए दिन हादसे होते रहते थे, जिसमें से 19 जगहों को 'ब्लैक स्पॉट' एरिया घोषित कर दिया गया.

रायपुर में बनाए गए थे 19 'ब्लैक स्पॉट'

ट्रैफिक पुलिस एडिशनल एसपी एमआर मंडावी ने बताया कि 'ब्लैक स्पॉट' का अर्थ है कि जिस स्थान पर पिछले 3 साल में एक्सीडेंट से किसी 5 व्यक्ति की मौत हुई हो और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हो, उसे ट्रैफिक पुलिस की नजर में 'ब्लैक स्पॉट' कहा जाता है. फिलहाल 2016- 2018 के आंकड़ों में 10 जगह को 'ब्लैक स्पॉट' से हटा दिया गया है.

2018 तक के 'ब्लैक स्पॉट' के आंकड़े

  • मेटल पार्क मोड़ धनेली नाला
  • भनपुरी तिराहा से यातायात थाना
  • रजबंधा मैदान से सिंघानिया चौक
  • मित्तल धर्म कांटा से बाजार बजरंग मैटेलिक सरोरा
  • तेलीबांधा चौक से सरोना ओवरब्रिज
  • पिंटू ढाबा से सिरीखेड़ी ओवरब्रिज
  • जिंदल मोड़ से रिंग रोड 3 तिराहा
  • बस स्टैंड चौक मंदिर हसौद
  • गड़रिया नाला बेमेतरा
  • विलेज शंकरा
  • निर्मोर चौक बजरंगबली मंदिर से पंचायत मोड़ तक
  • व्यास तालाब तिराहा से वीनू पेट्रोल पंप
  • जोरा ब्रिज
  • पचपेढी नाका
  • माना मोड़ से शंकराचार्य आश्रम
  • सरदारनी दरबार से धनेली मोड़
  • बंगालीपारा
  • रिंग रोड नंबर 1 टोल प्लाजा
  • महात्मा गांधी सेतू महानदी पारा गांव

10 जगहों को 'ब्लैक स्पॉट' से हटाया गया

2016 से 2018 तक के आंकड़े जिसमें से विलेज शंकरा, निर्मोर चौक से बजरंगबली मंदिर, निर्मोर चौक से बजरंगबली मंदिर, व्यास तालाब तिराहा टू वीनू पेट्रोल पंप, जोरा ब्रिज, पचपेड़ी नाका, माना मोड़ से शंकराचार्य आश्रम, सरदारनी दरबार से धनेली मोड़, बंगाली पारा, रिंग रोड नंबर 1 टोल प्लाजा समेत महात्मा गांधी सेतू महानदी पारा गांव के नाम को हटा दिया गया है.

कहां हुए कितने हादसे ?

  • विलेज शंकरा : 15 घटना, 4 लोगों की मौत, 9 लोगों को साधारण चोट, 2 लोग को नॉर्मल खरोंच
  • निर्मोर चौक से बजरंग बली मंदिर: 21 घटनाये , 4 लोगों की मौत , 1 गंभीर रूप से घायल , 13 साधारण चोट , 3 छोटी मोटी चोट
  • व्यास तालाब तिराहा टू वीनू पेट्रोल पंप : 34 घटनाये , 4 लोगों की मौत , 13 साधारण चोट ,17 मामूली चोट
  • जोरा ब्रिज : 11 दुर्घटनाएं, 5 लोगों की मौत, 6 साधारण चोट
  • पचपेड़ी नाका: 13 घटनाएं , 3 लोगों की मौत , 8 साधारण चोट, 2 मामूली चोट
  • माना मोड़ से शंकराचार्य आश्रम : 18 दुर्घटनाएं, 4 लोगों की मौत, 14 घायल
  • सरदारनी दरबार से धनेली मोड़: 21 घटनाएं, 5 लोगों की मौत, 13 को साधारण चोट, 3 लोगों को छोटी-मोटी चोट
  • बंगाली पारा: 11 हादसे, 6 लोगों की मौत, 5 लोगों को साधारण चोट
  • रिंग रोड नंबर 1 टोल प्लाजा: 31 दुर्घटनाएं, 3 लोगों की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल, 13 को साधारण चोट, 11 लोगों को मामूली चोट
  • महात्मा गांधी सेतू महानदी पारा गांव: 24 हादसे, 8 लोगों की मौत , 9 साधारण चित , 1 को मामूली चोट

2019-20 में हादसों में आई कमी
मामले में ट्रैफिक पुलिस एडिशनल एसपी एमआर ने बताया कि 2016 से 0218 के बीच में जो हादसे लगातार हो रही थी, उसमें ट्रैफिक पुलिस की कोशिशों से कमी आई है. 2019-20 में हादसों में कमी आई है, लोगों को ट्रैफिक पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रही है, जिसका फायदा मिल रहा है.साथ ही ट्रैफिक सुचारू रूप से चल रहा है.

Intro:राजधानी रायपुर में 2018 से पहले तक 19 ऐसी जगह थी जहां ट्रैफिक पुलिस ने ब्लैक स्पॉट एरिया घोषित किया था पर 2018 के बाद से रायपुर में ट्रैफिक पुलिस ने 10 ऐसी जगह का नाम हटा लिया है जहां दुर्घटनाएं कम हुई हो आपको बता दें कि ब्लैक स्पॉट उस एरिया को कहा जाता है जहां पिछले 3 साल में 5 लोगों की एक्सीडेंट से डेथ हुई हो और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हो इन्हें ट्रैफिक के नजरों में ब्लैक स्पॉट कहा जाता है।


Body:ट्रैफिक पुलिस एडिशनल एसपी एम आर मंडावी द्वारा बताया गया की ब्लैक स्पॉट का अर्थ है कि जिस स्थान पर पिछले 3 साल में एक्सीडेंट से किन्ही 5 व्यक्ति की मौत हुई हो ओर 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुआ हो उसे ट्रैफिक पुलिस की नजर में ब्लैक स्पॉट कहा जाता है। 2018 के आंकड़ों में 10 जगह को ब्लैक स्पॉट से हटा दिया गया है।

2018 तक के ब्लैक स्पॉट के आंकड़े

मेटल पार्क मोड़ धनेली नाला
भनपुरी तिराहा टू यातायात थाना
दैनिक भास्कर से सिंघानिया चौक
मित्तल धर्म कांटा से बाजार बजरंग मैटेलिक सरोरा
तेलीबांधा चौक से सरोना ओवरब्रिज
पिंटू ढाबा से सिरीखेड़ी ओवर ब्रिज
जिंदल मोड़ से रिंग रोड 3 तिराहा
बस स्टैंड चौक मंदिर हसौद
गड़रिया नाला बेमेतरा
विलेज शंकरा
निर्मोर चौक बजरंगबली मंदिर से पंचायत मोड़ तक
व्यास तालाब तिराहा टू वीनू पेट्रोल पंप
जोरा ब्रिज
पचपेड़ी नाका
माना मोड़ से शंकराचार्य आश्रम
सरदारनी दरबार से धनेली मोड़
बंगाली
रिंग रोड नंबर 1 टोल प्लाजा
महात्मा गांधी सेतु महानदी पारा गांव

2016 से 2018 तक के आंकड़े जिसके बाद 10 जगहों को ब्लैक स्पॉट से हटाया गया

विलेज शंकरा :- 15 घटना , 4 लोगों की मौत , 9 लोगों साधारण छोटे , 2 लोग की छोटी मोटी चोट

निर्मोर चौक बजरंगबली मंदिर से पंचायत मोड़ तक :- 21 घटनाये , 4 लोगो की मौत , 1 गंभीर रूप से घायल , 13 साधारण चोट , 3 छोटी मोटी चोट


व्यास तालाब तिराहा टू वीनू पेट्रोल पंप :- 34 घटनाये , 4 लोगो की मौत , 13 साधारण चोट ,17 छोटी मोटी चोट



जोरा ब्रिज :- 11 घटनाये , 5 लोगो की मौत , 6 साधारण चोट


पचपेड़ी नाका:- 13 घटनाये , 3 लोगो की मौत , 8 साधारण चोट , 2 छोटी मोटी चोट

माना मोड़ से शंकराचार्य आश्रम :-18 घटनाये , 4 लोगो की मौत , 14 साधारण चोट

सरदारनी दरबार से धनेली मोड़ :- 21 घटनाये , 5 लोगो की मौत , 13 साधारण चोट , 3 छोटी मोटी चोट

बंगाली :-11 घटनाये , 6 लोगो की मौत , 5 साधारण चोट

रिंग रोड नंबर 1 टोल प्लाजा :- 31 घटनाये 3 लोगो की मौत , 4 गंभीर रूप से घायल , 13 साधारण चोट , 11 छोटी मोटी चोट

महात्मा गांधी सेतु महानदी पारा गांव :- 24 घटनाये , 8 लोगो की मौत , 9 साधारण चित , 1 छोटी मोटी चोट




Conclusion:ट्रैफिक पुलिस एडिशनल एसपी एम आर मंडावी का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा कोशिश रहेगी कि रायपुर शहर में कम से कम दुर्घटनाएं हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस कई अभियान भी चला रही है जिसमें वह लोगों को ट्रैफिक के नियमों के बारे में सूचित करती रहती है जिससे ट्रैफिक सुचारू रूप से चलता रहे और ब्लैक स्पॉट में कमी आये।

बाइट :- ट्रैफिक पुलिस एडिशनल एसपी एम आर मंडावी
Last Updated : Jan 30, 2020, 10:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.