रायपुरः 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. हालांकि इस दिन कुछ असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने का प्रयास करते हैं. जिसे देखते हुए रायपुर में इस बार पुलिस की कड़ी व्यवस्था रहेगी. शहर के सभी पार्क, मॉल, रेस्टोरेंट के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों, पर्यटन स्थल और नया रायपुर इलाके में करीब 200 से अधिक पुलिस बल को तैनात किया जाएगा. माहौल न बिगड़े इसके लिए रायपुर एएसपी ने उपद्रवियों को सख्त चेतावनी दी है कि अगर माहौल खराब हुआ तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बजरंग दल के कार्यकर्ता करते हैं विरोध
हर साल विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता वैलेंटाइन डे का विरोध करने के लिए 14 फरवरी को बाइक रैली या प्रदर्शन करते हैं. हालांकि इस बार विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि वो प्रदर्शन नहीं करेंगे. इसके अलावा बजरंग दल का कहना है कि इस बार वैलेंटाइन डे का विरोध करने की कोई तैयारी नहीं है. लेकिन आगामी योजना के बारे में कुछ कह नहीं सकते.
यह भी पढ़ेंः Valentines Day 2022:इन देशों के कपल अजब-गजब तरीकों से मनाते हैं वैलेंटाइन डे
रायपुर के सभी सार्वजनिक स्थलों पर 200 से ज्यादा पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
इस मामले में रायपुर एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल का कहना है कि सुरक्षा बल की टीम वैलेंटाइन डे का विरोध करने वालों के साथ-साथ असामाजिक तत्व पर भी नजर रखेगी. पुलिस थानों की पेट्रोलिंग टीम इलाके में लगातार गश्त करेगी. उपद्रव करने वालों पर खास नजर रखी जाएगी. असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी दी गई है. शहर के सभी पार्क, मॉल, रेस्टोरेंट, होटल समेत सभी सार्वजनिक जगहों, पर्यटन स्थल और नया रायपुर इलाके में करीब 200 से अधिक पुलिस बलों की तैनाती होगी. माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी एएसपी ने दी है.