ETV Bharat / state

Corona: छग में स्थिति 'खतरनाक', इन जिलों में जाने से बचें - ts singh deo on corona

छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और राजनांदगांव जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 6 जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी है. उन्होंने इन जिलों के लोगों से बाहर कम निकलने की अपील की है. सिंहदेव ने कहा कि दूसरी जगह के लोग भी यहां ट्रैवेल करने से बचें.

health minister ts singh deo
टीएस सिंहदेव की प्रेस वार्ता
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 12:18 PM IST

Updated : Mar 24, 2021, 4:05 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. हेल्थ मिनिस्टर टीएस सिंहदेव ने कहा कि देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर देखने को मिल रही है. राज्य में 6 जिले ऐसे हैं, जहां ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव, सरगुजा और जशपुर में कोरोना के केस ज्यादा हैं. दुर्ग और रायपुर सर्वाधित चिंता का विषय बने हुए हैं. उन्होंने लोगों से ज्यादा संक्रमित 6 जिलों में ट्रैवेल से बचने की अपील की है.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि पिछले साल सितंबर जैसी स्थिति फिर बन गई है. सितंबर 2020 में पीक के हालात थे, तब 100 में से 20 लोग संक्रमित पाए जा रहे थे, ये औसत था. उस वक्त रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बहुत थी. दूसरी लहर में मार्च के पहले हफ्ते में औसत 0.99 था. कल हुए 39,619 टेस्ट में 1 हजार 910 लोग पॉजिटिव पाए गए. ऐसे में ये औसत 4. 82 पहुंच गया है. बस्तर वाले क्षेत्र में कोरोना केस कम होने पर हेल्थ मिनिस्टर संतुष्ट थे लेकिन बीजापुर पर नजर रखने की बात कही है.

टीएस सिंहदेव की प्रेस वार्ता

23 मार्च को कोरोना केस-

जिलानए संक्रमितकुल एक्टिव केस
दुर्ग6913,462
रायपुर5073,148
बिलासपुर117534
राजनांदगांव98475
सरगुजा35372
जशपुर36230

22 मार्च को कोरोना केस-

जिलानए संक्रमितकुल एक्टिव केस
दुर्ग4682194
रायपुर3492584
बिलासपुर85451
राजनांदगांव115398
सरगुजा63370
जशपुर53209

21 मार्च को कोरोना केस-

जिलानए संक्रमितकुल एक्टिव केस
दुर्ग3452558
रायपुर3212707
बिलासपुर93487
राजनांदगांव28307
सरगुजा23333
जशपुर19173

20 मार्च को कोरोना केस-

जिलानए संक्रमितकुल एक्टिव केस
दुर्ग3912251
रायपुर4262481
बिलासपुर50435
राजनांदगांव71301
सरगुजा49320
जशपुर25161

छत्तीसगढ़ में कोरोना हुआ बेकाबू: 1,910 नए केस, 20 की मौत

वैक्सीनेशन का टारगेट बढ़ाएंगे: सिंहदेव

सिंहदेव ने कहा कि कोरोना वैक्सीन की डोज प्रदेश आ रही हैं. करीब 17 लाख 35 हजार वैक्सीन के डोज पहले मिल चुके थे. 3 हजार 381 वैक्सीनेशन साइट्स में से 1500 में टीकाकरण हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि जितने लोगों के वैक्सीनेशन टारगेट है, उससे कम लोग आते हैं. 100 में से 50 से 60 लोग ही टीका लगवाने आते हैं. प्रति दिन 1 लाख लोगों के वैक्सीनेशन का टारगेट है. उन्होंने कहा कि जितनी जल्दी वैक्सीनेशन होगा, उतनी जल्दी इम्युनिटी आती है. ये बात पूरी दुनिया मानकर चल रही है.

टीएस सिंहदेव की प्रेस वार्ता

कोरोना गाइडलाइन्स के पालन की अपील

स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन्स के पालन की अपील की है. सिंहदेव ने कहा कि मास्क लगाने से, हाथ लगातार धोने और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने से हम इस महामारी से बच सकते हैं. सिंहदेव ने अपील की है कि जो कोरोना संक्रमित हैं, वो हॉस्पिटल जल्दी पहुंचें. सिंहेदव ने कहा कि लॉकडाउन संक्रमण सीमित कर सकता है लेकिन फैलने से नहीं रोक सकता.

'वैक्सीन, बचाव और गाइडलाइंस का पालन तीनों जरूरी'

बड़े आयोजनों से बचिए: सिंहदेव

सिंहेदव ने कहा कि बड़े आयोजन नहीं होने चाहिए. उन्होंने कहा कि होली सार्वजनिक रूप से न मनाएं. होली में कई माध्यम से कोरोना संक्रमण फैल सकता है इसलिए कोई आयोजन नहीं होना चाहिए. सबसे ज्यादा संक्रमण छत्तीसगढ़ में महाराष्ट्र से आया है. रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव इसका उदाहरण हैं. सिंहदेव ने कहा कि उन्हें भी संक्रमण ट्रैवेल करने से आया था इसलिए हम जितना ट्रैवेल कम करें, उतना अच्छा है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. हेल्थ मिनिस्टर टीएस सिंहदेव ने कहा कि देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर देखने को मिल रही है. राज्य में 6 जिले ऐसे हैं, जहां ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव, सरगुजा और जशपुर में कोरोना के केस ज्यादा हैं. दुर्ग और रायपुर सर्वाधित चिंता का विषय बने हुए हैं. उन्होंने लोगों से ज्यादा संक्रमित 6 जिलों में ट्रैवेल से बचने की अपील की है.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि पिछले साल सितंबर जैसी स्थिति फिर बन गई है. सितंबर 2020 में पीक के हालात थे, तब 100 में से 20 लोग संक्रमित पाए जा रहे थे, ये औसत था. उस वक्त रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बहुत थी. दूसरी लहर में मार्च के पहले हफ्ते में औसत 0.99 था. कल हुए 39,619 टेस्ट में 1 हजार 910 लोग पॉजिटिव पाए गए. ऐसे में ये औसत 4. 82 पहुंच गया है. बस्तर वाले क्षेत्र में कोरोना केस कम होने पर हेल्थ मिनिस्टर संतुष्ट थे लेकिन बीजापुर पर नजर रखने की बात कही है.

टीएस सिंहदेव की प्रेस वार्ता

23 मार्च को कोरोना केस-

जिलानए संक्रमितकुल एक्टिव केस
दुर्ग6913,462
रायपुर5073,148
बिलासपुर117534
राजनांदगांव98475
सरगुजा35372
जशपुर36230

22 मार्च को कोरोना केस-

जिलानए संक्रमितकुल एक्टिव केस
दुर्ग4682194
रायपुर3492584
बिलासपुर85451
राजनांदगांव115398
सरगुजा63370
जशपुर53209

21 मार्च को कोरोना केस-

जिलानए संक्रमितकुल एक्टिव केस
दुर्ग3452558
रायपुर3212707
बिलासपुर93487
राजनांदगांव28307
सरगुजा23333
जशपुर19173

20 मार्च को कोरोना केस-

जिलानए संक्रमितकुल एक्टिव केस
दुर्ग3912251
रायपुर4262481
बिलासपुर50435
राजनांदगांव71301
सरगुजा49320
जशपुर25161

छत्तीसगढ़ में कोरोना हुआ बेकाबू: 1,910 नए केस, 20 की मौत

वैक्सीनेशन का टारगेट बढ़ाएंगे: सिंहदेव

सिंहदेव ने कहा कि कोरोना वैक्सीन की डोज प्रदेश आ रही हैं. करीब 17 लाख 35 हजार वैक्सीन के डोज पहले मिल चुके थे. 3 हजार 381 वैक्सीनेशन साइट्स में से 1500 में टीकाकरण हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि जितने लोगों के वैक्सीनेशन टारगेट है, उससे कम लोग आते हैं. 100 में से 50 से 60 लोग ही टीका लगवाने आते हैं. प्रति दिन 1 लाख लोगों के वैक्सीनेशन का टारगेट है. उन्होंने कहा कि जितनी जल्दी वैक्सीनेशन होगा, उतनी जल्दी इम्युनिटी आती है. ये बात पूरी दुनिया मानकर चल रही है.

टीएस सिंहदेव की प्रेस वार्ता

कोरोना गाइडलाइन्स के पालन की अपील

स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन्स के पालन की अपील की है. सिंहदेव ने कहा कि मास्क लगाने से, हाथ लगातार धोने और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने से हम इस महामारी से बच सकते हैं. सिंहदेव ने अपील की है कि जो कोरोना संक्रमित हैं, वो हॉस्पिटल जल्दी पहुंचें. सिंहेदव ने कहा कि लॉकडाउन संक्रमण सीमित कर सकता है लेकिन फैलने से नहीं रोक सकता.

'वैक्सीन, बचाव और गाइडलाइंस का पालन तीनों जरूरी'

बड़े आयोजनों से बचिए: सिंहदेव

सिंहेदव ने कहा कि बड़े आयोजन नहीं होने चाहिए. उन्होंने कहा कि होली सार्वजनिक रूप से न मनाएं. होली में कई माध्यम से कोरोना संक्रमण फैल सकता है इसलिए कोई आयोजन नहीं होना चाहिए. सबसे ज्यादा संक्रमण छत्तीसगढ़ में महाराष्ट्र से आया है. रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव इसका उदाहरण हैं. सिंहदेव ने कहा कि उन्हें भी संक्रमण ट्रैवेल करने से आया था इसलिए हम जितना ट्रैवेल कम करें, उतना अच्छा है.

Last Updated : Mar 24, 2021, 4:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.