रायपुर: प्रदेश के 10 नगर निगमों में चुनाव हुए थे, जिनमें से 9 में कांग्रेस के महापौर हैं. एक तरफ जहां आज कोरबा में मेयर और सभापति का चुनाव होना है, वहीं रायपुर और बिलासपुर में महापौर शपथ लेंगे. रायपुर में ऐजाज ढेबर शपथ लेंगे. वहीं बिलासपुर की कमान रामशरण यादव संभालेंगे. सीएम भूपेश बघेल दोनों के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे.
छत्तीसगढ़ में नगर सरकार की बाजी कांग्रेस ने मारी है. प्रदेश के 10 नगर निगम में से 9 पर कांग्रेस ने महापौर और सभापति पद पर कब्जा कर लिया है. राजधानी रायपुर से लेकर चिरमिरी और जगदलपुर से लेकर दुर्ग तक कांग्रेस ने महापौर के चुनाव में बीजेपी को करारी शिकस्त दी है.
रायपुर नगर निगम
रायपुर में महापौर के लिए बीजेपी और कांग्रेस के बीच रस्साकशी कई दिनों से जारी थी. जिसका अंत सोमवार को हो गया. यहां महापौर पद के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस के एजाज ढेबर ने जीत दर्ज की. एजाज को 41(इकतालीस) वोट मिले जबकि बीजेपी के मृत्युंजय दुबे को 29 वोट मिले.
बिलासपुर नगर निगम
रामशरण यादव बिलासपुर के 10वें महापौर चुने गए. रामशरण यादव के नाम पर पिछले शनिवार को सर्वसम्मति से मुहर लग गई थी. बता दें कि निगम में 30 पार्षदों की संख्यावाले विपक्ष ने मुकाबले से खुद को बाहर रखा था.