रायपुर: देश में लगातार कोरोना के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. रोजाना कोरोना संक्रमितों और मरने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ऐसे में कई दूसरे देश भारत की मदद के लिए आगे आए हैं. दूसरे देश ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, वेंटिलेटर, रेमडेसिविर इंजेक्शन, टेस्टिंग किट वगैरह जीवन रक्षक उपकरण भेज रहे हैं, ताकि कोरोना महामारी को भारत जल्द हरा सके. देश में कोरोना मरीजों के लिए मिल रही बाहरी मदद का एक हिस्सा रायपुर एम्स (All India Institute Of Medical Sciences) को भी प्राप्त हुआ है. अभी तक यहां ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर और रैपिड डिटेंशन किट मिल चुके हैं. जिसका उपयोग किया जा रहा है.
कोरोना की लड़ाई में रायपुर एम्स को मिल रही विदेशों से मदद
राजधानी में एम्स को अब तक 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 64 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर मिल चुके हैं. कम गंभीर रोगियों के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर काफी उपयोगी होता है. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को रिमोट कंट्रोल से ऑपरेट किया जा सकता है. यह हवा को फिल्टर कर इसमें मौजूद 78% नाइट्रोजन और 1% अन्य गैसों को अलग कर 21% ऑक्सीजन की आपूर्ति रोगियों को कर सकता है. इसकी क्षमता 5 लीटर प्रति मिनट की होती है.
गरियाबंद के कोरोना वॉरियर्स जान जोखिम में डालकर संक्रमित शवों को दे रहे 'मोक्ष'
UAE, अमेरिका से मिली मदद
यूएई ने 50 नॉन इवेसिव वेंटिलेटर 94,500 मास्क और 20,000 रैपिड डिटेंशन किट दिए हैं. केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय ने अमेरिका के 10,000 N-95 मास्क, एम्स को आबंटित किया है. जल्द ये रायपुर पहुंचने वाले हैं.
छत्तीसगढ़ में बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण
छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत के आंकड़े कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. बुधवार को प्रदेश में कोरोना से 253 लोगों की मौत हुई है. वहीं 15,157 नए कोरोना मरीज मिले हैं. कोरोना संक्रमण शहरों से गांव की तरफ बढ़ता नजर आ रहा है. 4 जिलों बिलासपुर,रायगढ़,कोरबा और जांजगीर-चांपा में पहले कोरोना संक्रमण के मामले काफी कम थे, लेकिन अब इन इलाकों में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार को इन 4 जिलों में एक हजार मरीज मिले. रायपुर जिले में 916 संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं दुर्ग में 604 नए कोरोना मरीज मिले.