ETV Bharat / state

पुलवामा हमले के बाद रायपुर आकाशवाणी नहीं बजा रहा है पाकिस्तानी सिंगर्स के गाने

author img

By

Published : Jul 12, 2019, 7:19 PM IST

आकाशवाणी केंद्र रायपुर ने पाकिस्तानी सिंगर्स के गानों को बैन कर दिया है. बैन का कारण पुलवामा हमले को बताया जा रहा है.

रायपुर आकाशवाणी

रायपुर: आकाशवाणी केंद्र रायपुर ने पाकिस्तानी सिंगर्स के गानों को बैन कर दिया है. प्रसारण सूत्रों की मानें तो केवल रायपुर में ही नहीं बल्कि देशभर के आकाशवाणी केंद्रों को पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तानी गायकों के गाने न बजाए जाने के निर्देश दिए गए हैं. यह बैन अनिश्चितकाल के लिए लगाया गया है. यही नहीं आकाशवाणी केंद्र ने म्यूजिक लाइब्रेरी से उनके कैसेट भी हटा दिए हैं.

पुलवामा हमले के बाद रायपुर आकाशवाणी नहीं बजा रहा है पाकिस्तानी सिंगर्स के गाने

पुराने से लेकर नए गायक भी बैन
आकाशवाणी केंद्र में गुलाम अली, आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान समेत करीब 25 गायकों के गाने को नहीं बजाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पुलवामा हमले के बाद से ही पाकिस्तानी गायकों पर बैन लगाया गया है.

पढ़ें- ETV भारत की मुहिम 'नदिया किनारे, किसके सहारे' से जुड़े 'जल पुरुष' राजेंद्र सिंह

जनता भी फैसले को सराह रही
आकाशवाणी के इस फैसले को रायपुर की जनता भी सराह रही है. जनता का कहना है कि यह फैसला काफी सही है. पृष्ठ शर्मा ने अपनी बात रखते हुए कहा है कि आकाशवाणी का यह फैसला सही है. क्योंकि यहां के सिंगर्स सभी को अपना तो लेते हैं, लेकिन बाहर से आए हुए सिंगर इसे नहीं समझते हैं.

पढ़ें- मानसून सत्र: विधानसभा की कार्यवाही स्थगित, दिवंगतों को दी गई श्रद्धांजलि

'देश के खिलाफ पैसे का इस्तेमाल करते हैं पाक सिंगर्स'
ज्योति सक्सेना का कहना है कि, पाकिस्तानी सिंगर्स को बैन करने का फैसला सही है क्योंकि ये लोग हमारे देश से पैसा कमाते हैं और हमारे ही देश के खिलाफ इसका इस्तेमाल करते हैं, जो कि गलत है.

रायपुर: आकाशवाणी केंद्र रायपुर ने पाकिस्तानी सिंगर्स के गानों को बैन कर दिया है. प्रसारण सूत्रों की मानें तो केवल रायपुर में ही नहीं बल्कि देशभर के आकाशवाणी केंद्रों को पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तानी गायकों के गाने न बजाए जाने के निर्देश दिए गए हैं. यह बैन अनिश्चितकाल के लिए लगाया गया है. यही नहीं आकाशवाणी केंद्र ने म्यूजिक लाइब्रेरी से उनके कैसेट भी हटा दिए हैं.

पुलवामा हमले के बाद रायपुर आकाशवाणी नहीं बजा रहा है पाकिस्तानी सिंगर्स के गाने

पुराने से लेकर नए गायक भी बैन
आकाशवाणी केंद्र में गुलाम अली, आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान समेत करीब 25 गायकों के गाने को नहीं बजाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पुलवामा हमले के बाद से ही पाकिस्तानी गायकों पर बैन लगाया गया है.

पढ़ें- ETV भारत की मुहिम 'नदिया किनारे, किसके सहारे' से जुड़े 'जल पुरुष' राजेंद्र सिंह

जनता भी फैसले को सराह रही
आकाशवाणी के इस फैसले को रायपुर की जनता भी सराह रही है. जनता का कहना है कि यह फैसला काफी सही है. पृष्ठ शर्मा ने अपनी बात रखते हुए कहा है कि आकाशवाणी का यह फैसला सही है. क्योंकि यहां के सिंगर्स सभी को अपना तो लेते हैं, लेकिन बाहर से आए हुए सिंगर इसे नहीं समझते हैं.

पढ़ें- मानसून सत्र: विधानसभा की कार्यवाही स्थगित, दिवंगतों को दी गई श्रद्धांजलि

'देश के खिलाफ पैसे का इस्तेमाल करते हैं पाक सिंगर्स'
ज्योति सक्सेना का कहना है कि, पाकिस्तानी सिंगर्स को बैन करने का फैसला सही है क्योंकि ये लोग हमारे देश से पैसा कमाते हैं और हमारे ही देश के खिलाफ इसका इस्तेमाल करते हैं, जो कि गलत है.

Intro:रायपुर । रायपुर आकाशवाणी केंद्र ने पाकिस्तानी सिंगर्स के गानों को बैन कर दिया है यह बैन घोषित रूप से अनिश्चितकालीन के लिए किया गया है ।


Body:यही नहीं आकाशवाणी केंद्र ने म्यूजिक लाइब्रेरी से उनके कैसे पी हटा दिए हैं आकाशवाणी केंद्र में गुलाम अली आतिफ असलम राहत फतेह अली खान समेत करीब 25 गाय को के गाने कार्यक्रम में नहीं बजाया जा रहे हैं बताया जा रहा है कि पुलवामा हमले के बाद से ही पाकिस्तानी गायकों पर लगाया गया है

आकाशवाणी के फैसले को रायपुर की जनता ने सराहा है उनका कहना है कि यह फैसला काफी सही है पृष्ठ शर्मा ने अपनी बात रखते हुए कहा है कि आकाशवाणी का यह फैसला सही है क्योंकि यहां के सिंगर्स सभी को अपना तो देते हैं लेकिन बाहर से आए हुए सिंगर इसे नहीं समझ पाती वे यहीं आते हैं नहीं से कमाते हैं और बाहर दूसरे देशों में जाकर हमारे देश की बुराई करते हैं जो कि गलत है

ज्योति सक्सेना का इस मामले में का कहना है कि पाकिस्तानी सिंगर्स को बैन करने का फैसला सही है क्योंकि ये लोग का हमारे देश से कमाते हैं और हमारे ही देश के खिलाफ पैसों को इस्तेमाल करते हैं जो कि गलत है ।


Conclusion:आपको बता दें आकाशवाणी केंद्र ने माना देश की भावना को ध्यान में रखकर किया जाता है। प्रसारण सूत्रों की मानें तो केवल रायपुर में ही नहीं बल्कि देशभर के आकाशवाणी केंद्रों को पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तानी गायकों के गाने ना बजाए जाने के निर्देश दिए गए हैं ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.