रायपुर: अभनपुर क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में शुक्रवार की शाम 4 बजे से तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई. मौसम में अचानक बदलाव होने से सुबह और दोपहर में तेज धूप और गर्मी से लोगों को राहत मिल गई. कुछ जगहों पर लोगों की घरों से छप्पर गिर गए, तो कहीं सड़क पर पेड़ गिर गए.
इस बारिश ने सबसे ज्यादा नुकसान किसानों का किया है. किसानों के खेत में रखा पैरावट भीग गया, साथ ही उन्हें अपनी फसल की चिंता सता रही है. मौसम विभाग का कहना है कि छत्तीसगढ़ के मौसम में और बदलाव आएगा. राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. कुछ स्थानों पर तापमान की बढ़ोतरी होगी.
रायपुर में बदला मौसम का मिजाज़, हुई झमाझम बारिश
बन सकता है चक्रीय चक्रवाती घेरा
प्रदेश का मौसम लगातार बदल रहा है. एक चक्रीय चक्रवाती घेरा 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर पूर्वी उत्तर प्रदेश से और बिहार के ऊपर और दूसरा चक्रीय चक्रवाती घेरा पूर्वी विदर्भ और उसके आसपास स्थित है और एक द्रोणिका 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर पूर्वी विदर्भ से तमिलनाडु तक स्थित है. इसके प्रभाव से छत्तीसगढ़ के 12 स्थानों पर हल्की बारिश होने और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने एक-दो स्थानों पर तेज हवाएं चलने और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है.