रायपुर: प्रदेश में मौसम ने कुछ दिनों से गर्मी से बेमौसम बारिश की ओर करवट ले रखा है. छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में बीते कुछ दिनों से द्रोणिका और चक्रवात की वजह से बारिश हो रही है. प्रदेश में हो रहे इस बेमौसम बरसात से फसलों को काफी नुकसान पहुंच रहा है. जिससे किसान वर्ग परेशान है. छत्तीसगढ़ में आज फिर द्रोणिका और चक्रवात का असर देखने को मिल सकता है. जिसके कारण एक-दो जगहों पर गरज-चमक के साथ बरसात हो सकती है. इस हफ्ते रविवार से मंगलवार तक प्रदेश में बारिश और आंधी की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन बुधवार से फिर तेज धूप पड़ने से गर्मी और उमस बढ़ गई है. राजधानी समेत अधिकतर जिलों का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है.
कोरबा में मूसलाधार बारिश से भारी क्षति, कई पेड़ उखड़े, रास्ता भी जाम
प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश की संभावना
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि गुरुवार को प्रदेश के एक-दो जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और गरज-चमक की संभावना है, साथ ही छत्तीसगढ़ के कुछ जगहों पर आंधी चलने और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है. उन्होंने बताया प्रदेश के अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि संभावित है. प्रदेश के मुख्यता उत्तरी जिलों में मौसम बदलाव की संभावना जताई गई है.
प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश, अधिकतर जिलों का पारा 37 डिग्री पर पहुंचा
प्रदेश के मौसम में दिख रहा द्रोणिका और चक्रवात का असर
मौसम विभाग के मुताबिक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती का एक घेरा दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश और उसके आसपास 0.9 किलोमीटर से 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. दूसरा चक्रवाती घेरा उत्तर दक्षिण द्रोणिका पंजाब से सिक्किम तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक मौजूद है. उत्तर-दक्षिण द्रोणिका दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश से तटीय केरल तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. जिसकी वजह से प्रदेश में कई दिनों से बारिश हो रही है.