रायपुर : तटीय इलाके में चक्रवात की सक्रियता से एक बार फिर छत्तीसगढ़ में मानसून का असर देखने को मिला है. गुरुवार से ही प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो रही है. वहीं कुछ जगहों पर हल्की और मध्यम बारिश भी हो रही है. मौसम में आए बदलाव को देखते हुए मौसम विभाग में आगामी 2 दिनों तक बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विभाग ने रायपुर, बस्तर, दुर्ग और राजनांदगांव में अच्छी बारिश की संभावना जताई है. वहीं रायपुर में सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है. प्रदेश में रही ये बारिश खासकर खेती करने वाले किसानों के लिए फायदेमंद बताई जा रही है.
संभागों का तापमान
- रायपुर - न्यून्तम तापमान 25 डिग्री, अधिक्तम तापमान 27 डिग्री
- बिलासपुर- न्यून्तम तापमान 24 डिग्री, अधिक्तम तापमान 28 डिग्री
- बस्तर- न्यून्तम तापमान 22 डिग्री, अधिक्तम तापमान 26 डिग्री
- सरगुजा- न्यून्तम तापमान 24, अधिक्तम तापमान 29 डिग्री
- दुर्ग- न्यून्तम तापमान 25 डिग्री, अधिक्तम तापमान 28 डिग्री
बता दें कि अगस्त महीने में द्रोणिका की ऊंचाई और हवा की रफ्तार कम होने की वजह से मानसून ब्रेक की स्थिति बनी थी.