ETV Bharat / state

Raipur Rain: रायपुर में लगातार बारिश से सब्जी और फलों के दाम बढ़े - रायपुर मार्केट प्राइस

रायपुर में लगातार बारिश के कारण सब्जियों और फलों के दाम बढ़ गए हैं. अदरक का दाम 160 रुपये किलो हो गया है जबकि तापमान में गिरावट के कारण नींबू सस्ता हुआ है. भाजियों के रेट भी बढ़े हैं.

Vegetable and fruit prices
रायपुर में सब्जियों के दाम
author img

By

Published : May 2, 2023, 12:40 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले कई दिनों से लगभग पूरे प्रदेश में बारिश हो रही है. बारिश से जहां मौसम सुहाना हुआ है, वहीं इस बारिश का असर सब्जियों और फलों के रेट पर भी पड़ा है. सब्जियां महंगी हो गई है. फलों के दाम भी बढ़े हैं.

रायपुर में सब्जियों के दाम: पिछले कई दिनों से हो रही बारिश का असर अब सब्जियों और फलों के रेट में दिख रहा है. सब्जियों के दाम बढ़े हुए हैं. आलू की दर 15 रुपए एक किलो है. प्याज 10 रुपए किलो, टमाटर 10 रुपए, बैंगन 40 रुपये किलो , करेला 40 रुपये किलो, फूलगोभी, गांठ गोभी 30 रुपये किलो मिल रही है. लौकी, कद्दू 20 रुपये किलो, शिमला मिर्च 40 रुपये किलो, बरबट्टी 30 रुपये किलो, भिंडी 20 रुपये किलो मिल रही है.

IPL - Jio Cinema : कारोबार के लिहाज से कैसा रहा IPL का अब तक का सफर

अदरक के दाम बढ़े, नींबू सस्ता: अदरक 160 रुपये किलो, हरी मिर्च 40 रुपये किलो, लहसुन 100 रुपये किलो मिल रहा है. भाजियों की बात करें तो लाल भाजी, पालक भाजी 30 रुपये किलो है. मेथी भाजी 40 रुपये किलो है. धनिया पत्ती 80 रुपये किलो है. चुकंदर, जिमीकांदा, कटहल, गिलकी, खीरा 40 रुपये किलो है. ककड़ी 30 रुपये किलो, नींबू 10 का 3 मिल रहा है. कच्चा केला 20 रुपये किलो है.

रायपुर में फलों का रेट: पक्का केला 60 रुपये दर्जन है. सेव 140 रुपये किलो, अनार 140 रुपये किलो, संतरा, मौसंबी 70 रुपये, अंगूर 80, चीकू 100 रुपये, पपीता, 30 रुपये किलो, पका आम 50 रुपये किलो, कच्चा आम 30 रुपये किलो है. खरबूजा 30 रुपये किलो और तरबूज 20 रुपये किलो मिल रहा है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले कई दिनों से लगभग पूरे प्रदेश में बारिश हो रही है. बारिश से जहां मौसम सुहाना हुआ है, वहीं इस बारिश का असर सब्जियों और फलों के रेट पर भी पड़ा है. सब्जियां महंगी हो गई है. फलों के दाम भी बढ़े हैं.

रायपुर में सब्जियों के दाम: पिछले कई दिनों से हो रही बारिश का असर अब सब्जियों और फलों के रेट में दिख रहा है. सब्जियों के दाम बढ़े हुए हैं. आलू की दर 15 रुपए एक किलो है. प्याज 10 रुपए किलो, टमाटर 10 रुपए, बैंगन 40 रुपये किलो , करेला 40 रुपये किलो, फूलगोभी, गांठ गोभी 30 रुपये किलो मिल रही है. लौकी, कद्दू 20 रुपये किलो, शिमला मिर्च 40 रुपये किलो, बरबट्टी 30 रुपये किलो, भिंडी 20 रुपये किलो मिल रही है.

IPL - Jio Cinema : कारोबार के लिहाज से कैसा रहा IPL का अब तक का सफर

अदरक के दाम बढ़े, नींबू सस्ता: अदरक 160 रुपये किलो, हरी मिर्च 40 रुपये किलो, लहसुन 100 रुपये किलो मिल रहा है. भाजियों की बात करें तो लाल भाजी, पालक भाजी 30 रुपये किलो है. मेथी भाजी 40 रुपये किलो है. धनिया पत्ती 80 रुपये किलो है. चुकंदर, जिमीकांदा, कटहल, गिलकी, खीरा 40 रुपये किलो है. ककड़ी 30 रुपये किलो, नींबू 10 का 3 मिल रहा है. कच्चा केला 20 रुपये किलो है.

रायपुर में फलों का रेट: पक्का केला 60 रुपये दर्जन है. सेव 140 रुपये किलो, अनार 140 रुपये किलो, संतरा, मौसंबी 70 रुपये, अंगूर 80, चीकू 100 रुपये, पपीता, 30 रुपये किलो, पका आम 50 रुपये किलो, कच्चा आम 30 रुपये किलो है. खरबूजा 30 रुपये किलो और तरबूज 20 रुपये किलो मिल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.