ETV Bharat / state
रायपुर: त्योहारों में रेलवे चलाएगा 7 स्पेशल ट्रेन - रायगढ रायपुर के बीच स्पेशल मेमू एक्सप्रेस
त्योहारों को देखते हुए रेलवे में 7 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाकर फेरों की संख्या बढ़ा दी है.
स्पेशल ट्रेन
By
Published : Oct 25, 2019, 8:03 PM IST
| Updated : Oct 26, 2019, 12:09 AM IST
रायपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने त्योहारों को देखते हुए 7 स्पेशल ट्रेन शुरू की हैं. इन सभी ट्रेनों का संचालन त्योहारों में बढ़ती भीड़ और वेटिंग लिस्ट को कम करने के लिए किया जा रहा है.
स्पेशल ट्रेनों की जानकारी
- सिकंदराबाद-बरौनी-सिकंदराबाद के बीच 6 फेरों के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 16 अक्टूबर, 2019 से 27 नवंबर 2019 तक चलाई जा रही है. यह स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद से 20 एवं 27 अक्टूबर, 2019, 03, 10, 17 एवं 24 नवंबर 2019 को प्रत्येक रविवार को 07009 नंबर के साथ और बरौनी से 16, 23 एवं 30 अक्टूबर, 2019, 06, 13, 20 एवं 27 नवंबर 2019 के बीच प्रत्येक बुधवार को 07010 नम्बर के साथ चलेगी. इस गाडी में 2 एस एल आर, 6 सामान्य, 10 स्लीपर, 4 एसी-थ्री, 1 एसी टू कोच सहित कुल 23 कोच रहेंगे.
- शालीमार-जयपुर-शालीमार साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन 4 फेरों में चलेगी. ये ट्रेन सोमवार को शालीमार से जयपुर के लिए 21 एवं 28 अक्टूबर, 2019 को 08061 नंबर के साथ और बुधवार को जयपुर से शालीमार के लिए 16, 23 एवं 30 अक्टूबर, 2019 को 08062 नंबर के साथ चलेगी. इस स्पेशल ट्रेन में 4 एसी-।।, 5 एसी -।।।, 4 स्लीपर, 2 जनरेटर सहित कुल 15 कोच रहेंगे.
त्योहारों में रेलवे चलाएगा 7 स्पेशल ट्रेन
- हटिया-कुर्ला-हटिया के बीच स्पेशल ट्रेन हटिया एवं पुणे के बीच 3 फेरों के लिए चलेगी. ये ट्रेन बुधवार को हटिया से कुर्ला के लिए 16, 23 एवं 30 अक्टूबर, 2019 को 08609 नंबर के साथ और शुक्रवार को कुर्ला से हटिया के लिए 18, 25 अक्टूबर एवं 1 नवंबर, 2019 को 08610 नंबर के साथ चलेगी. इस सुविधा स्पेशल ट्रेन में 2 पावरकार, 3 एस.एल.आर, 4 स्लीपर कोच,सहित कुल 15 कोच रहेंगे.
- दुर्ग-पटना के बीच एक फेरे के लिए छठ पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जाएगी. ये ट्रेन दुर्ग से 08793 नंबर के साथ और पटना से 08794 नंबर के साथ चलेगी. 08793 दुर्ग-पटना छठ पूजा स्पेशल दुर्ग से 31 अक्टूबर और 08794 नंबर के साथ पटना-दुर्ग छठ पूजा स्पेशल पटना से 3 नवंबर को चलेगी. इस स्पेशल ट्रेन में 2 एस.एल.आर/एसएलआरडी, 8 सामान्य, 5 स्लीपर, सहित कुल 18 कोच रहेंगे.
- सांतरागाछी-हापा के बीच एक साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है. ये एसी स्पेशल ट्रेन 6 फेरों के लिए चलाने का निर्णय लिया गया है. ये ट्रेन शुक्रवार को सांतरागाछी से हापा के लिए 12, 19, 26 अक्टूबर, 2, 9 और 16 नवंबर तक 02834 नंबर के साथ चलेगी. सोमवार को हापा से सांतरागाछी के लिए 15, 22, 29 अक्टूबर, 05, 12 एवं 19 नवंबर तक 02833 नंबर के साथ चलेगी. इस स्पेशल ट्रेन में रेल नियमानुसार स्पेशल चार्ज लगेगा. स्पेशल ट्रेन में एसी-।।। के 14 कोच और 2 पावरकार सहित कुल 16 कोच रहेंगे.
- हबीबगंज से पूरी के बीच चल रही स्पेशल ट्रेन 25 सितंबर, 2019 तक चल रही थी, जिसे बढ़ाकर इसे 30 अक्टूबर, 2019 तक किया गया है. ये स्पेशल ट्रेन हबीबगंज से मंगलवार को 1 से 29 अक्टूबर तक 01661 नवंबर के साथ चलेगी. पुरी से बुधवार को 2 से 30 अक्टूबर तक 01662 नवंबर के साथ चलेगी. इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआर, 4 सामान्य, 10 स्लीपर, सहित कुल 16 कोच रहेंगे.
- रायुपर-रायगढ-रायपुर के बीच स्पेशल मेमू एक्सप्रेस ट्रेन 26 फेरों के लिए 6 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक मेमू एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. ये ट्रेन 08760/08761 नंबर के साथ रायपुर-रायगढ के बीच प्रतिदिन चलेगी. इस गाडी में 8 कोचों की सुविधा दी गई है.
रायपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने त्योहारों को देखते हुए 7 स्पेशल ट्रेन शुरू की हैं. इन सभी ट्रेनों का संचालन त्योहारों में बढ़ती भीड़ और वेटिंग लिस्ट को कम करने के लिए किया जा रहा है.
स्पेशल ट्रेनों की जानकारी
- सिकंदराबाद-बरौनी-सिकंदराबाद के बीच 6 फेरों के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 16 अक्टूबर, 2019 से 27 नवंबर 2019 तक चलाई जा रही है. यह स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद से 20 एवं 27 अक्टूबर, 2019, 03, 10, 17 एवं 24 नवंबर 2019 को प्रत्येक रविवार को 07009 नंबर के साथ और बरौनी से 16, 23 एवं 30 अक्टूबर, 2019, 06, 13, 20 एवं 27 नवंबर 2019 के बीच प्रत्येक बुधवार को 07010 नम्बर के साथ चलेगी. इस गाडी में 2 एस एल आर, 6 सामान्य, 10 स्लीपर, 4 एसी-थ्री, 1 एसी टू कोच सहित कुल 23 कोच रहेंगे.
- शालीमार-जयपुर-शालीमार साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन 4 फेरों में चलेगी. ये ट्रेन सोमवार को शालीमार से जयपुर के लिए 21 एवं 28 अक्टूबर, 2019 को 08061 नंबर के साथ और बुधवार को जयपुर से शालीमार के लिए 16, 23 एवं 30 अक्टूबर, 2019 को 08062 नंबर के साथ चलेगी. इस स्पेशल ट्रेन में 4 एसी-।।, 5 एसी -।।।, 4 स्लीपर, 2 जनरेटर सहित कुल 15 कोच रहेंगे.
त्योहारों में रेलवे चलाएगा 7 स्पेशल ट्रेन
- हटिया-कुर्ला-हटिया के बीच स्पेशल ट्रेन हटिया एवं पुणे के बीच 3 फेरों के लिए चलेगी. ये ट्रेन बुधवार को हटिया से कुर्ला के लिए 16, 23 एवं 30 अक्टूबर, 2019 को 08609 नंबर के साथ और शुक्रवार को कुर्ला से हटिया के लिए 18, 25 अक्टूबर एवं 1 नवंबर, 2019 को 08610 नंबर के साथ चलेगी. इस सुविधा स्पेशल ट्रेन में 2 पावरकार, 3 एस.एल.आर, 4 स्लीपर कोच,सहित कुल 15 कोच रहेंगे.
- दुर्ग-पटना के बीच एक फेरे के लिए छठ पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जाएगी. ये ट्रेन दुर्ग से 08793 नंबर के साथ और पटना से 08794 नंबर के साथ चलेगी. 08793 दुर्ग-पटना छठ पूजा स्पेशल दुर्ग से 31 अक्टूबर और 08794 नंबर के साथ पटना-दुर्ग छठ पूजा स्पेशल पटना से 3 नवंबर को चलेगी. इस स्पेशल ट्रेन में 2 एस.एल.आर/एसएलआरडी, 8 सामान्य, 5 स्लीपर, सहित कुल 18 कोच रहेंगे.
- सांतरागाछी-हापा के बीच एक साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है. ये एसी स्पेशल ट्रेन 6 फेरों के लिए चलाने का निर्णय लिया गया है. ये ट्रेन शुक्रवार को सांतरागाछी से हापा के लिए 12, 19, 26 अक्टूबर, 2, 9 और 16 नवंबर तक 02834 नंबर के साथ चलेगी. सोमवार को हापा से सांतरागाछी के लिए 15, 22, 29 अक्टूबर, 05, 12 एवं 19 नवंबर तक 02833 नंबर के साथ चलेगी. इस स्पेशल ट्रेन में रेल नियमानुसार स्पेशल चार्ज लगेगा. स्पेशल ट्रेन में एसी-।।। के 14 कोच और 2 पावरकार सहित कुल 16 कोच रहेंगे.
- हबीबगंज से पूरी के बीच चल रही स्पेशल ट्रेन 25 सितंबर, 2019 तक चल रही थी, जिसे बढ़ाकर इसे 30 अक्टूबर, 2019 तक किया गया है. ये स्पेशल ट्रेन हबीबगंज से मंगलवार को 1 से 29 अक्टूबर तक 01661 नवंबर के साथ चलेगी. पुरी से बुधवार को 2 से 30 अक्टूबर तक 01662 नवंबर के साथ चलेगी. इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआर, 4 सामान्य, 10 स्लीपर, सहित कुल 16 कोच रहेंगे.
- रायुपर-रायगढ-रायपुर के बीच स्पेशल मेमू एक्सप्रेस ट्रेन 26 फेरों के लिए 6 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक मेमू एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. ये ट्रेन 08760/08761 नंबर के साथ रायपुर-रायगढ के बीच प्रतिदिन चलेगी. इस गाडी में 8 कोचों की सुविधा दी गई है.
Intro:रायपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा दुर्ग से जयपुर से शालीमार, हटिया से मुम्बई, सिकंदराबाद से बरौनी एवं दुर्ग से पटना, रायपुर से रायगढ सहित 07 स्पेशल ट्रेनों की सुविधा। राष्ट्रीय त्यौहार के सीजन में रेल यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान करने की दृष्टि से एवं ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को कम करने के उदेश्य से रेलवे द्वारा प्रतीक्षा सूचि को कम करने के लिए रेलवे द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विभिन्न दिशाओं के लिये तथा देश की प्रमुख नगरों को जोडते हुए अनेक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है, ताकि रेल यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर आने-जाने में आसानी हो सके। इसी कडी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा एवं इस जोन के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरने वाली, इस जोन से छूटने व इस जोन में आकर समाप्त होने वाली स्पेशल ट्रेनों से संबंधित विस्तृत जानकारी इस प्रकार है
Body:सिकंदराबाद-बरौनी-सिकंदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेनः- रेल प्रशासन द्वारा दुर्गापूजा, दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखते हुये सिकंदराबाद-बरौनी के मध्य यात्रियों की अतिरिक्त भींड़ एवं प्रतीक्षा सूची को कम करने व यात्रियों को और अधिक सुविधा उपलब्ध कराने के उद्वेश्य से सिकंदराबाद-बरौनी-सिकंदराबाद के मघ्य 06 फेरों के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 16 अक्टूबर, 2019 से 27 नवम्बर, 2019 तक चलाई जा रही है। यह स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद से 20 एवं 27 अक्टूबर, 2019, 03, 10, 17 एवं 24 नवम्बर, 2019 को प्रत्येक रविवार को 07009 नम्बर के साथ तथा बरौनी से 16, 23 एवं 30 अक्टूबर, 2019, 06, 13, 20 एवं 27 नवम्बर, 2019 के बीच प्रत्येक बुधवार को 07010 नम्बर के साथ चलेगी। इस गाडी में 2 एस एल आर, 06 सामान्य, 10 स्लीपर, 04 एसी-थ्री, 01 एसी टू कोच सहित कुल 23 कोच रहेगी।
Conclusion:शालीमार-जयपुर-शालीमार साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेनः- रेल प्रशासन द्वारा दुर्गापूजा एवं दीपावली के राष्ट्रीय त्यौहारो के दिनो में ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को कम करनें एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शालीमार एवं जयपुर के मध्य साप्ताहिक एसी पूजा स्पेशल ट्रेन 04 फेरों के लिए चलाने का निर्णय लिया गया है। जिससे कि आने वाली त्यौहारो के लिए इच्छुक यात्री अभी से अग्रिम आरक्षण करवा सकें। यह गाड़ी (प्रत्येक सोमवार) शालीमार से जयपुर के लिए 21 एवं 28 अक्टूबर, 2019 को 08061 नंबर के साथ तथा (प्रत्येक बुधवार) जयपुर से शालीमार के लिए 16, 23 एवं 30 अक्टूबर, 2019 को 08062 नंबर के साथ चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 04 एसी-।।, 05 एसी -।।।, 04स्लीपर, 02 जनरेटर सहित कुल 15 कोच रहेगी।
हटिया-कुर्ला-हटिया के बीच स्पेशल ट्रेनः- रेलवे प्रशासन के द्वारा हटिया एवं पुणे के मध्य 03 फेरों के लिए साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। जिससे कि आने वाली त्यौहारो के लिए इच्छुक यात्री अभी से अग्रिम आरक्षण करवा सकें। यह गाड़ी (प्रत्येक बुधवार) हटिया से कुर्ला के लिए 16, 23 एवं 30 अक्टूबर, 2019 को 08609 नंबर के साथ तथा (प्रत्येक शुक्रवार) कर्ला से हटिया के लिए 18, 25 अक्टूबर एवं 01 नवम्बर, 2019 को 08610 नंबर के साथ चलेगी। इस सुविधा स्पेशल ट्रेन में 02 पावरकार, 03 एस.एल.आर., 04 स्लीपर कोच,सहित कुल 15 कोच रहेगी।
दुर्ग एवं पटना के मध्य एक फेरे के लिए छठ पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा.- रेलवे द्वारा छठ पूजा के अवसर पर दुर्ग-पटना के मध्य गाड़ियों में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए एक छठ पूजा स्पेशल गाड़ी दुर्ग-पटना-दुर्ग के मध्य एक फेरे के लिये चलाई जायेगी। यह गाड़ी दुर्ग से 08793 नंम्बर के साथ तथा पटना से 08794 नम्बर के साथ चलेगी। 08793 दुर्ग-पटना छठ पूजा स्पेशल दुर्ग से दिनांक 31 अक्टूबर, (गुरूवार) तथा 08794 पटना-दुर्ग छठ पूजा स्पेशल पटना से 03 नवम्बर (रविवार) को छुटेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 2 एस.एल.आर/एसएलआरडी, 08 सामान्य, 05 स्लीपर, सहित कुल 18 कोच रहेगी।
सांतरागाछी एवं हापा के मध्य एक साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन की सुविधा- रेलवे प्रशासन द्वारा सांतरागाछी एवं हापा के मध्य एक साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन 06 फेरों के लिए चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी (प्रत्येक शुक्रवार) सांतरागाछी से हापा के लिए 12, 19, 26 अक्टूबर, 02, 09 एवं 16 नवम्बर, 2018 तक 02834 नम्बर के साथ चलेगी एवं इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी (प्रत्येक सोमवार) हापा से सांतरागाछी के लिए 15, 22, 29 अक्टूबर, 05, 12 एवं 19 नवम्बर, 2018 तक 02833 नम्बर के साथ चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में रेल नियमानुसार स्पेशल चार्ज लगेगा इस स्पेशल ट्रेन में एसी-।।। के 14 कोच एवं 02 पावरकार सहित कुल 16 कोच रहेगी।
हबीबगंज से पूरी के मध्य चल रही स्पेशल ट्रेन की सुविधा-रेलवे प्रशासन के द्वारा हबीबगंज एवं पूरी के मध्य चल रही साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है यह स्पेशल गाडी 25 सितम्बर, 2019 तक चल रही थी, जिसको बढाकर इस गाडी का परिचालन 30 अक्टूबर, 2019 तक विस्तार किया गया है। यह स्पेशल गाड़ी हबीबगंज से (प्रत्येक मंगलवार) को दिनांक 01 से 29 अक्टूबर , 2019 तक 01661 नंम्बर के साथ चलेगी। इसी प्रकार पूरी से (प्रत्येक बुधवार) को दिनांक 02 से 30 अक्टूबर, 2019 तक 01662 नम्बर के साथ चलेगी इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआर, 04 सामान्य, 10 शयनयान, सहित कुल 16 कोच रहेगी।
रायुपर-रायगढ-रायपुर के मध्य स्पेशल मेमू एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन -रेलवे प्रशासन द्वारा छठ पूजा एवं दीपावली पर्व के दौरान रायपुर एवं रायगढ के बीच यात्री गाडियों में होने वाली अतिरिक्त भीड को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा रायपुर-रायगढ-रायपुर के मध्य 26 फेरों के लिए दिनांक 06 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2019 तक मेमू एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाडी उपरोक्त अवधि में 08760/08761 नंबर के साथ रायपुर-रायगढ के मध्य प्रतिदिन चलेगी। इस गाडी में 08 कोचों की सुविधा उपलब्ष कराई गई है।
इस गाडी का वाणिज्यिक ठहराव तिल्दा, भाटापारा, बिल्हा, बिलासपुर, अकलतरा, जांजगीर-नैला, चांपा, बाराद्वार, सक्ती एवं खरसिया स्टेशनों में दिया गया है।
नोट विज़ुअल मोजो से भेज रहा हूँ
रितेश तम्बोली ईटीवी भारत रायपुर
Last Updated : Oct 26, 2019, 12:09 AM IST